सिनेजीवन: 87 साल की दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पुष्पलता का निधन और पूजा हेगड़े बच्चों की फिल्म में करना चाहती हैं काम
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पुष्पलता का लंबी बीमारी के बाद 87 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया और अभिनेत्री पूजा हेगड़े बच्चों की फिल्म के साथ ही एक्शन फिल्म में भी काम करना चाहती हैं।

87 साल की दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पुष्पलता का निधन
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पुष्पलता का लंबी बीमारी के बाद 87 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया। पुष्पलता ने तमिल, तेलुगू के साथ मलयालम और कन्नड़ सिनेमा की 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। अभिनेत्री ने 1958 में ‘शेनकोट्टा सिंघम’ से तमिल फिल्म में डेब्यू किया था और 1969 में थिक्कुरिसी सुकुमारन नायर के निर्देशन में बनी नर्स के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। अपने पूरे करियर के दौरान दिग्गज अभिनेत्री ने ‘शारदा’, ‘पार मांगले पार’, ‘नानुम ओरु पेन्न’, ‘यारुक्कु सोंथम’, ‘थाये उनक्काग’, ‘कर्पूरम’, ‘जीवन नामसम’, ‘धरिसनम’, ‘कल्याणरमन’, ‘सकलकला वल्लवन’, ‘शिमला स्पेशल’ जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में शानदार काम किया।
अभिनेत्री रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन समेत अन्य दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। उनकी कुछ सबसे यादगार भूमिकाओं में रजनीकांत की ‘नान अदिमाई इलाई’ और कमल हासन की ‘कल्याणरमन’ और ‘सकलाकला वल्लवन’ शामिल है। अभिनय के अलावा, दिग्गज अभिनेत्री पुष्पलता एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी भी थीं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रखा था और दो फिल्मों का निर्माण भी किया था। अभिनय, फिल्म निर्माता, भरतनाट्यम नर्तकी के अलावा वह विज्ञापन की दुनिया में भी हिट थीं। वह 1964 में लक्स के विज्ञापन का चेहरा बन गई थीं। 'नानम ओरु पेन्न' की शूटिंग के दौरान उन्हें अभिनेता और निर्माता एवीएम राजन से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली। उन्हें दो बेटियां हैं। पुष्पलता 1999 में श्री भारती के निर्देशन में बनी फिल्म 'पूवसम' में आखिरी बार पर्दे पर नजर आई थीं। सिनेमा से संन्यास लेने के बाद वह समाज सेविका बन गई थीं।
पूजा हेगड़े बच्चों की फिल्म में करना चाहती हैं काम
अभिनेत्री पूजा हेगड़े हालिया रिलीज ‘देवा’ में शाहिद कपूर के साथ नजर आईं। अभिनेत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बताया कि वह बच्चों की फिल्म के साथ ही एक्शन फिल्म में भी काम करना चाहती हैं। वह फिल्म में 'सुपरहीरो' का किरदार भी निभाना चाहती हैं अभिनेत्री ने बताया कि वह एक्शन, बच्चों की फिल्म और सुपरहीरो के तौर पर भी फिल्म में काम करना चाहती हैं। अभिनेत्री ने बताया, “मैं एक एक्शन फिल्म करना चाहती हूं जिसमें मैं एक्शन करना चाहती हूं। मुझे दिलचस्प किरदार निभाना पसंद है। मैं पिता-बेटी या मां-बेटी की कहानी के साथ दोस्ती जैसे विषयों पर बनी फिल्मों में काम करना भी पसंद करूंगी।”
पूजा ने बताया कि वह बच्चों की फिल्म करना चाहती हैं, क्योंकि देश में इस शैली पर ज्यादा काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हूं क्योंकि बचपन से ही मुझे 'हैरी पॉटर' और जादू से जुड़ी कुछ फिल्में देखना बहुत पसंद है। यह एक ऐसी शैली है, जिसे हमने भारत में बहुत ज्यादा नहीं अपनाया। मैं किसी दिन 'कैप्टन मार्वल' जैसी कहानी भी करना चाहूंगी, जिसमें मैं 'सुपरहीरो' की भूमिका में नजर आऊंगी। अभिनेत्री ने बताया कि पर्दे पर महिला कलाकारों के लिए अच्छी भूमिका का होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम फिल्में देखना क्यों पसंद करते हैं, या तो हम खुद को फिल्म के हीरो की तरह देखना चाहते हैं या फिर हमें लगता है कि हम जिस व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, वह हमसे जुड़ पा रहा है। हमें लगता है कि ‘यह मेरे जैसा है’ या फिर हम स्क्रीन पर दिखने वाले लोगों से प्रेरणा लेना चाहते हैं या मजबूत बनना चाहते हैं और महिलाओं के लिए अच्छे किरदार होना जरूरी है, जिन्हें वे अपना आदर्श मान सकें। मुझे अभी बहुत कुछ करना है। पूजा ने साल 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामूदी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में उन्होंने ऋतिक रोशन स्टारर ‘मोहनजोदड़ो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पूजा साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं और 'देवा' से पहले वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं।
‘इक्कीस’ में आर्मी मैन की भूमिका निभाएंगे सिकंदर खेर
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ की टीम में सिकंदर खेर शामिल हो चुके हैं। खेर मूवी में एक आर्मी मैन की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता ने बताया कि वह राघवन की फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हैं और खुद को लकी मानते हैं। सिकंदर खेर ने कहा, "मैं हमेशा से श्रीराम राघवन की फिल्म में काम करने के लिए इंतजार कर रहा था। फिल्म निर्माण की उनकी अपनी अलग भाषा है। कहानी पर उनका नजरिया एकदम अलग तरह का है और जिस तरह से यह सामने आता है, वह बहुत मनोरंजक है। एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा से ही उनकी सिनेमाई दुनिया का हिस्सा बनना चाहता था।" फिल्म में सिकंदर एक सैन्यकर्मी के किरदार में नजर आएंगे। अनुशासन, वीरता, बलिदान में लिपटे किरदार को निभाने के लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।
अभिनेता ने आगे कहा, “हमारे पास दिनेश विजान जैसे दूरदर्शी निर्माता हैं, जिस तरह की फिल्मों का उन्होंने समर्थन किया है और जिस तरह से वह फिल्म का निर्माण करते हैं, वह अद्भुत है। पूनम विजान (मैडॉक फिल्म्स), दिनेश विजान और श्रीराम राघवन के साथ वे एक शानदार टीम बनाते हैं।” अभिनेता ने बताया कि अभिनय के पेशे में सबसे अच्छी बात क्या है? उन्होंने कहा, “अभिनेता होने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको ऐसी चीजें करने का मौका मिलता है, जो आप आमतौर पर नहीं कर पाते। इस पेशे में आप ऐसी कई चीजें देखते और सीखते हैं, जिसका आम जिंदगी में आप अनुभव नहीं कर पाते और ‘इक्कीस’ में अभिनय करना भी ऐसा ही है। सशस्त्र बलों की पृष्ठभूमि, युद्ध और विशेष रूप से हम जिन नायकों की भूमिका निभा रहे हैं, वह न केवल एक सम्मान बल्कि एक विशेषाधिकार है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को लकी मानता हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।”
सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति का मौका देने के लिए जताया आभार
गायक सोनू निगम ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति का मौका देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार जताया। निगम ने उसे कभी न भुला पाने वाला दिन बताया। सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में नए बने ओपन एयर थिएटर में सोमवार को प्रस्तुति दी थी। इस थिएटर में प्रस्तुति देने वाले पहले कलाकार बनने से निगम उत्साहित नजर आए। सोशल मीडिया पर एक्टिव सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए राष्ट्रपति का न केवल आभार जताया बल्कि इसे गर्व से भरा दिन बताया। गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ यह खबर शेयर की। उन्होंने राष्ट्रपति भवन दिवस की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह राष्ट्रपति के साथ नजर आए।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, " मेरे देश ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया है। राष्ट्रपति जी, आपके प्यार और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद। आप एक देवी हैं। 3 फरवरी 2025 हमेशा के लिए हमारे दिल में एक ऐसे दिन के रूप में अंकित हो जाएगा, जिसने हमें बहुत खुशी और गर्व दिया। जय हिंद।” शेयर की गई तस्वीरों में सोनू निगम राष्ट्रपति के साथ खड़े तस्वीरें क्लिक कराते नजर आए। इससे पहले सोनू निगम ने राष्ट्रपति के आधिकारिक पेज से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “लोकप्रिय गायक और संगीत निर्देशक सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बाद में उन्होंने राष्ट्रपति भवन दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में नए बने ओपन एयर थिएटर में प्रस्तुति दी।" हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान निगम के पीठ में ऐंठन हो गई थी। हालांकि, उन्होंने अपने दर्द पर काबू पाते हुए हर बार की तरह शानदार परफॉर्म किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia