नवजीवन बुलेटिन: सूरत की एक बिल्डिंग में लगी आग पर दमकल की 60 गाड़ियों ने पाया काबू और अमेठी सड़क हादसे में 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत गई जबकि इस हादसे में एक शख्स घायल हो गया है और गुजरात के सूरत में एक सात मंजिला इमारत में आग लग गई जिसके बाद उसमें मौजूद कई दुकाने जल कर खाक हो गईं।

user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज सुबह बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ सोमवार देर रात अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा भरेथा के रहने वाले छह लोग बोलेरो से गौरीगंज थाना क्षेत्र के संभावा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर आए थे। देर शाम संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज का हाल-चाल लेने के बाद सभी लोग बोलेरो से वापस लाला का पुरवा के लिए निकले। इसी दौरान गौरीगंज- अमेठी मार्ग पर अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बारहमासी कस्बे के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 45 वर्षीय सुरेंद्र कश्यप, 42 वर्षीय श्रीचंद, 43 वर्षीय कल्पनाथ, 38 वर्षीय धीरज और 27 वर्षीय मनोज शामिल हैं।

सूरत के सरोली में बड़ा कपड़ा बाजार में रघुवीर कॉम्प्लेक्स नाम की एक 7 मंजिला इमारत में आज सुबह भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से कॉम्प्लेक्स में स्थित कई दुकाने जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना पाते ही दमकल की 60 गाड़ियां वहां पहुंची और काफी देर बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं। मादीपुर से जय प्रकाश पंवार, विकासपुरी से मुकेश शर्मा, बिजवासन से प्रवीण राणा, महरौली से मोहिंदर चौधरी और ओखला से पार्टी ने परवेज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए 54 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia