नवजीवन बुलेटिन: राहुल ने कार्यकर्ताओं से किया बाढ़ पीड़ितों की मदद का आह्वान और कोरोना के आंकड़ों ने फिर चौंकाया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं और देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हो चुकी है।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने ट्वीट किया, पूरा देश असम के साथ है। असम के लोग अपने साहसी स्वभाव से इस मुसीबत का डटकर सामना कर रहे हैं और इस आपदा से उबर जाएंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि हर संभव मदद का हाथ बढ़ाएं। असम में अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के 28 जिलों में करीब 36 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि इस साल राज्य में बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 102 हो गई है। 76 लोगों की मौत बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में हुई है जबकि 26 की मौत भूस्खलन में हुई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हो चुकी है। यह लगातार दूसरा दिन है जब देश में पिछले 24 घंटे में 34,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 एक्टिव केस हैं और 6,53,751 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक कोरोना वायरस से 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 17 जुलाई तक 1,34,33,742 सैम्पल की जांच की गई है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 3,61,024 सैम्पल्स की जांच की गई।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगभग 3 महीने के लॉकडाउन, यूपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। यूपी के 3 जिलों में 200%, 3 में 400% और 1 जिले में 1000% से ऊपर की उछाल आई है। प्रियंका ने आगे कहा कि खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई। हमें इसी बात का डर था इसलिए शुरू में ही हमने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम टेस्टिंग की बात उठाई थी। आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह ह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

बिहार में रेल हादसा हुआ है। खबर के अनुसार पटना से रांची के लिए जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस के सामने एक कार आ गई। ट्रेन और कार के बीच हुई इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। रेल यातायात बाधित हो गई है। रेलवे के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia