नवजीवन बुलेटिन: किसान बिल को लेकर प्रियंका ने PM से पूछे कई सवाल और रिया चक्रवर्ती की कस्टडी बढ़ी

कृषि बिल को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से पूछा कि अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य MSP का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? और रिया चक्रवर्ती की हिरासत को कोर्ट ने 6 अक्‍टूबर तक बढ़ा दिया है।

user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार द्वारा लागए गए कृषि बिलों का किसान जमकर विरोध कर रहे हैं। ना सिर्फ किसान बल्कि विपक्ष ने भी इस बिल को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर इस बिल को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा है कि "अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य MSP का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? कांग्रेस महासचिव का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा। इससे पहले प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा था कि 'खेती-किसानी में कांग्रेस सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य व मंडियों के सरंक्षण का प्रावधान किया जिससे कि किसानों का पूँजीपतियों के हाथों शोषण न हो।' कांग्रेस महासचिव ने पूछा, 'अगर MSP के किसान हितैषी प्रावधानों में कोई परिवर्तन नहीं है तो भाजपा सरकार MSP के सरंक्षण को बिल में डालने से डर क्यों रही है?'

देश में बढ़ती बेरोजगारी, कृषि बिल समेत कई मुद्दों को लेकर दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। भारी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायसिना रोड़ पर ये प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने किसान का पुतला भी बनाया और मोदी सरकार की नीतियो को लेकर भी हमला बोला है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीजेपी की सरकार में लोगों का खतरे में है। हर किसी को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। वहीं कृषि बिल को लेकर कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। किसानों से लेकर विपक्षियों तक की आपत्ति को नहीं सुना गया। जिस बिल को सुधार बिल कहा जा रहा है वह किसानों को पूंजीपतियों के समक्ष गिरवी रखवाने का काम करेगा। केंद्र की मोदी सरकार युवा, छात्र, बेरोजगारों के बाद अन्नदाताओं के मुद्दें पर भी पूरी तरह फेल नजर आई है।

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्‍स मामले में गिरफ्तार की गईं एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती की हिरासत को कोर्ट ने 6 अक्‍टूबर तक बढ़ा दिया है। अब 6 अक्‍टूबर तक उन्‍हें जेल में ही रहना होगा। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद जांच एजेंसी नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने ड्रग्‍स मामले में गिरफ्तार किया था। उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और कुछ ड्रग्‍स तस्‍करों को भी गिरफ्तार किया गया था. रिया चक्रवर्ती और शोविक की न्‍यायिक हिरासत आज खत्‍म हो रही थी। वहीं रिया चक्रवर्ती और शोविक‍क चक्रवर्ती ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दी है। रिया और शोविक की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 23 सितंबर को सुनवाई होगी। यह जानकारी उनके वकील सतीश मानशिंदे ने दी है। आपको बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस मामले में अभी तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, निजी स्टाफ दीपेश सावंत सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia