सिनेजीवन: टाइगर 3 का नया एक्शन पैक्ड प्रोमो आया सामने और सांप-जहर बरामदगी केस में एल्विश यादव ने दी सफाई

टाइगर 3 का नया एक्शन पैक्ड प्रोमो रिलीज किया गया है और सांप-जहर बरामदगी केस में फंसने के बाद एल्विश यादव ने सफाई पेश की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टाइगर 3 का नया एक्शन पैक्ड प्रोमो आया सामने

सलमान खान एक दशक से अधिक समय से जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं। जब बात एक्शन की आती है, तो अभी तक ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ है जो सलमान खान के लेवल को टक्कर दे सकें। एक था टाइगर, वांटेड, टाइगर जिंदा है, दबंग, बॉडीगार्ड जैसी कुछ और सबसे बड़ी एक्शन फिल्में देने के बाद, अब वह टाइगर 3 में अपने सुपरएजेंट अवतार में एक बार फिर स्क्रीन्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और जिसका सबूत टाइगर 3 की नई वीडियो यूनिट में मिला है, जो नेक्स्ट लेवल का एक्शन लेकर सामने आई है। वैसे सलमान खान को टाइगर 3 में टाइगर के रूप में वापस देखने की ऑडियंस की चाह तेज है। ऐसे में फिल्म की रिलीज के लिए जहां लोगों का एक्साइटमेंट लेवल सुपर हाई है, वहीं निर्माताओं ने एक पूरी तरह से रोमांचकारी और एक्शन से भरपूर वीडियो यूनिट जारी की है, जिससे टाइगर 3 की दुनिया में एक झलक मिल रही है। इसमें बंदूकों से लड़ने से लेकर आमने-सामने की लड़ाई, धमाके, कार चेज सीक्वेंस तक, सलमान खान निश्चित रूप से एक ऐसा एक्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया है। वहीं इस वीडियो में बोल गए सलमान खान के जबरदस्त डायलॉग्स और म्यूजिक भी रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव देता हैं। टाइगर वास्तव में वन-मैन आर्मी के रूप में इमरान हाश्मी का सामना करते नजर आए हैं और वीडियो यूनिट इस बात की गवाह है कि टाइगर 3 के साथ, सलमान खान सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं।

सिनेजीवन: टाइगर 3 का नया एक्शन पैक्ड प्रोमो आया सामने और सांप-जहर बरामदगी केस में एल्विश यादव ने दी सफाई

सिद्धार्थ ने फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग की पूरी

मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी आगामी फिल्म "फाइटर" की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह बहुप्रतीक्षित फ़िल्म की रिलीज़ का इंतज़ार प्रशंसक और इंडस्ट्री के अंदरूनी लोग बड़े लंबे अरसे से कर रहे हैं। निर्देशक लगातार अपनी "फाइटर" यात्रा के अंश साझा करके अपने प्रशंसकों की रुचि बढ़ा रहे हैं। अब जबकि शूटिंग का सफर खत्म हो चुका है, यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करती है।

मुख्य भूमिकाओं में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण सहित कलाकारों की टोली के साथ, "फाइटर" ने फिल्म प्रेमियों और उत्साही लोगों के बीच उत्साह जगा दिया है। यह सिनेमाई असाधारण एक्शन, डेरिंग एरियल सीन्स और एक आकर्षक कहानी के एड्रेनालाईन रश की गारंटी देता है, जो खुद को एक्शन प्रेमियों के लिए एक अवश्य देखने योग्य फिल्म के रूप में स्थापित करता है। सिद्धार्थ आनंद ने अपने इटालियन शूट की झलकियों से प्रशंसकों को चिढ़ाया है, जिसमें डिस्को बॉल्स और सुंदर सीनरी के बीच बेहतरीन म्यूजिकल सीन्स शामिल हैं।

सिनेजीवन: टाइगर 3 का नया एक्शन पैक्ड प्रोमो आया सामने और सांप-जहर बरामदगी केस में एल्विश यादव ने दी सफाई

सांप-जहर बरामदगी केस में फंसने के बाद एल्विश यादव ने पेश की सफाई

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के खिलाफ हाल ही में कोतवाली सेक्टर-49 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर कर इस मामले में अपनी सफाई पेश की है। एल्विश ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि वह कह रहे हैं कि मैंने देखा कि मेरे खिलाफ कैसी कैसी न्यूज फैल रही है। मीडिया में खबर फैल रही है कि एल्विश यादव गिरफ्तार हो गए, नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए। मेरे खिलाफ जो चीजें फैल रही हैं, जितने भी आरोप लगे हैं, सब खबरें बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं। एक प्रतिशत भी इनमें सच्चाई नहीं है। मैं यूपी पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हूं और मैं रिक्वेस्ट करूंगा पूरे प्रशासन को, माननीय योगी आदित्यनाथ जी को कि अगर मेरी एक प्रतिशत भी इसमें साझेदारी मिल जाती है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया से मेरी ये रिक्वेस्ट है कि जब तक आपके पास ठोस सबूत न हो जाएं, प्लीज मेरा नाम खराब न करें और ये जितने भी इलजाम लगें है इनसे मेरा कोई लेना देना नही है। दूर-दूर तक 100 मील तक कोई लेना देना नही है। अगर ये प्रूव होते हैं तो मैं ये जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं।

क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा पर बनी पंजाबी फिल्म 'सराभा' की अमेरिका, कनाडा में शानदार ओपनिंग

लाहौर में 1915 में 19 साल की उम्र में अंग्रेजों द्वारा फांसी पाने वाले युवा भारतीय क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के जीवन पर आधारित फिल्‍म 'सराभा' को दुनियाभर के दर्शकों से प्‍यार मिल रहा है। इस फिल्‍म को कनाडा और अमेरिका में दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया मिली है सराभा अंग्रेजों द्वारा फांसी पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीयों में से एक थे, उन्‍होंने भगत सिंह को क्रांतिकारी बनने के लिए प्रेरित किया।

लॉस एंजिल्स स्थित निर्देशक कवि राज द्वारा निर्देशित, सराभा पहली पंजाबी फिल्म है। 'सराभा' अकेले अमेरिका भर में रिकॉर्ड 55 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कनाडा में भी फिल्म टोरंटो, वैंकूवर, कैलगरी, एडमॉन्टन और अन्य शहरों के कई थिएटरों में प्रदर्शित की जा रही है।

अपनी फिल्म को मिली भारी प्रतिक्रिया से उत्साहित निर्देशक कवि राज ने आईएएनएस से कहा, “सराभा आपकी विशिष्ट पंजाबी फिल्म नहीं है। यह भारत की आजादी में गदर नायकों की भूमिका पर एक ऐतिहासिक दस्तावेज है। 'सराभा' मात्र 19 वर्ष का एक युवा लड़का था जिसने अपनी मातृभूमि के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने महान क्रांतिकारी भगत सिंह को प्रेरित किया।"

कवि ने कहा, ''मैं 'सराभा' को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। एडवांस बुकिंग के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। उत्तरी अमेरिका में किसी पंजाबी फिल्म के लिए यह कुछ नया है। सरे (कनाडा) और फ्रेस्नो (यूएस) जैसे शहरों में लोगों ने इस देशभक्ति फिल्म को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर और फ़्लायर्स छपवाए और वितरित किए। मैं इससे अभिभूत हूं।"

निर्देशक ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर इस फिल्म को स्कूल पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का अनुरोध करेंगे ताकि पंजाबियों की भावी पीढ़ियों में प्रेरणा और गौरव पैदा हो सके।

करतार सिंह सराभा लुधियाना के सराभा गांव में जन्मे। सराभा 15 साल की छोटी उम्र में बर्कले विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए अमेरिका चले गए।

लेकिन एक बार अमेरिका में, युवा सराभा भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के लिए अमेरिका और कनाडा के पश्चिमी तट पर भारतीय प्रवासियों द्वारा शुरू किए गए गदर आंदोलन में शामिल हो गए।

भारत, कनाडा और अमेरिका में फिल्माई गई इस फिल्म में सराभा की मुख्य भूमिका में चंडीगढ़ का लड़का जपतेज है।

फिल्म निर्देशक ने अपनी फिल्म में गदर के सबसे बड़े नेता सोहन सिंह भकना की भूमिका भी निभाई है।

महाराजा दलीप सिंह पर उनकी 2017 की फिल्म 'द ब्लैक प्रिंस' के बाद 'सराभा' कवि राज की दूसरी फिल्म है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia