वीडियो: अजय कुमार लल्‍लू के संघर्ष की कहानी, प्रियंका की जुबानी- 90 रुपये थी रोज की कमाई, नमक बेचकर भरा पेट

बसों के कागजों में फर्जीवाड़ा करने के झूठे आरोप के चलते जेल में बंद यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के बारे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ बातें साझा की हैं। प्रियंका ने कहा कि सेवाभाव और उत्साह से भरे इस युवा को एक दिन मुख्यधारा की राजनीति में आना ही था।

user

नवजीवन डेस्क

बसों के कागजों में फर्जीवाड़ा करने के झूठे आरोप के चलते जेल में बंद यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के बारे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ बातें साझा की हैं। प्रियंका ने बताया कि यूपी के कुशीनगर में जन्में अजय लल्लू तब कक्षा 6 के छात्र थे जब उन्होंने सड़क पर ठेला लगाया। बुआई के मौसम में खाद बेची, दीपावली में पटाखे और बाकी के दिनों में नमक। उन्होंने बताया कि कॉलेज के वक्त लल्लू छात्र राजनीति से जुड़ गए और देखते ही देखते वे छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुने गए। सेवाभाव और उत्साह से भरे इस युवा को एक दिन मुख्यधारा की राजनीति में आना ही था। मगर निर्दलीय प्रत्यशी के रूप में अपना पहला चुनाव हारने के बाद आर्थिक मुश्किलों से जूझते हुए लल्लू के सामने दिल्ली जाकर कमाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia