50 रुपए का नया नोट : देखें, इसमें क्या है खास

पांच सौ रुपए के नोट के नए डिजायन और दो हजार रुपए के नए नोट के बाद अब रिजर्व बैंक 50 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। लेकिन 50 रुपए के पुराने नोट बंद नहीं होंगे और चलन में रहेंगे।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी किया नए नोट का डिजायन / फोटो : आरबीआई
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी किया नए नोट का डिजायन / फोटो : आरबीआई
user

नवजीवन डेस्क

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को नए नोट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

आइए आपको बताते हैं ये नया नोट कैसा दिखता है और इसमें खास बात क्या है:

  • इस नोट का रंग आसमानी है और ये महात्मा गांधी सीरीज का है। इस नोट पर रिजर्व के मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। नोट का आकार 66 मिमी और 135 मिमी का है
  • नोट के फ्रंट में हिंदी और अंग्रेजी में 50 रुपए लिखा है, ठीक बीच में महात्मा गांधी की फोटो है, और सूक्ष्म अक्षरों में आरबीआई, इंडिया और 50 रुपए लिखा है
  • नोट के सिक्यूरिटी थ्रेड में आरबीआई और भारत है। दायीं तरफ अशोक का निशान है। इसी तरफ बैंक की गारंटी, आईबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर और धारक से किया जाने वाला वादा है
  • बायीं तरफ के पैनल पर छोटे से बड़े होते हुए नंबर और दाहिनी तरफ भी छोटे से बड़े होते हुए नंबर हैं। इसके अलावा महात्मा गांधी का फोटो और वाटरमार्क्स हैं।


रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी किया नए नोट का डिजायन / फोटो : आरबीआई
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी किया नए नोट का डिजायन / फोटो : आरबीआई

नोट के पीछे बायीं तरफ नोट छपने का वर्ष लिखा है और नारे के साथ स्वच्छ भारत का लोगो है। भाषा वाला पैनल भी इसी तरफ है और हम्पी के रथ की फोटो है। इस तरफ हिंदी में 50 लिखा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Aug 2017, 11:59 PM