सिनेजीवन: सेंसर बोर्ड ने 72 हूरें का ट्रेलर किया रिजेक्ट, डिजिटल किया गया रिलीज और 'सत्यप्रेम की कथा' से फैमिली पोस्टर जारी

CBFC ने फिल्म '72 हुरें' के ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मेकर्स ने ट्रेलर को डिजिटल रिलीज किया है और फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से फैमिली पोस्टर जारी किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

डिजिटल रिलीज करना पड़ा 72 हूरें का ट्रेलर, सेंसर बोर्ड ने किया रिजेक्ट

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म '72 हुरें' के ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। इस फैसले के बाद, आज फिल्म के ट्रेलर को डिजिटली रिलीज किया गया है। बता दें, फिल्म के ट्रेलर को थियेटर्स में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। हैरानी वाली बात है कि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म '72 हुरें' को पहले ही मंजूरी दे दी है, लेकिन उसी फिल्म के ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया।

बोर्ड में ट्रेलर को आपत्तिजनक बताया है। संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित फिल्म '72 हूरें' 7 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर अहम भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में आतंकवाद से जुड़े कई चेहरे दिखाए जाते हैं। जिनमें ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेनन, मसूद अजहर और हाफिज सईद के चेहरों को दिखाया जाता है। ट्रेलर के मुताबिक युवाओं को 72 हूरों का लालच देकर उनसे जिहाद करवाया जाता है।

कार्तिक और कियारा की रिलीज होने वाली फिल्म से मेकर्स ने जारी किया फैमिली पोस्टर

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जो आखिरकार खत्म होने वाला है क्योंकि ये फिल्म कल यानी 29 जून को थिएटर्स में दस्तक देते के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट देखने लायक है, लेकिन अब मेकर्स ने फैन्स के जोश को और हाई करते हुए फिल्म का एक नया फैमिली पोस्टर जारी किया है, जो बड़े पर्दे पर एक फैमिली एंटरटेनर के आने की गारंटी देता है।
 
ऐसे में 'सत्यप्रेम की कथा' की रिलीज से ठीक एक दिन पहले, मेकर्स एक ग्रैंड फैमिली वेडिंग के सेटअप वाले इस दिलचस्प पोस्टर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यहां हैं। इस पोस्टर पर जैसा कि मैजिकल जोड़ी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को दूल्हे और दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है, ये पोस्टर सत्तू और कथा के पूरे परिवार को भी एक फ्रेम में एक साथ लाता है। इस पोस्टर में इतनी भव्य पारिवारिक शादी का सेट अप देखने के बाद, फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का उत्साह अगले स्तर तक पहुंच गया है।


'बिग बॉस ओटीटी 2' शीज़ान के बारे में बात करते हुए भावुक हुईं फलक नाज

'बिग बॉस ओटीटी 2' में शामिल अभिनेत्री फलक नाज ने शो में अपने भाई शीज़ान खान की सह-अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत के बाद जेल जाने की परेशानी भरी जिंदगी के बारे में बताया। शो के लेटेस्ट एपिसोड में भावुक होते हुए फलक ने अपने भाई के बारे में बात की। उन्‍होंने बताया कि कैसेे उनके भाई के जेल जाने के बाद उनके परिवार को मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी़। फलक ने कहा, मैं कभी भी अपने परिवार के साथ खड़े होने और उसकी रक्षा करने का श्रेय नहीं लेती। 

फलक ने साझा किया कि छोटा भाई शाबी केवल शीज़ान के बारे में पूछता रहता था, जब वह सलाखों के पीछे था। वह और उसका परिवार शबी को यह नहीं बता सके कि शीज़ान कब वापस आएगा। उन्होंने आगे कहा कि, एक बार शबी, शीज़ान से मिलने जेल गए थे। शबी ने खिड़की की दूसरी तरफ रहकर शीज़ान से फोन पर बात की थी और रोते हुए उन्होंने शीज़ान से पूछा था कि तुम घर कब आ रहे हो।

फलक ने कहा कि लोग कहते रहते हैं कि इसके कर्म ही खराब हैं। इंसानियत बिल्‍कुल नहीं बची है। कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि मैं यहां शो में अपने परिवार की छवि चमकाने आई हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

'जुनूनियत' में सीरत का किरदार बिल्कुल मेरे जैसाः पलक जैन

रवि दुबे और सरगुन मेहता की हिंदी-पंजाबी रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'जुनूनियत' में अब एक्ट्रेस पलक जैन की एंट्री हो गई है। पलक जैन 'वीर शिवाजी' और 'सुनैना-मेरा सपना सच हुआ' जैसे सीरियल्स में अपनी किरदारों के लिए मशहूर है। शो में सीरत की भूमिका निभाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस किरदार से काफी अच्छी तरह जुड़ सकती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह खुद से काफी हद तक समानता रखती हैं।

इस पर विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, “सीरत का किरदार निभाते समय, मैंने कुछ समानताएं देखीं, जैसे अपने चारों ओर खुशियां फैलाना, जो कि मैं वास्तविक जीवन में करती हूं। सीरत की तरह मैं भी हमेशा अपनी मां की बातें सुनती हूं। वह मुझसे जो भी कहती है, मैं उस पर कभी सवाल नहीं उठाती, यह फाइनल है। वह मेरे लिए सब कुछ है। “सीरत की तरह, मैं भी सही और गलत के लिए स्टैंड लेती हूं। मेरे पहले सीन में, अगर कोई अस्पताल की लाइन में फोन कर रहा है, तो मैं भी सीरत की तरह इसके खिलाफ लड़ूंगी।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia