बजट 2018: राहुल गांधी ने कहा, 4 साल बाद भी किसानों को सिर्फ मिल रहा है आश्वासन

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 4 साल बीत जाने के बाद भी किसानों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा, “4 साल बीत गए, लेकिन किसानों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। मोदी सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी की है।” उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के चौथे बजट में भी पहले की तरह सिर्फ हवाहवाई योजनाओं लाई जा रही हैं और सरकार अब भी किसानों से फसलों के दामों उचित मूल्य दिलाने का आश्वासन दे रही है।”

देश में युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार के 4 साल बीत गए है, लेकिन अभी तक युवाओं के हाथों में रोजगार नहीं है। पीएम मोदी ने सरकार बनाने से पहले युवाओं से वादा किया था कि हर साल डेढ़ करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन आज भी युवा बेरोजगार हैं।

उन्होंने तंज किया कि हवा-हवाई योजनाओं से बचने के लिए सिर्फ एक साल और बचे है।

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, “कृषि क्षेत्र का तनाव बना रहेगा। मेडिकल हेल्थ केयर एक बड़ा जुमला है। निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए बजट में कुछ नहीं है। औसत करदाताओं को कर के मामले में कोई राहत नहीं दी गयी है। क्या वित्त मंत्री गंभीर हैं?”

चिदंबरम ने कहा कि 2018-19 के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली राजकोषीय मजबूती की परीक्षा में फेल हुए हैं और इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि 2017-18 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.2% पर रखा गया था लेकिन इस बार इसके 3.5% पर पहुंचने का अनुमान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia