सिनेजीवन: महाकुंभ पर आधारित फिल्म से अभिषेक बनर्जी करेंगे धमाका और ‘आर्टिकल 370’ की सक्सेस पर क्या बोलीं यामी?

अभिषेक बनर्जी महाकुंभ पर आधारित फिल्म से धमाका करने को तैयार हैं, फिल्म में अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे और ‘आर्टिकल 370’ और ‘धूम धाम’ की सक्सेस पर यामी गौतम कई बातें बताई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिषेक बनर्जी महाकुंभ पर आधारित फिल्म से करेंगे धमाका

वर्चुअल भारत अपनी आने वाली फीचर फिल्म "महासंगम" की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। यह फिल्म परिवार, विरासत और संगीत की गहरी कहानी को पेश करती है, जिसका भावनात्मक ताना-बाना दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम - महाकुंभ - के बीच बुना गया है। फिल्म एक पिता, पुत्र और पुत्री के बीच संगीतिक विरासत को लेकर संघर्ष की गहरी और भावनात्मक कहानी को दर्शाती है, जो प्रेम, टकराव और परंपरा की शक्ति को उजागर करती है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

महासंगम के निर्देशक हैं भारत बाला, जो अपनी प्रभावशाली कहानी कहने की शैली और सिनेमाई दृष्टि के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को ए.आर. रहमान के संगीत से और भी यादगार बनाया गया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक भारत बाला ने कहा, "महासंगम वर्चुअल भारत और मेरी तरफ से दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम - महाकुंभ मेले - को एक श्रद्धांजलि है, जिसका समापन 26 फरवरी को हुआ।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी बोलीं- ‘मुझे किस्सागोई में है दिलचस्पी’

"कल हो ना हो", "यस बॉस" जैसी फिल्मों और "शरारत" और "छोटी सरदारनी" जैसे टीवी शो में दिखाई दे चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने कंटेंट क्रिएशन, डिजिटल स्टोरीटेलिंग की पावर और वॉयस एक्टिंग के बारे में बात की। डेलनाज ने कहा, "यह कलाकारों और कंटेंट बनाने वाले समुदायों के लिए एक दिलचस्प फेज है। कई प्लेटफॉर्म और मनोरंजन प्रारूपों की बदौलत हर तरह के कंटेट के लिए जगह है।" उन्होंने कहा, "अब हम कहानियों के लिए किसी एक माध्यम पर निर्भर नहीं हैं। फिल्में, थिएटर, टेलीविजन, वीडियो ओटीटी से ऑडियो सीरीज तक दर्शकों के लिए कई विकल्प हैं। यह कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी एक तरह का बड़ा खेल का मैदान है।"

फिल्मों, थिएटर और टीवी शो में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि वह वॉयस एक्टिंग के लिए भी तैयार हैं। पॉकेट एफएम जैसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जो वॉयस ओवर कलाकारों के साथ-साथ लेखकों को भी अवसर प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, मैंने लिखने के बारे में नहीं सोचा है, मेरी रुचि एक्टिंग में है, चाहे वह किसी भी माध्यम में हो। उन्होंने कहा कि वह नैरेशन (किस्सागोई) और वॉयस ओवर में भी रुचि रखती हैं। एक कलाकार के लिए आखिरकार कहानी कहने की कला ही मायने रखती है। डेलनाज के लिए कहानी सुनाना मनोरंजन से कहीं बढ़कर है।


सिनेजीवन: महाकुंभ पर आधारित फिल्म से अभिषेक बनर्जी करेंगे धमाका और ‘आर्टिकल 370’ की सक्सेस पर क्या बोलीं यामी?

अक्षय कुमार ने ‘ऐलान’ की अभिनेत्री मधु के साथ अपने पुराने दिनों को किया याद

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अभिनेत्री मधु के साथ अपनी पुरानी फिल्मों के दिनों को याद किया। दोनों अभिनेता फिल्म ‘ऐलान’ और ‘ज़ालिम’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अक्षय और मधु हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘कनप्पा’ के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के लिए एक मीडिया इवेंट में साथ दिखाई दिए। इस मौके पर अक्षय ने अपनी पुरानी साथी के साथ बिताए गए वक्त को याद करते हुए कई बातें साझा की। अक्षय ने कहा, “मैं आज मधु से मिलकर बहुत खुश हूं। मैंने उनके साथ फिल्म ‘ऐलान’ और ‘ज़ालिम’ की थी। दोनों ही फिल्में खास थीं, और इसलिए आज भी मुझे इन फिल्मों की यादें ताजा हो आती हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि वह मधु से 20 साल बाद मिल रहे हैं, और वह बिल्कुल भी नहीं बदली हैं। अक्षय ने मजाक करते हुए कहा, “तुम वैसी ही दिखती हो, ऐसा लगता है कि रात को तुम फ्रिज में जाकर सो जाती हो, तभी तुम इतनी ताजगी के साथ दिखती हो। ‘एलान’ 1994 में रिलीज हुई थी और गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मधु के साथ-साथ अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, देवेन वर्मा, मोहनीश बहल जैसे बड़े कलाकार थे।

फिल्म की कहानी एसीपी रमाकांत के बेटे की हत्या और उसके छोटे बेटे द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं, ‘ज़ालिम’ एक क्राइम ड्रामा थी, जिसमें अक्षय कुमार और मधु के साथ विष्णुवर्धन और आलोक नाथ भी मुख्य भूमिकाओं में थे। अक्षय और मधु के साथ काम करने के अनुभवों को साझा करते हुए अक्षय ने इस बात का भी जिक्र किया कि वह मधु के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हैं। इस बीच, अक्षय की फिल्म ‘कनप्पा’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं, और फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी अतिथि भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

तमन्ना भाटिया ने महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर की भगवान शिव की पूजा-अर्चना

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे शिवलिंग पर तिलक करते हुए पूजा कर रही हैं। तमन्ना भाटिया सफेद पारंपरिक कपड़ों में खूबसूरत लग रही हैं और उनके बाल एक टाइट बन में बंधे हुए हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर महाकुंभ की अपनी यात्रा की एक तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें टेक्स्ट जोड़ते हुए उन्होंने लिखा, "आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, हर हर महादेव...हर हर गंगे।" इस सप्ताह की शुरुआत में, तमन्ना भाटिया ने महाकुंभ में अपनी धार्मिक यात्रा की झलकियां शेयर की थीं। उन्होंने इसके बारे में एक भावपूर्ण नोट भी शेयर किया था।

महाकुंभ के दौरान आध्यात्मिकता की शक्ति को महसूस करने का खुलासा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "जब मैं लाखों श्रद्धालुओं से घिरी पवित्र संगम पर खड़ी थी, तो मुझे आध्यात्मिकता और सामूहिक ऊर्जा की शक्ति का एहसास हुआ। महाकुंभ हमें याद दिलाता है कि हम सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।"इसके अलावा, तमन्ना भाटिया ने महाकुंभ में अपनी आने वाली तेलुगू सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म "ओडेला 2" का टीजर लॉन्च किया था। वह फिल्म में शिव शक्ति नाम की एक साध्वी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। 'ओडेला 2' में दिखाया गया है कि कैसे ओडेला मल्लन्ना स्वामी अपने गांव को बुरी ताकतों से बचाता है। 'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसे संपत नंदी टीमवर्क्स ने प्रोड्यूस किया है। साल 2022 में आई तेलुगु फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल ओडेला 2 है।


फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images

‘आर्टिकल 370’ और ‘धूम धाम’ की सक्सेस पर जानिए क्या बोलीं यामी गौतम

यामी गौतम का जलवा बरकरार! बैक-टू-बैक हिट्स के साथ उन्होंने अपनी जनरेशन की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में अपनी जगह पक्की कर ली है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो, यामी की सक्सेस रेट कमाल की रही है, जिसे टक्कर देना मुश्किल है।

आर्टिकल 370 जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म से लेकर हाल ही में रिलीज़ हुई धूम धाम तक, यामी ने हर बार ऐसा परफॉर्मेंस दिया है जिसने ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों को इंप्रेस किया है। बीते पांच सालों में चोर निकल के भागा, OMG 2, लॉस्ट जैसी कई फिल्मों में भी उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से कमाल कर दिखाया है। यामी की ये लगातार सफलता साबित करती है कि वो सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि कंटेंट और कमर्शियल सक्सेस का परफेक्ट बैलेंस बनाने वाली स्टार भी हैं।

यामी गौतम की सफलता किसी एक प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं है, वो हर जगह छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में मीडिया से इनफॉर्मल मुलाकात की, जहां उन्होंने अपनी हालिया सक्सेस को सेलिब्रेट किया और खुलकर अपने सफर पर बात की। यामी ने कहा, "यह एक सफर है... जब मैं लोगों के चेहरे पर खुशी देखती हूं और वो मेरी फिल्मों की सराहना करते हैं, तो बहुत अच्छा महसूस होता है। मेरे मन में किसी तरह की शिकायत या गिला नहीं है। यह एक ऐसी जर्नी है, जिसे हर किसी को अकेले तय करना पड़ता है, फिर चाहे आप इंडस्ट्री से हों या बाहरी दुनिया से। आखिरकार, आखिरी फैसला तो दर्शकों के हाथ में ही होता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia