नवजीवन बुलेटिन:विकास दुबे का पता बताने वाले को मिलेंगे 2.5 लाख और दिल्ली में 1 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे पर इनाम की रकम एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख कर दी गई है और केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना ने 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि लगभग 72,000 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

user

नवजीवन डेस्क

कानपुर में 8 पुलिसकर्मयों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की सूचना देने वाले को अब ढाई लाख का इनाम दिया जाएगा। पहले यह राशि 1 लाख रुपए घोषित की गई थी। डीजीपी एच सी अवस्थी ने कानपुर कांड के मुख्य आरोपी पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया है। आईजी रेंज कानपुर ने डीजीपी ऑफिस में इनाम की राशि बढ़ाने के लिए फाइल भेजी थी, जिसे मंजूरी दी गई। घटना के तीन दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारोपी विकास दुबे का अब तक उसका सुराग नहीं लग पाई है। पुलिस खूंखार अपराधी की तलाश में उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों पर खोजबीन कर रही है। पुलिस कर संभावना को टटोल कर देख रही है ताकि विकास के बारे में कोई सुराग मिल सके।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के मामलों ने दिल्ली में 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि लगभग 72,000 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले हफ्ते कोरोना की स्थिति में और अधिक सुधार हुआ है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आ कर प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की। केजरीवाल ने कहा कि हमने देश का पहला कोरोना प्लाज्मा बैंक भी शुरू किया है। जांच से पता चला है कि प्लाज्मा थेरेपी कई मरीजों को ठीक करने में मदद कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना का कोई इलाज नहीं है। दिल्ली में प्लाज्मा के जो ट्रायल किए गए दिल्ली में उसके जो नतीजे आए वो दिखाते हैं कि प्लाज्मा से लोगों को कोरोना में मदद मिलती है। इससे मरीजों की स्थिति में सुधार आता है।

भारत ने कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में सोमवार को एक नया आंकड़ा छू लिया है। ICMR के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस के एक करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। ऐसा करने वाला भारत दुनिया में पांचवां देश बन गया है। ICMR के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब हर रोज करीब ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं। हालांकि, रविवार को छुट्टी के कारण ये आंकड़ा कुछ हदतक कम रहा, लेकिन सोमवार सुबह 11 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1 करोड़ कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि भारत में 30 जनवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था, उसके बाद मार्च तक देश में सिर्फ एक ही लैब पुणे में थी। लेकिन आज देश में करीब 1100 ऐसी लैब हैं, जहां पर कोरोना वायरस का सैंपल दिया जा सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */