गोपनीयता नीति

हमारी वेबसाइट देखने के लिए धन्यवाद। ये गोपनीयता नीति www.navjivanindia.com पर लागू है जिसका प्रबंधन, विकास और संचालन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (स्वामित्व) करता है। ये गोपनीयता नीति हमारे साझीदारों, सहायकों, एजेंट अथवा किसी तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर लागू नहीं है, भले ही उनकी वेबसाइट हमारी साइट से सम्बद्ध हो। हमारा सुझाव है कि आप जिस किसी भी अन्य पक्ष के साथ संवाद अथवा कोई भी गतिविधि करें तो उनके गोपनीयता दस्तावेज की समीक्षा अवश्य कर लें। हमारी वेबसाइट पर आने के बाद आपकी निजी जानकारियां जमा करने, उसका प्रयोग और रक्षा करने में निम्निलिखित शर्ते और नियम लागू होंगे। ये गोपनीयता नीति हर उस उपयोगकर्ता पर लागू होगी जो हमारी वेबसाइट देखेगा। हमारी वेबसाइट देखने पर आप स्वत: ही हमारी निम्नलिखित शर्तों और नियमों के मानने के लिए सहमति देते हैं।

निजी जानकारी

किसी व्यक्ति अथवा उसकी पहचान से सम्बद्ध नाम, पता, फोन नंबर, ई-मेल पता और कोई अन्य अथवा ये सभी जानकारियां जोकि हमारी वेबसाइट पर आते समय उपयोगकर्ता से मांगी जा सकती हैं, निजी जानकारी के तहत आती हैं। इसके अलावा वेबसाइट कोई भी संवेदनशील डाटा या सूचना (इंफार्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट 2000 के तहत तय की गयी सभी जानकारियां और सूचनाएं) जमा कर सकती है। इनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • पासवर्ड
  • बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड या अन्य भुगतान तरीकों की जानकारी और सूचना
  • शारीरिक, दैहिक और मानसिक स्थिति संबंधी जानकारी
  • लैंगिक अनुस्थिति
  • मेडिकल रिकॉर्ड और इतिहास
  • बायोमेट्रिक जानकारी
  • सेवा देने के लिए ऊपर बताई गयी कोई भी सूचना
  • उपरोक्त संबंध में प्राप्त कोई भी सूचना जोकि सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है अथवा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 या किसी अन्य नियम अथवा कानून के तहत हासिल की गयी जानकारी या सूचना गोपनीयता नीति के अंतर्गत संवेदनशील व्यक्तिगत सूचना नहीं मानी जाएगी।

जब भी आप हमारी वेबसाइट देखेंगे तो वेबसाइट उस डोमेन और होस्ट की जानकारी हासिल कर सकती है जिससे आपने इंटरनेट इस्तेमाल किया है। साथ ही कम्प्यूटर का इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस या उस इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस और किसी अनजान साइट का स्टेटिस्टिकल डाटा भी हासिल कर सकती है। साइट पर कुकीज और ट्रैकिंग टेक्नालॉजी का इस्तेमाल होता है जो कि निर्भर करता है कि किस फीचर को इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन यदि आपने पहले ही अपनी पहचान से संबंधित जानकारियां दे दी हैं तो कुकीज सिर्फ इन्हीं सूचनाओं तक ही सीमित रहेंगी। एकत्रित कुकीज और ट्रैकिंग सूचनाओं को तीसरे पक्ष के साथ साझा किया जा सकता है।

हम अपने उपयोगकर्ताओं को गोपनीयता नीति पढ़ने और उसकी समीक्षा करने की सलाह देते हैं ताकि आप इसे समझ सकें। लेकिन साथ ही आपको ये भी बताना चाहते हैं कि हम अपने उपयोगकर्ताओं की निजी जानाकारियां या सूचनाएं किसी तीसरे पक्ष को न तो बेचते हैं और न ही इसके इस्तेमाल का अधिकार देते हैं। कृप्या इस बात का ध्यान रखे कि हम अपनी गोपनीयता नीति की समय-समय पर समीक्षा कर उसमें आवश्यक बदलाव करते हैं। इसलिए हमारी सलाह कि आप इस पेज को बुकमार्क कर लें और इसे समय-समय पर पढ़ते रहें ताकि आपको नवीनतम गोपनीयता नीति की जानकारी हो सके। बाद में होने वाले बदलावों के बावजूद भी हम उसी गोपनीयता नीति को अपनाएंगे जो आपने अपनी निजी जानकारियां देने के समय देखी थीं।

आपसे प्राप्त सूचना का इस्तेमाल

जब आप हमारी वेबसाइट पर आएंगे तो आपको किसी भी प्रकार की निजी जानकारी या सूचना देने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप हमारे ई-मेल न्यूजलेटर या अन्य सेवाएं प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपनी सूचनाएं देना होंगी।

पंजीकरण

अगर आप हमारी वेबसाइट का सदस्य बनना चाहते हैं तो आपको अपना नाम, पता, टेलीफोन नंबर और ई-मेल पता देना पड़ सकता है। अगर आप सदस्य बनना स्वीकार करते हैं तो उपर्युक्त सूचनाओं के अलावा आपको एक यूनीक लॉग-इन नाम, पासवर्ड और पासवर्ड प्रमाणीकरण और पासवर्ड संकेत देना होगा जिससे आपको अपना पासवर्ड याद रखने में मदद मिलेगी। पंजीकरण के समय दी गयी ये सूचनाएं निम्नलिखित और अन्य कारणों से ली जाती हैं, जो इससे अधिक भी हो सकते हैं:

निजी पहचान

आपकी रूचि और आवश्यकताओं के मुताबिक वेबसाइट की सामग्री आपके लिए उपलब्ध कराना

वेबसाइट में सुधार एंव संशोधन करना। इसके अलावा आपको नई सदस्यता पंजीकरण की पुष्टि करने के लिए हमें आपका ई-मेल पता चाहिए होता है। वेबसाइट के सदस्य होने के नाते आपको आपके क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों की जानकारी, साइट की नई सेवाओं और कुछ रूचिकर विषयों अथवा सामग्री की जानकारी यदा-कदा मिलती रहेगी। फिर भी यदि आप किसी भी समय इस प्रकार के ई-मेल प्राप्त करने में रुचि नहीं लेते हैं तो आप नीचे दी गयी Opt-Out नीति को देख सकते हैं।

ऑन-लाइन सर्वे

हमारी वेबसाइट उपयोगकर्ताओं की राय और टिप्पणियों को महत्व देती है, इस संबंध में हम समय-समय पर ऑन-लाइन सर्वे कर सकते हैं। इन सर्वे में शामिल होना न होना पूर्णत: आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। आमतौर पर इन सर्वे से हासिल सूचनाओं को हम साइट और इसकी सेवाओं को बेहतर करने, हमारी सामग्री को आकर्षित बनाने और उपयोगकर्ताओं के प्रोत्साहन के लिए इस्तेमाल करते हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वालों की पहचान गुप्त रहती है, जबतक कि सर्वे में इस बारे में बताया न जाए।

ऑटेमेटिक लॉगिंग सेशन डाटा

हम आपके कम्प्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन की साधारण जानकारी, जिसे आमतौर पर सेशन डाटा कहते हैं, को स्वत: ही लॉग कर सकते हैं, लेकिन ये जानकारी अज्ञात होती है और किसी भी निजि जानकारी से संबद्ध नहीं होती है। सेशन डाटा में आमतौर पर आईपी एड्रेस, ऑपरेटिंग सिस्टम, इस्तेमाल किए गए ब्राउजर सॉफ्टवेयर और वेबसाइट पर रहने के दौरान उपयोगकर्ता द्वारा की गयी गतिविधियां शामिल हैं। आईपी एड्रेस एक नंबर होता है जिसके द्वारा कम्प्यूटर को वेब सर्वर यानी इंटरनेट से जोड़ा जाता है। लॉग डाटा से हमें उपयोगकर्ता की रूचि के बारे में पता चलता है। साथ ही ये भी पता चलता है कि कितने उपयोगकर्ता कितने समय तक वेबसाइट के पेज को देख रहे हैं। इससे हमें सर्वर में आने वाली दिक्कतों का भी पता चलता है और उन्हें सुधारने में मदद मिलती है। हालांकि इस तरह की जानकारी से किसी उपयोगकर्ता के बारे में कोई निजी जानकारी नहीं मिलती है लेकिन इससे उपयोगकर्ता के इंटरनेट सर्विस देने वाले और उसकी भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल हो सकती है।

कुकीज

कुकीज सूचनाओं के वे छोटे अंश होते हैं जिन्हें आपका ब्राउजर कम्प्यूटर की हार्ड ड्राइव में भंडार करते रहते हैं। कुकीज को सिर्फ उस सर्वर द्वारा ही पढ़ा जा सकता है जिसने इन कुकीज को स्थापित किया है। ये कुकीज न तो आपके कम्प्यूटर पर कोई प्रोग्राम चला सकती हैं, न कोई वाइरस भेज सकती हैं और न ही आपकी निजी जानकारी हासिल कर सकती हैं। वेबसाइट पर कुकीज का इस्तेमाल आम बात है बिल्कुल उसी तरह जैसे किसी भी प्रतिष्ठित ऑनलाइन पोर्टल पर होता है। हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि कुकीज किसी भी पहचान योग्य निजी जानकारियों (जैसे नाम, पता आदि) को एकत्रित नहीं करती है और ऐसी जानकारियां किसी तीसरे पक्ष को नहीं भेज सकती है। कुकीज हमें आपकी सेवा बेहतर और प्रभावशाली तरीके से करने में मदद करती है जिससे हम वेबसाइट की जानकारी को आपकी रूचि के मुताबिक बना सकें। कुकीज से आपको वेबसाइट में अपना लॉगइन नाम लिखे बगैर ही वेबसाइट देखने में मदद मिलती है। हमारे विज्ञापन सर्वर द्वारा भी कुकीज स्थापित की जा सकती हैं और इनका इस्तेमाल सिर्फ विज्ञापन के प्रभाव के मापने के लिए किया जाता है और इसमें किसी भी उपयोगकर्ता की जानकारी को तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाता है। इसी प्रकार तीसरे पक्ष की विज्ञापन कंपनियों और विज्ञापन दाताओँ द्वारा भी कुकीज स्थापित की जा सकती हैं। ये कुकीज भी आपकी रुचियों के मुताबिक सामग्री उपलब्ध कराने में मदद करती हैं। ऐसी कुकीज को विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन का प्रभाव मापने के लिए कर सकते हैं, लेकिन ये सारी जानकारियां और सूचना गुप्त रहती हैं। ज्यादातर ब्राउजर स्वत: ही कुकीज को स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन आपके पास ये विकल्प होता है कि आप वेब ब्राउजर के विकल्पों या किसी विशेष सॉफ्टवेयर द्वारा इन कुकीज को नियंत्रित कर सकते हैं। ये वेबसाइट आपके उस अधिकार का समर्थन करती है जिसमें आप किसी भी अवांछित इंटरनेट गतिविधि विशेषकर किसी भी अनैतिक वेबसाइट को अपने ब्राउजर पर आने से रोक सकते हैं। लेकिन कुकीज को रोकने से साइट के कुछ फीचर अक्षम बना देते हैं और इससे कुछ उपलब्ध सेवाओं का इस्तेमाल करना असंभव हो सकता है। ध्यान रहे कि कुकीज को कुछ विशेष वेबसाइट पर ब्लॉक करना संभव है जबकि कुछ विश्वसनीय वेबसाइट पर आप कुकीज गतिविधियों को अनुमति दे सकते हैं।

अन्य

समय-समय पर हम अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाओं को बढ़ा सकते हैं। इन सेवाओं का उपयोग करने पर हम आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारियों को इस्तेमाल करेंगे। मिसाल के तौर पर अगर आप हमें किसी सवाल के लिए ईमेल करते हैं, तो हम इस ईमेल पते, नाम, सवाल की प्रकृति आदि को आपके सवाल का उत्तर देने में इस्तेमाल करेंगे। इन जानकारियों और सूचनाओं को हम साइट के बेहतर बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम किसके साथ साझा कर सकते हैं आपकी जानकारी?

साइट को प्रभावी और संसाधनपूर्ण बनाने के लिए साइट आपकी जानकारी को विक्रेताओं, सलाहकारों और अन्य सेवा प्रदाताओं या ऐसे स्वयंसेवकों के साथ साझा कर सकती है जो हमारे साथ काम कर रहे हैं जिन्हें अपना काम करने के लिए इस तरह की जानकारी की जरूरत है; हम इस जानकारी को किसी भी समय किसी भी संवैधानिक संस्था को दे सकते हैं, जब हमें विश्वास हो कि हमें कानून, अदालती आदेश, सरकार या अन्य कानूनी एजेंसी द्वारा अनुरोध किया गया है और ऐसा करना आवश्यक है, या जब हमें विश्वास हो कि हमें साइट के अधिकारों और संपत्तियों, सभी अथवा किसी भी सहयोगी, सहकर्मी, कर्मचारी, एजेंट या पदाधिकारियों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए ऐसा करना जरूरी है, अथवा किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए जरूरी है जो जानबूझकर या वैसे ही हमारे अधिकारों पर आघात कर सकता है या नुकसान पहुंचा सकता है, इस नीति को लागू करने में दखल दे सकता है या उपयोग की शर्तों अथवा अनुबंध में हस्तक्षेप कर सकता है।

अगर आप हमारी वेबसाइट और अपडेट नहीं चाहते तो यह करें:

आपको हम जब भी टेक्स्ट मैसेज, ई-मेल अपडेट और न्यूजलेटर भेजें, तो उसमें ही “Opt Out” का तरीका भी बताया जाएगा। आप इसमें दिए गए निर्देशों को अपनाकर इन अपडेट को बंद कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपके “Opt Out” के बाद भी हम आपको दूसरे प्रकार के ईमेल, जो कि हमारी वेबसाइट को उपयोग करने से संबंधित होंगे और इसमें आपके द्वारा दी गयी जानकारी को इस गोपनीयता नीति के तहत इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके अकाउंट में किए गए बदलाव से इस गोपनीयता नीति के अंतर्गत दूसरो को उपलब्ध करायी गयी सूचनाओ पर फर्क नहीं पड़ता है।

कैसे सुरक्षित रखते हैं हम आपकी निजी जानकारी?

आपकी निजी जानकारी नष्ट होने, दुरुपयोग होने, अनाधिकृत उपयोग होने, सार्वजनिक होने या इसमें बदलाव होने से बचाने के लिए हम पर्याप्त व्यवस्था करते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि हमारे प्रयासों को बावजूद, सुरक्षा का कोई भी तरीका इतना मजबूत नहीं है जो इस बात की गारंटी दे सके कि इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता या इसका दुरुपयोग नहीं कर सकता। निजी जानकारी की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए आप अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखें और किसी के साथ साझा न करें। अगर कोई व्यक्ति आपके पासवर्ड से हमारी वेबसाइट इस्तेमाल करता है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके पासवर्ड का दुरुपयोग हो रहा है तो तुरंत हमें सूचित करें।

Please send a data deletion request to support@quintype.com or contact@navjivanindia.com to initiate the deletion process

क्या ये नीति तीसरे पक्ष की साइट के लिंक पर लागू होती है?

हमारी वेबसाइट पर किसी अन्य वेबसाइट के लिंक हो सकते हैं। अगर आप लिंक किए गए पेज पर अपी को भी निजी जानकारी साझा करते हैं तो वह जानकारी सीधे तीसरे पक्ष के पास जाती है और इस विषय में उसी तीसरे पक्ष की गोपनीयता नीति के नियम लागू होंगे। ये गोपनीयता नीति तीसरे पक्ष के लिंक पर लागू नहीं होती है और हम ऐसी किसी भी साइट की सामग्री या गोपनीयता और सुरक्षा मानकों और नीतियों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं जो हमारी वेबसाइट से लिंक है। हमारी सलाह है कि ऐसी वेबसाइट को अपनी निजी जानकारी देने से पहले आप उस वेबसाइट की गोपनीयता और सुरक्षा नीतियों को जान लें। ये गोपनीयता नीति आज की तारीख में प्रभावी है। इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव जोकि निजी जानकारियों के इस्तेमाल से संबंधित होंगे उन्हें भविष्य में गोपनीयता नीति में शामिल किया जाएगा। आप हमारी गोपनीयता नीति या तरीके के बारे में हमें ईमेल द्वारा contact@navjivanindia.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। विषय पंक्ति में आप गोपनीयता नीति लिखें, हम अवश्य आपके मेल का जवाब देंगे।

ये सङी नियम और शर्ते देश के कानून, विशेषकर आईटी एक्ट 2000 और उसके बाद इसमें समय समय पर बनाए गए नियमों के तहत हैं। इस नीति का कोई भी अंश जो एक्ट के अनुरूप नहीं है, उसे अमान्य माना जाएगा और उसे नीति से अलग कर दिया जाएगा। साथ ही इस एक्ट के सभी आवश्यक शर्तें और नियम और कोई भी अन्य नियम इस गोपनीयता नीति में शामिल किया गया है और उसी के तहत आप इस वेबसाइट को इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में किसी भी विवाद के लिए न्यायिक क्षेत्र नई दिल्ली की अदालत होगी।

हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद