नवजीवन बुलेटिन: PMO के रीवा सोलर प्रोजेक्ट पर ट्वीट से राहुल ने PM को घेरा और भारत में कोरोना का कोहराम!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर रीवा के पावर प्रोजेक्ट के दावे को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा असत्याग्रही और देश में पहली बार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 27 हजार 114 मामले सामने आए हैं।

user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में बने एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित किया। इस बाबत पीएम मोदी के दफ्तर पीएमओ से किए गए ट्वीट पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने एक शब्द के ट्वीट से पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है और लिखा है असत्याग्रही। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित एशिया की सबसे बड़ी सौर उर्जा परियोजना को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना में 250 मेगावॉट क्षमता की तीन इकाइयां हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामले कम होने बजाए तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में पहली बार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 27 हजार 114 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 8 लाख 20 हजार 916 हो गई है जबकि इनमें से 22 हजार 123 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 519 मरीजों की मौत हुई जबकि 19,870 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। एक दिन में 6,725 एक्टिव मरीज बढ़े हैं। देश में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 83 हजार 407 है और 5 लाख 15 हजार 385 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। भारत में अब तक कोरोना से 22,123 मौतें हुई हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 10 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,13,07,002 सैंपल्स का टेस्ट किया गया इनमें से 2,82,511 सैंपल्स का कल टेस्ट किया गया था।

अरुणाचल प्रदेश में बड़े हमले को अंजाम देने के फिराक में घुसे छह उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। मारे गए उग्रवादियों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। असम राइफल्स द्वारा चलाए गए इस अभियान में एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। असम राइफल्स और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने साथ मिलकर सुबह के समय लोंगडिंग जिले के एनगिनू गांव में खोज अभियान किया। इसी दौरान टीम और एनएससीएन-आईएम उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में छह उग्रवादी मार गिराए गए, जबकि इस मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ। यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। मुठभेड़ स्थल से छह हथियारों के साथ अन्य युद्धक जैसी सामग्री बरामद हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia