सिनेजीवन: आदित्य-मृणाल की फिल्म 'गुमराह' इस दिन होगी रिलीज और निमृत बनी 'बिग बॉस 16' की पहली फाइनलिस्ट

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की आगामी फिल्म 'गुमराह' को रिलीज डेट सामने आ गई है और टेलीविजन अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' के फिनाले में पहुंचने वाली पहली प्रतियोगी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'गुमराह' 7 अप्रैल को होगी रिलीज

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की आगामी फिल्म 'गुमराह' को रिलीज डेट सामने आ गई है, सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम थ्रिलर 7 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आदित्य पहली बार दो बिल्कुल अलग अवतारों में डबल रोल भूमिका में नजर आएंगे और मृणाल एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगी।

यह थ्रिलर फिल्म आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर को अलग रुप में आमने-सामने प्रदर्शित करेगी। नवोदित निर्देशक वर्धन केतकर द्वारा अभिनीत फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।

सिनेजीवन: आदित्य-मृणाल की फिल्म 'गुमराह' इस दिन होगी रिलीज और निमृत बनी 'बिग बॉस 16' की पहली फाइनलिस्ट

निमृत बनी 'बिग बॉस 16' के फिनाले में पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट

टेलीविजन अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' के फिनाले में पहुंचने वाली पहली प्रतियोगी हैं। वह नवीनतम एपिसोड में एक टास्क के दौरान 'टिकट टू फिनाले' को सुरक्षित रखने में सफल रहीं। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को एक-एक करके बुलाया और उनसे उस कंटेस्टेंट का नाम बताने को कहा जिसे वे कंट्रोल करना चाहते हैं। प्रियंका और शालिन दोनों ने शिव ठाकरे का नाम लिया। बाद में टिकट टू फिनाले को लेकर टास्क शुरू हुआ।

प्रतियोगियों को एक रिमोट-कंट्रोल टास्क खेलना था, जहां बगीचे में एक टेलीविजन सेट रखा गया था, जिसमें प्रतियोगियों को दिखाया गया था और घर का मालिक उस प्रतियोगी का चयन करेगा, जिसे कप्तानी की दौड़ से किसी को बाहर करने का मौका मिलता है। प्रियंका और एमसी स्टेन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे तो बिग बॉस ने कार्य समाप्त कर दिया। निमृत कप्तान बनी हुई हैं और फिनाले वीक में पहुंचने वाली पहली व्यक्ति बन गई हैं। बिग बॉस 16 के वर्तमान प्रतियोगी निमृत कौर, शालिन भनोट, सुम्बुल तौकर, प्रियंका चाहर, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम हैं। कलर्स शो का फिनाले 12 फरवरी को होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सनी लियोनी के साथ सेट पर बड़ा हादसा! फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी चोट

अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ सेट पर हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद काफी खून बहने लगा। चोट लगने के बाद सेट पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। क्रू मेंबर्स ने तुरंत सनी लियोनी को फर्स्ट एड दिया, जिसके बाद उनके पैर से खून निकलना बंद हो गया। इसका वीडियो खुद सनी लियोनी ने शेयर किया है। वीडियो में सनी काफी डरी हुईं दिखाई दे रही है। सनी लियोनी ने पोस्ट में बताया है कि उन्हें ये चोट फिल्म कोटेशन गैंग की शूटिंग के दौरान लगी। वीडियो में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं और लोगों की आवाज़ें आ रही हैं। क्रू मेंबर्स में से ही कोई कहता है कि उन्हें टेटनस का इंजेक्शन लगाना पड़ेगा, जिसके बाद सनी डर जाती हैं और इनकार कर देती हैं।

वीडियो में लोग कहते सुने जा सकते हैं कि लोहे से उनके अंगूठे में चोट लगी है। ऐसे में टेटनस की सुई लगाने की सलाह देते लोग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कुछ लोग कहते सुने जा सकते हैं कि उसकी कोई जरूरत नहीं। वीडियो में सनी कहती हैं, “कोविड से इतना डर है, अभी ये हो गया। अब मैं क्या करूं।” क्रू मेंबर्स उनके अंगूठे से निकलने वाले खून को रोकने के लिए चोट की जगह को साफ करते हैं और वहां पर स्प्रे करते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की बादशाहत कायम! महज 6 दिन में इतने करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जलवा बरकरार है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। शाहरुख ने अपने कमबैक से इतिहास रच दिया है। वहीं फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं। लॉन्ग वीकेंड की वजह से पठान को तो जबरदस्त मुनाफा हुआ है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 5 दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।

सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा गिरावट देखने को मिला। भारत में फिल्म ने करीब 25 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। बावजूद इसके फिल्म ने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है। वहीं भारत में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। उधर, फिल्म को मिले प्यार को लेकर पठान की टीम ने मीडिया के साथ इंटरैक्शन करने का फैसला लिया। सोमवार की शाम शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद साथ आए और उन्होंने फिल्म को लेकर कई सारी बातें शेयर की।

यश चोपड़ा की विरासत पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म निर्माता यश चोपड़ा और उनके स्टूडियो यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की 50 साल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' के साथ दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है। यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि के रूप में, नेटफ्लिक्स 14 फरवरी, 2023 को 'द रोमांटिक्स' को विश्व स्तर पर रिलीज करेगा। उन्हें 'सिलसिला', 'लम्हे', 'कभी-कभी', 'वीर-जारा', 'दिल तो पागल है', 'चांदनी' और 'जब तक है जान' जैसी प्रतिष्ठित रोमांटिक फिल्मों के कारण भारत में 'रोमांस का जनक' माना जाता है। स्टार-स्टडेड, चार-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज में हिंदी फिल्म उद्योग की 35 प्रमुख आवाजें शामिल होंगी। 'द रोमांटिक्स' का निर्देशन स्मृति मूंदड़ा ने किया है, जो 'इंडियन मैचमेकिंग' और 'नेवर हैव आई एवर' फ्रेंचाइजी की शानदार सफलता के बाद नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रही है।

नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी-कंटेंट राइटर मोनिका शेरगिल ने कहा, द किंग ऑफ रोमांस के रूप में याद किए जाने वाले, यश चोपड़ा की फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में भावनाओं, व्यक्तिवाद और सांस्कृतिक परिवर्तन की एक नई लहर लाई और दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योगों में से एक को आज के रूप में बदलने में मदद की। प्रतिष्ठित गीतों, कहानियों और पुरानी यादों के उत्सव में, हम रोमांटिक पावरहाउस वाईआरएफ और स्मृति मूंदड़ा के साथ साझेदारी कर रहे हैं, ताकि रोमांटिक्स को हमारे वैश्विक दर्शकों तक पहुंचा सकें। मनोरंजक डॉक्यूमेंट्री सीरीज यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा की विश्व स्तरीय स्टूडियो बनाने की यात्रा की वास्तविक और निश्चित कहानी है। हमारे दर्शकों को बॉलीवुड के फिल्म इतिहास के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक के जीवन की एक झलक देगी। वाईआरएफ वर्तमान में अपनी नवीनतम रिलीज 'पठान' के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर है, जो वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia