सिनेजीवन: अजय देवगन ने साझा किया 'मैदान' का नया पोस्टर और 'बस्तर' का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान पर बनी अपनी आगामी फिल्‍म 'मैदान' का एक दिल छू लेने वाला नया पोस्टर शेयर किया है और एक्‍ट्रेस अदा शर्मा की अगली फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अजय देवगन की फिल्‍म 'मैदान' का दिल छू लेने वाला पोस्टर आउट

एक्‍टर अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान पर बनी अपनी आगामी फिल्‍म 'मैदान' का एक दिल छू लेने वाला नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्‍म का ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज होगा। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय ने 1952 से 1962 के दौरान भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। उन्हें रहीम साब के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर अजय ने एक पोस्टर शेयर किया। जिसमें उन्‍हें युवाओं को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी नजर आ रहे हैं।

पोस्टर में विशाल भीड़ को टीम का हौसला बढ़ाते हुए दिखाया गया है। पोस्‍टर में पीछे तिरंगा लहराता दिख रहा है। पोस्टर में टैगलाइन है 'एक आदमी, एक विश्वास, एक भावना और एक राष्ट्र'। हाल ही में फिल्म 'भोला' में नजर आने वाले एक्‍टर ने पोस्टर को कैप्शन दिया, ''एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास का गवाह बनें जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी।'' फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इसमें प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी हैं। बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्‍म ईद 2024 पर रिलीज होने वाली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नक्सली आतंक के पीछे की डरावनी सच्चाई को उजागर करता है 'बस्तर' का ट्रेलर

एक्‍ट्रेस अदा शर्मा की अगली फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर में अदा का दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है। एक्‍ट्रेस को नक्सलियों के खिलाफ लड़ते हुए देखा जा सकता है।

ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों की दिल दहला देने वाली हत्या के बारे में दिखाया गया है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि कैसे नक्सली मशीनरी अपने गुर्गों के साथ शहरी क्षेत्रों में दहशत फैला रही है।

दो मिनट और 36 सेकंड लंबा ट्रेलर भारत में माओवादियों के आतंक को स्थापित करने से शुरू होता है। कहा जाता है कि वह आईएसआईएस और बोको हराम के बाद दुनिया में तीसरा सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन है।

इसके बाद ट्रेलर में माओवादियों द्वारा अपने केंद्र पर तैनात सीआरपीएफ जवानों की निर्मम हत्या को दिखाया जाता है।

इस हत्या का जश्न एक विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मनाया जाता है, जो खुद को साम्यवादी विचारधारा से जोड़ते हैं।

निर्माताओं इसे वास्तविक जीवन की घटना से लिया है, जब 2010 में फोरम अगेंस्ट वॉर द्वारा सीआरपीएफ जवानों की हत्याओं का कथित तौर पर जेएनयू में जश्न मनाया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सेट पर कदम रखते ही 'रानी भारती' बन जाती हैं हुमा कुरैशी : सौरभ भावे

आगामी स्ट्रीमिंग पॉलिटिकल ड्रामा शो 'महारानी 3' के निर्देशक सौरभ भावे ने एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि हुमा अपने काम को लेकर इतनी खास हैं कि सेट पर आते ही वह अपने मुख्य किरदार 'रानी भारती' में आ जाती हैं। शो में हुमा एक गृहिणी की भूमिका निभाती हैं, जो एक घटना के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बन जाती है।

शो के आगामी सीजन में वह अपने राजनीतिक विरोधी नवीन कुमार (अमित सियाल) का मुकाबला करती नजर आएंगी। हुमा के साथ काम करने को लेकर सौरभ ने कहा, "हुमा के साथ काम करना खुशी की बात थी। वह बहुत पेशेवर कलाकार हैं। वह सेट पर बहुत विनम्र और मजेदार तरीके से रहती हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरा मानना है कि फिल्म के सेट की ऊर्जा स्क्रीन पर दिखाई देती है। वह सेट पर कदम रखते ही 'रानी भारती' बन जाती हैं।''

उन्होंने कहा, ''हुमा ने इतने अच्‍छे तरीके से अपने बिहारी लहजेे वाले किरदार को निभाया, कोई नहीं कह सकता कि वह बिहार या भारत के किसी ग्रामीण हिस्से से नहीं हैं। हमारे पास सबसे बहुमुखी अभिनेत्री हैं। महारानी एक बहुत लोकप्रिय शो है। सेट पर कलाकारों और क्रू ने मुझे घर जैसा महसूस कराया है।''

सीरीज 'महारानी' 7 मार्च को सोनी लिव पर आएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दिबाकर बनर्जी ने 'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए 6,000 कलाकारों का लिया ऑडिशन

फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी ने विभिन्न भूमिकाओं के लिए 6,000 से अधिक कलाकारों का ऑडिशन लिया। यह फिल्‍म 2010 में बनी स्लीपर हिट का सीक्वल है।

फिल्‍म निर्माता दिबाकर बनर्जी ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को चुनने के लिए कड़ी मेहनत की। इस बात का ध्‍यान रखा कि किरदार कहानी में फिट बैठ सके।

एक सूत्र ने कहा, "दिबाकर बनर्जी ने भूमिका के लिए लगभग 6,000 कलाकारों का ऑडिशन लिया। ऑडिशन लेते समय उनका विजन साफ था कि वह किस किरदार के लिए लोग चुन रहे हैं। इस पर उन्‍होंनेे काफी रिसर्च की थी। इसके लिए दिबाकर ने एकता कपूर के साथ मिलकर कुछ दिनों तक लगभग 10 से 12 घंटे तक भारतभर के यूट्यूबर्स की बहुत सारी फोटोज और वीडियो देखी।"

फिल्म 2010 की स्लीपर हिट 'लव सेक्स और धोखा' का सीक्वल है। दिबाकर की पहली दो फिल्मों 'खोसला का घोसला' और 'ओए लकी, लकी ओए' के बाद यह उनकी तीसरी फिल्‍म है। सीक्वल का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia