वीडियो: SPG एक्ट संशोधन पर लोकसभा में चर्चा, कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा, गांधी परिवार से क्यों हटाई सुरक्षा

मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार यह बताए कि जून 2019 से नवंबर 2019 के बीच ऐसा क्या बदलाव आया है कि जिसकी वजह से एसपीजी सुरक्षा सरकार ने छीन ली। उन्होंने कहा कि जिस तरह का हवाला फिलहाल सरकार ने दिया है। ठीक वैसा हवाला पूर्व पीएम राजीव गांधी को भी दिया गया था।

user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में एसपीजी एक्ट संशोधन पर चर्चा के दौरान गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने का मुद्दा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सदन में उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार यह बताए कि ऐसी क्या वजह है जिसकी वजह से गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा वापस ले ली गई। मनीष तिवारी ने कहा कि जून 2019 से नवंबर 2019 के बीच लगातार यह कहा गया कि जिन लोगों को एसपीजी सुरक्षा मिली है, उनके लिए खतरा बढ़ा है।

तिवारी ने कहा कि सरकार यह बताए कि जून 2019 से नवंबर 2019 के बीच ऐसा क्या बदलाव आया है कि जिसकी वजह से एसपीजी सुरक्षा सरकार ने छीन ली। उन्होंने कहा कि जिस तरह का हवाला फिलहाल सरकार ने दिया है। ठीक उसी तरह का हवाला पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को भी दिया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia