नवजीवन बुलेटिन: निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका खारिज, फांसी होना तय और शाहरुख खान की बहन का निधन

कोर्ट ने मुकेश की याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है। कोर्ट ने कहा कि दोषी ने राष्ट्रपति के सामने सभी दस्तावेज रखे थे, जिसे ध्यान में रखकर राष्ट्रपति ने अपना फैसला दिया था। जानिए इस घंटे की चार बड़ी खबरें

user

नवजीवन डेस्क

1. देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बद से बदतर हालत में पहुंचा दिया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “मोदी और उनके आर्थिक सलाहकारों की ड्रीम टीम ने सचमुच देश की अर्थव्यवस्था को बद से बदतर हालत में पहुंचा दिया है। पहले देश की जीडीपी 7.5 फीसदी पर थी और मुद्रास्फीति 3.5 पर थी। अब जीडीपी 3.5 फीसदी पर है और मुद्रास्फीति 7.5 फीसदी पर है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के पास कोई भी आईडिया नहीं है कि 2020 के बजट में क्या करें।”

2. निर्भया केस के दोषी मुकेश की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है। कोर्ट ने कहा कि दोषी ने राष्ट्रपति के सामने सभी दस्तावेज रखे थे, जिसे ध्यान में रखकर राष्ट्रपति ने अपना फैसला दिया था। बता दें कि इस केस के दूसरे दोषी विनय की दया याचिका राष्ट्रपति से खारिज हो चुकी है और अब उसने भी सुधारात्मक याचिका दाखिल की है।

3. शाहरुख खान के घर इस समय गम का माहौल छाया हुआ है। दरअसल शाहरुख की बहन नूरजहां का मंगलवार को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक नूरजहां लंबे अरसे से कैंसर से जूझ रहीं थीं। नूरजहां शाहरुख खान की चचेरी बहन थीं, जो पाकिस्तान के पेशावर में रहती थीं। साल 2018 में नूरजहां ने आम चुनावों में अपना नामंखन भी दाखिल कराया था। हालांकि बाद में उन्होंने यह नामांकन वापस ले लिया था।

4. पांच टी-20 मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ आज तीसरा मैच खेल रही है। आज के मैच में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो न्यूजीलैंड में वह पहली सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी। अबसे पहले ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दोनों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीता हासिल की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */