नवजीवन बुलेटिन: कोरोना के मामले में छठे नंबर पर पहुंचा भारत और बातचीत से निकलेगा भारत-चीन सीमा विवाद का हल ?

भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच लद्दाख में जारी तनाव पर अहम बैठक चल रही है,भारतीय सेना के ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भारत की ओर से बैठक की अगुवाई कर रहे हैं और भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच गया है।

user

नवजीवन डेस्क

भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच लद्दाख में जारी तनाव पर अहम बैठक चल रही है। भारतीय सेना के ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भारत की ओर से बैठक की अगुवाई कर रहे हैं। चीनी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक से पहले भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्दर सिंह ने भारत के कमांडरों के साथ बात की और लद्दाख में हालात का जायजा लिया। बैठक की जगह टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां बैठक हो रही है वो जगह चीनी नियंत्रण में स्थित मोल्डो में स्थित है। भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निपटाने के लिए दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर पर यह बैठक बुलाई गई थी।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2.36 लाख हो गई है।इसके साथ ही भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में इटली को पछाड़कर विश्व रैंकिंग सूची में छठे नंबर पर पहुंच गया है।देश में पिछले 24 घंटे में 294 लोगों की मौत हुई है।इस तरह मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 6,642 हो गई है। देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं।

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के हेडक्वार्टर में कोरोना के पांच मामले सामने आने के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। इस बिल्डिंग को एक दिन पहले ही सेनेटाइज किया गया था। बता दें ईडी का हेडक्वार्टर खान मार्केट में स्थित है। बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटें में 1,330 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई है। डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर 4 मई से लेकर 2 जून तक 33 मरीजों की मौत की लेट रिपोर्टिंग हुई, जिसके चलते अब मरने वालों का आंकड़ा 650 से बढ़कर 708 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia