सिनेजीवन: नेपोटिज्म विवाद को लेकर अभिषेक बच्चन का खुलासा और पब्लिसिटी के लिए राखी ने पार की सारी हदें

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर बड़ा विवाद शुरु हो चुका है, इस बहस के बीच अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने एक पोस्ट में खुलासा किया है और सुतापा सिकदर ने इरफान खान के लिए अपनी पोस्ट में लिखा, "ये कमल के फूल आपको याद हैं इरफान"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिषेक बच्चन का खुलासा, 'कई निर्देशकों से मांगा था काम, किसी ने नहीं दिया'

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर बड़ा विवाद शुरु हो चुका है। लोगों का मानना है कि फिल्मी परिवार के कलाकारों को आसानी से काम मिल जाता है, भले ही उनमें टैलेंट ना हो। जबकि बाहर से आए टैलेंटेड लोगों को भी काम नहीं दिया जाता है। इस बहस के बीच अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने एक पोस्ट में खुलासा किया है कि अमिताभ बच्चन का बेटा होने के बावजूद भी उन्हें अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अभिषेक ने लिखा कि 1998 में मैंने कई निर्माता- निर्देशकों से काम मांगा था, लेकिन किसी ने नहीं दिया। अभिषेक बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बहुत लोग यह बात नहीं जानते कि 1998 में मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपना करियर एक साथ शुरू करना चाहते थे। वह मुझे 'समझौता एक्सप्रेस' के लिए डायरेक्ट करना चाहते थे, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद हमें कोई लॉन्च करने वाला नहीं मिला। मुझे याद नहीं कि मैंने कितने निर्माता और निर्देशकों से मुलाकात की और उनसे एक मौका मांगा, लेकिन किसी से मौका नहीं मिला!'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इरफान को याद कर पत्नी सुतापा ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खानन को गुजरे हुए दो महीने होने वाले हैं। लेकिन एक्टर अभी भी अपने फैंस के दिलों में बखूबी बसे हुए हैं। वहीं, इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर नभी उन्हें याद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उन्होंने कमल के फूलों की एक तस्वीर साझा कर इरफान खान को याद किया, साथ ही उनके लिए एक भावनात्मक कैप्शन भी लिखा। अपने कैप्शन में सुतापा सिकदर ने लिखा कि ये कमल के फूल आपको याद हैं इरफान। सुतापा सिकदर की इरफान खान को लेकर की गई ये पोस्ट सबका खूब ध्यान खींच रही है।

पब्लिसिटी के लिए राखी सावंत ने पार की सारी हदें

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपनी ऊल जलूल बातों और बेतुके वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहने वाली राखी सावंत कब क्या कर जाएं या कब क्या कह दें कोई भरोसा नहीं है। खबरों में रहने के लिए किसी भी हद तक जाने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में गई हैं। दरअसल, एक तरफ जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी लोग सदमे में हैं, तो वहीं दूसरी ओर राखी सावंत ने एक दावा करके सभी को चौंका दिया है। राखी सावंत ने दावा किया है कि सुशांत का पुनर्जन्म होगा और वह उनकी कोख से जन्म लेंगे। हाल ही में राखी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कुछ ऐसा दावा किया है जिसे सुन सभी लोग हैरान रह जाएंगे। वीडियो में राखी कहती हैं-'रात को मैं सो रही थी और अचानक जोर का झटका लगा। मैंने पूछा-कौन है? तो आवाज आई- मैं सुशांत। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि सुशांत मेरे सपने में आए और कहा कि मैं फिर से जन्म ले रहा हूं। मेरे फैंस को बोलो मैं फिर से जन्म ले रहा हूं।'

सुशांत के परिवार ने पटना में प्रार्थना सभा आयोजित की

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पटना में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इंटरनेट पर प्रार्थना सभा की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं जिसमें सुशांत की तस्वीर फूलों से सजी नजर आ रही है। सुशांत के रिश्तेदारों के अलावा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी प्रार्थना सभा में शामिल हुए और परिवार को दिलासा दिया। सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे। वह 34 साल के थे। कथित तौर पर, सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। महाराष्ट्र पुलिस अब उनकी मौत की जांच कर रही है। कुछ दिनों पहले, सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और निर्माता मुकेश छाबड़ा के बयान पुलिस ने दर्ज किए थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बच्चा गोद लेंगी शेफाली जरीवाला

बिग बॉस 13 फेम टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला जल्द ही मां बनने वाली हैं। जी हां, शेफाली और उनके पति पराग त्यागी ने बच्चा गोद लेने का फैसला ले लिया है। इस बारे में आजतक ने शेफाली से बात की और एक्ट्रेस ने ड‍िटेल में पूरी बात बताई। एक्ट्रेस ने कहा क‍ि बच्चा गोद लेने की बात उनके दिमाग में बहुत पहले से थी लेक‍िन पराग तैयार नहीं थे। बाद में जब शेफाली ने इसके पीछे का मकसद बताया तब वे अडॉप्शन के लिए माने। शेफाली ने बताया "मैं जब 10-11 साल की थी तब मुझे अडॉप्शन का मतलब समझ आ गया था। उस समय से मेरे दिमाग में था कि मैं कभी ना कभी बच्चा अडॉप्ट करूंगी।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia