सिनेजीवन: ब्रेकअप के बाद फिर रोमांस करते नजर आएंगे आदित्य रॉय-श्रद्धा कपूर! और गुरु रंधावा ने की ये खास पेशकश

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है और गुरु रंधावा ने ‘सारेगामापा’ कंटेस्टेंट के साथ की म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की पेशकश

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ब्रेकअप के बाद फिर साथ नजर आएंगे आदित्य और श्रद्धा कपूर, रोमांस करते आएंगे नजर

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है, जिसका फैन्स काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस बहुत पसंद करते हैं। खबर है कि फिल्ममेकर मोहित सूरी की अगली फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आएंगे, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन खबर की मानें, तो ये प्रोजेक्ट फाइनल होने के आखिरी फेज में ही है। फिल्मफेयर के एक सोर्स ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि मोहित और उनकी क्रिएटिव टीम फिल्म की स्टोरी और इसकी स्टोरी लाइन पर काम करने में लगी हुई है। आने वाले कुछ हफ्तों में ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा सकती है। सोर्स ने ये भी बताया है कि दोनों स्टार्स साथ में फिल्म करने के लिए तैयार हैं। ‘आशिकी 2’ भी मोहित सूरी की डायरेक्ट की हुई फिल्म है

गुरु रंधावा ने ‘सारेगामापा’ कंटेस्टेंट के साथ की म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की पेशकश

गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में प्रतिभागी बिदिशा के साथ म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की पेशकश की।‘सा रे गा मा पा’ शो में प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में दर्शक प्रतिभागियों के लिए उत्सुक हैं। फिनाले का एपिसोड संगीत प्रेमियों के लिए एक स्पेशल तोहफा कहा जा सकता है, क्योंकि शो में संगीत जगत की मशहूर हस्तियां जज के रूप में नजर आईं। एपिसोड के दौरान, प्रतिभागी बिदिशा हतिमुरिया ने ‘साथिया, तूने क्या किया’ के अपने प्रदर्शन से मेंटर्स को प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन की गायक गुरु रंधावा ने खूब प्रशंसा की। उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए रंधावा ने कहा, "जब भी मैं बिदिशा को परफॉर्म करते देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि हमारे परिवार का कोई सदस्य स्टेज पर है और हम सब उसे चीयर करने के लिए यहां हैं। आज, इस शो पर मैं उसे बताना चाहता हूं कि साल 2025 में मार्च या अप्रैल में मैं उसके लिए एक गाना बनाऊंगा और साथ में एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च करूंगा। मैं उसके साथ वीडियो में एक छोटी सी उपस्थिति भी दिखाऊंगा।"

बिदिशा के साथ ही शो में अन्य कंटेस्टेंट भी अपने शानदार प्रदर्शन से मेंटर्स और दर्शकों को लगातार चकित कर रहे हैं। 'सा रे गा मा पा' के नए सीजन को दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। शो में सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा सहित अन्य मेंटर्स नजर आए। शो को विपुल रॉय और सलमान अली होस्ट कर रहे हैं। इस वीकेंड का एपिसोड और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस शो में बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर आनंदजी विरजी शाह की खास मौजूदगी देखने को मिलेगी। एपिसोड में म्यूजिक कंपोजर सचिन सांघवी की बेटी तनिष्का ने स्टेज पर अपने पिता को सरप्राइज दिया था। स्टेज पर उनके खूबसूरत बॉन्ड को देखकर जिगर भावुक हो गए और तनिष्का द्वारा रिकॉर्ड किए गए पहले गाने 'लाडकी' को याद किया, उस वक्त तनिष्का सिर्फ 8 साल की थीं। 'सा रे गा मा पा' का प्रसारण जी टीवी पर होता है।


रिया दीपसी ने बताया, असल जिंदगी से मिलती है ‘स्वाइप क्राइम’ में उनकी भूमिका

अभिनेत्री रिया दीपसी ने सीरीज ‘स्वाइप क्राइम’ में अपने रोल को लेकर बताया कि उनका किरदार व्यावहारिक है और असल जिंदगी से काफी मिलता-जुलता है। ‘स्वाइप क्राइम’ में अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “जब हर्ष मेनरा ने मुझे किरदार के बारे में सुनाया, तो मैंने तुरंत हां कह दिया। मैं इस किरदार को लेकर उत्साहित थी और इसे निभाना चाहती थी। सीरीज में मेरा किरदार व्यावहारिक और अपने जीवन पर केंद्रित है। वह अपने जीवन में इस बात से अनजान जी है कि उसे किस तरह के ड्रामे का सामना करना है। मैं उस यात्रा और उसके किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए उत्साहित थी।" उन्होंने खुलासा किया कि यह सीरीज बताती है कैसे दूसरे लोगों का जीवन उन व्यक्तियों से प्रभावित होता है, जो हमेशा सोशल मीडिया में डूबे रहते हैं। जब कुछ ऐसा होता है तो उसका असर केवल आप पर ही नहीं बल्कि दूसरों पर भी पड़ता है। रिया अपने किरदार से अच्छी तरह से जुड़ती हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा, “वह कुछ चीजों के बारे में बहुत खास है और अपने जीवन और काम को लेकर ईमानदार भी है। वह जानती है कि कब किसी के साथ नरम और कब सख्त होना है और वह उन लोगों के लिए स्टैंड लेने से नहीं डरती, जिन पर वह विश्वास करती है। वह अपने आस-पास के लोगों को बेहतर करने के लिए लगातार प्रेरित करती है। ये कुछ ऐसे गुण हैं, जो मुझमें भी हैं।”

रिया ने साझा किया कि वह सीरीज में हर कलाकार के साथ एक अनूठा रिश्ता साझा करती हैं। उन्होंने कहा, “एक टीम के रूप में हम घंटों एक साथ समय बिताते हैं और हमें पता भी नहीं चलता कि समय कैसे बीत गया। इस दौरान हम कई बार डिनर पर गए और हाउस पार्टियां भी की। यह डेढ़ साल की दोस्ती रही है और हम सभी एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं। यह टीम एक परिवार की तरह है।” अभिनेत्री ने आगे कहा, “आमतौर पर जब बहुत सारे कलाकार एक टीम में होते हैं, तो ईर्ष्या और असुरक्षा जैसी कई भावनाएं जन्म लेती हैं। लेकिन मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी और गर्व हो रहा है कि हम सबके साथ ऐसा कुछ भी नहीं था। हम सब एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उनका समर्थन करते हैं। सच्ची खुशी दूसरे व्यक्ति को सफल होते देखने से आती है और सभी को बढ़ते देखना वाकई खास लगता है।" ‘स्वाइप क्राइम’ एमएक्स प्लेयर पर 20 दिसंबर को स्ट्रीम हुआ था।

करिश्मा कपूर ने बताया 2025 को लेकर उन्होंने क्या बनाए नियम

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन नियमों का खुलासा किया, जिनका वह 2025 में पालन करेंगी। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने 2025 के संकल्पों पर बात की। पोस्ट के अनुसार अभिनेत्री नए साल में खुद को ही प्राथमिकता देती दिखेंगी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "2025 के नियम, जो आपको बुलाए उसे कॉल करें। जो आपसे मिलने आए उसे मिलें। जो आपको अनदेखा करे उसे अनदेखा करें।" बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जिन्हें प्यार से लोलो कहा जाता है, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ नए-नए पोस्ट संग रूबरू होती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह काले रंग की पोशाक में नजर आई थीं। उन्होंने तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, "ब्लैक एंड बोल्ड।" करिश्मा ने पिछले महीने अपने दादा राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर ‘इंडियन आइडल’ के एक स्पेशल एपिसोड में एक दिल छू लेने वाला किस्सा साझा करते हुए उनके भारतीय सिनेमा में योगदान पर प्रकाश डाला था। इस एपिसोड में पार्श्वगायिका श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और रैपर बादशाह भी शामिल हुए थे। सभी ने हिंदी सिने जगत के ग्रेट शो मैन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी।

इस शो से पहले करिश्मा कपूर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया था। राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए वह कपूर परिवार के साथ पहुंची थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia