लाहौर प्रेस क्लब ने की गौरी लंकेश की हत्या की निंदा

गौरी लंकेश को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा गया कि धार्मिक कट्टरता के खिलाफ और धार्मिक अल्पसंख्यकों के पक्ष में उनकी लड़ाई बहुत साहसिक थी।

गौरी लंकेश की याद में लाहौर प्रेस क्लब में बैठक
गौरी लंकेश की याद में लाहौर प्रेस क्लब में बैठक
user

नवजीवन डेस्क

लाहौर प्रेस क्लब ने एक बैठक कर वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस बैठक में करीब 150 पत्रकार मौजूद थे। बैठक में गौरी लंकेश को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा गया कि धार्मिक कट्टरता के खिलाफ और धार्मिक अल्पसंख्यकों के पक्ष में उनकी लड़ाई बहुत साहसिक थी। कट्टरता और आतंकवाद के खिलाफ उन्होंने लगातार अभियान चलाया। लाहौर प्रेस क्लब ने यह भी जोड़ा कि कट्टरता और आतंकवाद के खिलाफ भारत और पाकिस्तान के पत्रकारों के लड़ाई साझा है।

गौरी लंकेश की हत्या का विरोध कर रहे भारतीय पत्रकारों के प्रति उन्होंने अपनी एकजुटता दिखाई। इस बैठक की अध्यक्षता लाहौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शाहबाज मियां ने की और संचालन क्लब के महासचिव अब्दुल माजिद साजिद ने किया। बैठक में पत्रकारों के अलावा कई मजदूर नेता, कवि और गायक भी मौजूद थे। उन्होंने गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ बैठक में पास प्रस्ताव के साथ हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia