अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: लॉकडाउन के दौरान 72 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने किराने के सामान के लिए किया अधिक भुगतान

राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान काफी उपभोक्ताओं को कई आवश्यक सामान और किराने के उत्पादों के लिए अधिक भुगतान करना पड़ा, क्योंकि व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं ने छूट कम कर दी और साथ ही वस्तुएं उनके निर्धारित मूल्य (एमआरपी) से अधिक दाम पर बेची गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान 72 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने किराने के सामान के लिए अधिक भुगतान किया

राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान काफी उपभोक्ताओं को कई आवश्यक सामान और किराने के उत्पादों के लिए अधिक भुगतान करना पड़ा, क्योंकि व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं ने छूट कम कर दी और साथ ही वस्तुएं उनके निर्धारित मूल्य (एमआरपी) से अधिक दाम पर बेची गई। यह बात लोकलसर्कल्स द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आई है। यह सर्वेक्षण राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान और बाद में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी गई जरूरी वस्तुओं को लेकर उनके अनुभवों को बयां करता है। सर्वेक्षण में भारत के 210 जिलों से 16,500 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए।

कई उपभोक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रव्यापी बंद 1.0 से 4.0 के दौरान, उन्होंने बंद से पहले की तुलना में कई आवश्यक और किराने के उत्पादों के लिए अधिक भुगतान किया। इसका कारण निर्माता द्वारा कीमतों में वृद्धि करना नहीं रहा, बल्कि व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं ने छूट कम कर दी और कुछ उपभोक्ताओं को एमआरपी से अधिक दाम पर भी सामान बेचा गया।

सर्वेक्षण में यह सामने आया कि 72 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने राष्ट्रव्यापी बंद 1.0 से लेकर 4.0 के दौरान पैकेज्ड फूड और किराने के सामान के लिए अधिक भुगतान किया। वस्तुओं पर मिली कम छूट और एमआरपी से अधिक दाम वसूलना इसके प्रमुख कारण रहे।

अंतिम वक्त में फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 284 और निफ्टी 82 अंक चढ़कर बंद

यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का 30 शेयरो ंवाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284 अंकों की बढ़त के बाद 34,109.54 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर 34,488.69 को भी छुआ, लेकिन दोपहार बाद यह फिसल गया। यही हाल निफ्टी का भी रहा। आज 10,176.20 का स्तर देखने वाला निफ्टी महज 82.45 अंक चढ़कर 10,061.55 के स्तर पर बंद हुआ।


रेलवे ने यात्रियों को लौटाए 1885 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस महामारी के दौरान कैंसिल किए गए टिकटों के एवज में उत्तर रेलवे ने यात्रियों को 1885 करोड़ रुपये लौटा दिया है। इन ट्रेनों को भारतीय रेल ने देश भर में कोरोना वायरस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए रद्द की थी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इन टिकटों की बुकिंग 21 मार्च से 31 मई के बीच ऑनलाइन की गयी थी। इस दौरान यात्रियों को पृरी रकम लौटायी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे ने यह रकम उन एकाउंट्स में लौटा दिया है , जिस एकाउंट्स के जरिये टिकट खरीदे गए थे। इसके साथ ही रेलवे ने यह भी दावा किया है कि सभी रकम को तय समय सीमा के भीतर लौटाया गया है।

एडोब ने नितिन सिंघल को इंडिया डिजिटल एक्सपीरियंस कारोबार का प्रमुख बनाया

सॉफ्टवेयर प्रमुख एडोब ने मंगलवार को सेल्सफोर्स के वरिष्ठ एक्जीक्यूटिव नितिन सिंघल को भारत में डिजिटल एक्सपीरियंस बिजनेस के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया। सिंघल देश भर में एडोब के डिजिटल एक्सपीरियंस बिजनेस का नेतृत्व करेंगे और एडोब, एपीएसी, डिजिटल एक्सपीरियंस के प्रमुख बेन गुडमैन को रिपोर्ट करेंगे।

गुडमैन ने कहा, "सिंघल एक अनुभवी नेतृत्वकर्ता हैं, जिन्होंने हाईपरफॉर्मेंस टीमों का नेतृत्व किया है, प्रौद्योगिकी व्यवसायों को ट्रांसफॉर्म किया और दीर्घकालिक विकास के लिए रणनीति बनाई है।"

सेल्सफोर्स में कमर्शियल व्यवसाय के उपाध्यक्ष के तौर पर उन पर पार्टनर और चैनल एक्जीक्यूशन के लिए गो-टू-मार्केट स्ट्रैटिजी बनाने की जिम्मेदारी थी।


नेस्ट उपकरणों के लिए गूगल लाया उन्नत सुरक्षा कार्यक्रम

गूगल ने घोषणा की है कि उसका उन्नत सुरक्षा कार्यक्रम (एपीपी) अब नेस्ट स्मार्ट घरेलू उपकरणों के लिए उपलब्ध है। गूगल का उन्नत सुरक्षा कार्यक्रम (एडवांस प्रोटेक्शन प्रोग्राम) ऐसे किसी व्यक्ति को एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ऑनलाइन लक्षित (टारगेट) किए जाने के बड़े जोखिम में हो सकता है, जैसे कि कार्यकर्ता, व्यापारिक नेता, राजनेता और पत्रकार।

इसके लिए भौतिक सुरक्षा कुंजी (फिजिकल सिक्योरिटी की) की जरूरत होती है, जिसमें से एक का उपयोग यूजर्स के खाते तक पहुंचने के लिए एक पासवर्ड के साथ किया जाता है। यह एक गूगल अकाउंट में अधिकांश बाहरी पहुंच को प्रतिबंधित करता है और अज्ञात एप्लिकेशन को अवरुद्ध करता है। इसके साथ ही यह किसी भी अकाउंट तक पहुंचने के धोखाधड़ी के प्रयासों को भी रोकता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia