‘एपीएसए’ में फिल्म ‘न्यूटन’ की धूम, राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर, अमित और मयंक तिवारी को बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित 11वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड में फिल्म ‘न्यूटन’ के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार और अमित, मयंक तिवारी को बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले का अवॉर्ड मिला।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म जगत में अभिनेता राजकुमार राव अपने करियर का सबसे बेहतरीन दौर में हैं और हाल ही में रिलीज फिल्म ‘न्यूटन’ उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित 11वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड में भी फिल्म 'न्यूटन' की धूम रही। फिल्म 'न्यूटन' के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया है, जबकि अमित और मयंक तिवारी को इसी फिल्म के लिए बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले का अवॉर्ड मिला।

अवॉर्ड पाने के बाद राजकुमार राव ने कहा, “हमें इस खूबसूरत काम को जारी रखना चाहिए और ऐसी ही शानदार कहानियां बनाने का काम जारी रखना चाहिये।” राजकुमार राव ने यह अवॉर्ड अपनी मां को समर्पित किया।

एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड मिलने के बाद ट्विटर पर अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा, “हमें सपने देखना नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि उन सपनों के साथ मेहनत से काम किया जाए तो वाकई पूरे होते हैं।”

11वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड में अभिनेता राजकुमार को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने के बाद फिल्मी जगत के कई हस्तियों ने उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी।

फिल्म ‘न्यूटन’ में देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनावों के दौरान पेश होती दिक्कतों को हल्के, मगर प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे राजकुमार राव और आर्मी ऑफिसर के रोल में पंकज त्रिपाठी जैसे कुशल कलाकारों ने अपने बेजोड़ अभिनय से फिल्म को खास बना दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia