फिल्म जगत का सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड पाकर ‘बिग बी’ बोले-यह घर बैठकर आराम करने का संकेत तो नहीं?

अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, “जब इस पुरस्कर की घोषणा हुई थी तो मेरे मन में एक संदेह था कि कहीं यह मेरे लिए संकेत है कि भई अब आपने बहुत काम कर लिया है, अब घर बैठ कर आराम कर लीजिए। क्योंकि अभी भी थोड़ा काम बाकी है जो मुझे पूरा करना है।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रविवार को ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया। अमिताभ को भारतीय सिनेमा में अपने विविधरंगी कार्य के जरिए पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

पत्र सूचना कार्यलय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘बिग बी’ को पुरस्कार ग्रहण करते हुए एक वीडियो साझा किया गया है। वह अपनी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन, पुत्र व अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ समारोह में उपस्थित हुए।

अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, “जब इस पुरस्कर की घोषणा हुई थी तो मेरे मन में एक संदेह था कि कहीं यह मेरे लिए संकेत है कि भई अब आपने बहुत काम कर लिया है, अब घर बैठ कर आराम कर लीजिए। क्योंकि अभी भी थोड़ा काम बाकी है जो मुझे पूरा करना है।”

अमिताभ (77) इसके पहले यहां पिछले सप्ताह आयोजित हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले थे। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए।

केंद्रीय सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सितंबर में घोषणा की थी कि अमिताभ बच्चन को दादासाहेब पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।


अमिताभ ने रूपहले पर्दे पर अपनी यात्रा की शुरुआत 'सात हिंदुस्तानी' से की थी, और उसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना स्टारर 'आनंद' में काम किया।

अमिताभ को प्रसिद्धि मिली प्रकाश मेहरा की 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' से। उसके बाद अमिताभ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी फिल्म से अमिताभ एंग्री यंगमैन के अवतार में सामने आए।

अमिताभ के तरह-तरह के प्रशंसक हैं। कुछ लोग उन्हें 'दीवार', 'जंजीर', 'डॉन' और 'शोले' के लिए याद करते हैं, जबकि कुछ प्रशंसक उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'ब्लैक', 'पा' और 'पीकू' के लिए पसंद करते हैं। कुछ प्रशंसक ऐसे भी हैं, जो उनकी कामिक टाइमिंग की प्रशंसा करते हैं, जबकि कुछ अन्य पर्दे पर उनकी दमदार उपस्थिति के मुरीद हैं।

बिग बी की आने वाली फिल्मों में 'चेहरे', 'गुलाबो सिताबो', 'ब्रह्मास्त्र' और 'आंखें 2' शामिल हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */