10 साल की रेप पीड़ित ने दिया बच्चे को जन्म 

चंडीगढ़ में रेप पीड़ित दस साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात कराने की उसकी अर्जी को खारिज कर दिया था।

फोटो: Twitter
फोटो: Twitter
user

पीटीआई

चंडीगढ़ में रेप पीड़ित दस साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात कराने की उसकी अर्जी को खारिज कर दिया था। कोर्ट का कहना था कि ऐसा करने से बच्ची की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। पीड़ित बच्ची ने एक सरकारी अस्पताल में सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया और उसकी हालत अभी स्थिर है।

बच्ची की देख-रेख के लिए गठित समिति के अध्यक्ष डॉक्टर दर्शी ने पीटीआई को बताया कि बच्चे का वजन थोड़ा कम था, लेकिन उम्मीद है कि बच्चा जल्द ठीक हो जाएगा।

डॉक्टर दर्शी का यह भी कहना था कि बच्ची की डिलिवरी एक बहुत मुश्किल काम था। बच्ची का इलाज कर रही टीम में तीन स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एक एनेस्थेटिस्ट और एक बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।

बच्ची का उसके परिवार के ही एक सदस्य ने कई महीनों तक रेप किया था। यह मामला तब सामने आया जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ और उसकी मां उसे डॉक्टर के पास लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची सात महीने की गर्भवती है।

28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए आदेश दिया कि गर्भपात कराने की इजाजत देना लड़की के हित में नहीं है।

कोर्ट के आदेश पर गर्भवती बच्ची की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

इस मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सॉलिसिटर जनरल रणजीत कुमार से कहा था कि गर्भपात की संभावनाओं पर जल्द निर्णय लेने के लिए हर राज्य में एक स्थायी मेडिकल बोर्ड स्थापित करने पर विचार करें। हाल के दिनों में इस तरह के कई मामले सुप्रीम कोर्ट में लगातार पहुंच रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Aug 2017, 6:56 PM
/* */