वीडियो: किस दिशा में अग्रसर है नागरिकता संशोधन कानून पर देश

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इस कानून को लेकर जहां सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आ रहा है वहीं इन विरोध प्रदर्शनों को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिशें हो रही हैं।

user

नवजीवन डेस्क

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। कई जगहों पर इस विरोध की परिणति हिंसा के रूप में भी हुई है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं और एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान गई है। इस कानून को लेकर जहां सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आ रहा है वहीं इन विरोध प्रदर्शनों को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिशें हो रही हैं। पिछले सप्ताह दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी से शुरु हुआ विरोध अब पूरे देश में फैल चुका है। आखिर यह विरोध कब तक चलेगा? क्या सरकार इस बारे में कोई कदम उठाएगी? इन्हीं सब मुद्दों पर नवजीवन इंडिया के डिजिटल एडिटर तसलीम खान ने नेशनल हेरल्ड के राजनीतिक संपादक सैयद खुर्रम रज़ा के साथ हालात का विश्लेषण किया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia