सिनेजीवन: समन जारी होने के बाद गोवा से मुंबई पहुंचीं सारा और शर्लिन चोपड़ा ने किया हैरान करने वाला खुलासा

ड्रग्स मामले में NCB का समन जारी होने के बाद अभिनेत्री सारा अली खान गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण ने एनसीबी से समन मिलने की बात को स्वीकार कर लिया है। उधर, एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ड्रग और बॅालीवुड को लेकर अहम खुलासा किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

NCB ने करन जौहर की कंपनी के डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने धर्मा प्रोडक्शन के निदेशक और कार्यकारी निर्माता क्षितिज रविप्रसाद को फिल्मी हस्तियों से जुड़े ड्रग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में जांच कर रही एनसीबी ने ड्रग एंगल सामने आने के बाद नए सिरे से जांच प्रारम्भ की है और इसी सम्बंध में क्षितिज को शुक्रवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि क्षितिज के घर या दफ्तर में कोई रेड नहीं डाला गया है और इस बारे में मीडिया के एक खेमे में जो कुछ दिखाया जा रहा है, वह गलत है। धर्मा प्रोडक्शन मशहूर फिल्मकार करण जौहर की कम्पनी है।

ड्रग्स मामला: मुंबई पहुंची सारा अली खान

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में तार ड्रग्स एंगल से जुड़े और फिर एक के बाद एक कई बड़े नाम जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गए। ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा है। दीपिका और सारा गोवा में थीं।अब से कुछ देर पहले पहले सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मुंबई पहुंच चुकीं हैं। वहीं, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एनसीबी से समन मिलने की बात को स्वीकार कर लिया है।

बॉलीवुड स्टार्स-क्रिकेटर्स की पत्नियां वॉशरूम में ड्रग्स लेती हैं: शर्लिन चोपड़ा

सुशांत सिंह राजपूत केस के चलते इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर कई कलाकारों के बयान सामने आ रहे हैं। ये मामला अब और अधिक गंभीर हो गया है क्योंकि एनसीबी ने पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन भेजा है। ऐसे में फिर से एक बार बॅालीवुड की देर रात की पार्टी ड्रग्स के इस्तेमाल पर चर्चा शुरू हो गई है। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ड्रग और बॅालीवुड को लेकर खुलासा किया है। शर्लिन ने दावा किया है कि उन्होंने केकेआर की आफ्टर मैच पार्टी में क्रिकेटर्स और सुपरस्टार्स की बीवियों को वॅाशरूम में ड्रग्स लेते देखा है। मैं ऐसी एक पार्टी में गई थी, मैं ये देखकर चौंक गई कि ये सब क्या चल रहा है।आपको बता दें कि ड्रग को लेकर इन दिनों चर्चा तेज हो रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पायल घोष ने जताई हत्या की आशंका, ट्वीट कर कही ये बात

अभिनेत्री पायल घोष ने अपनी हत्या होने की आशंका जताई है। पायल घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैंने एक जानमाने पोर्टल को मिस्टर कश्यप के खिलाफ इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें खुद इसके लिए कश्यप की परमिशन चाहिए थी।''एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए आगे लिखा, ''इंडिया अगर मैं छत पर लटकती हुई पाई जाऊं, तो याद रखना ये सुसाइड नहीं होगा। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मीटू हैशटैग लिखा है।''

खुश हूं, कॉमेडी के कुछ यादगार किरदार मिले : पंकज त्रिपाठी

पर्दे पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें बॉलीवुड में कुछ बेहद ही दिलचस्प कॉमिक रोल करने को मिले। 'स्त्री', 'फुकरे', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छुपी' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में अपने निभाए कॉमिक किरदारों में वह अपनी छाप छोड़ चुके हैं। अभिनेता ने कहा, "हर किरदार की अपनी एक खासियत होती है और यही मुद्दा है। नब्बे के दशक में कॉमेडी की अपनी एक शैली थी, जबकि आज के जमाने की फिल्मों की मांग है कि हम मस्ती-मजाक और भी जिम्मेदारी के साथ करें, कॉमेडी का इस्तेमाल कुछ प्रभावी कहने के लिए करें। इस समय की कॉमेडी फिल्मों में हंसने-गुदगुदाने के अलावा भी बहुत कुछ होता है। ठीक इसी तरह से, कलाकारों से भी कुछ अलग करने की उम्मीद की जाती है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia