एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 42 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, 'कांटा लगा' गाने से हुई थीं फेमस

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, उन्हें मृत अवस्था में मुंबई के Bellevue Multispeciality Hospital (अंधेरी) लाया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, उन्हें मृत अवस्था में मुंबई के Bellevue Multispeciality Hospital (अंधेरी) लाया गया। यह खबर सबसे पहले पत्रकार Vickey Lalwani ने शेयर की और अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे राजीव अदातिया, अली गोनी और मीका सिंह ने भी खबर की पुष्टि कर दी है।

विक्की ललवानी ने अपने पोस्ट में जानकारी दी है कि शेफाली जरीवाला को उनके पति और 3 अन्य लोगों द्वारा अस्पताल लाया गया था। अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने कन्फर्म किया है कि “शेफाली को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उन्हें रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा या किसी अन्य कारण से उनकी मृत्यु हो चुकी थी।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia