शर्मिला टैगोर ने भोपाल की पुश्तैनी संपति पर जताया अपना दावा

शर्मिला टैगोर पटौदी के नवाब और पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय मंसूर अली खान की पत्नी हैं। वे भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान के नाती थे और इस नाते वे इस संपति के वारिस भी थे।

अपने बेटे सैफ अली खान और बहु करीना कपूर के साथ शर्मिला टैगार/ फोटो: Getty Images
अपने बेटे सैफ अली खान और बहु करीना कपूर के साथ शर्मिला टैगार/ फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टेगौर ने भोपाल के कोह-ए-फिजा इलाके में अपने पुश्‍तैनी घर पर हुए कब्‍जे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शर्मिला टैगोर पटौदी के नवाब और पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय मंसूर अली खान की पत्नी हैं। वे भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान के नाती थे और इस नाते वे इस संपति के वारिस भी थे। शर्मिला टैगोर की शिकायत पर जिला प्रशासन ने करोड़ों की इस संपत्ति पर रह रहे लोगों को नोटिस जारी किया है।

हालांकि प्रशासन को अभी तक नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला है। शर्मिला ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि आरोपी उनकी संपत्ति में जबरन घुस आए हैं और उन्होंने उस घर से कई बेशकीमती सामान भी चुरा लिए हैं। इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

कोह-ए-फिजा इलाके में मौजूद दार-उस-सलाम भोपाल प्रिंसली स्टेट के जस्टिस सलामुद्दीन खान की सरकारी रिहायश थी। अब यह संपत्ति उनकी पोती माहिरा सलामुद्दीन के पति आजम खान के कब्जे में है। आजम खान ने पीटीआई को बताया कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है और वे इस मसले पर ज्‍यादा बात नहीं कर सकते।

दार-उस-सलाम हाउस राजस्व रिकॉर्ड में भोपाल के नवाब की छोटी बेटी साजिदा सुल्तान बेगम के नाम दर्ज है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Aug 2017, 7:49 PM