सिनेजीवन: डॉक्टर्स पर हमला करने वालों को अजय ने बताया अपराधी और अमिताभ ने क्यों कहा वो अंधे हो रहे हैं?

अमिताभ बच्चन ने कहा कि मेरी आंखें, चीज़ें धुंधली देख रही हैं। कभी कभी दो दो दिखता है। अब मुझे लग रहा है कि इतनी बीमारियों की लिस्ट में मेरा अंधा होना जुड़ने वाला है और डॉक्टर्स पर हमला करने वालों को अजय देवगन ने अपराधी बताया।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुझे लगता है मैं अंधा हो रहा हूं, आंखों की रोशनी जा रही है : अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है वो वापस बचपने की ओर जा रहे हैं। अब हाल ही में वो एक छोटी सी बात से परेशान हो गए और फैन्स से अपनी परेशानी भी बांटी। दरअसल, बच्चन साहब को लग रहा था कि वो अंधे होने वाले हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा - मेरी आंखें, चीज़ें धुंधली देख रही हैं। कभी कभी दो दो दिखता है। अब मुझे लग रहा है कि इतनी बीमारियों की लिस्ट में मेरा अंधा होना जुड़ने वाला है। लेकिन अमिताभ बच्चन की इस बीमारी का इलाज उनके डॉक्टर ने किया। डॉक्टर ने आंख की दवा दी और कहा कि अंधे नहीं होंगे। कम्प्यूटर के सामने ज़्यादा समय बिता रहे हैं। उससे आंखें थक रही हैं। बच्चन साहब ने अपनी मां का नुस्खा भी अपनाया। उन्होंने गरम पानी में तौलिया गीला किया और अपनी आंखों पर रखा। उन्हें इससे तुरंत ही आराम मिल गया।

इसे भी पढ़ें- सिनेजीवन: कोरोना पॉजिटिव जोया ने बताया डॉक्टर्स का बर्ताव और इंडियन स्टार रैंकिंग में टॉप पर हैं सलमान

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

डॉक्टर्स पर हमला करने वालों पर भड़के अजय, कहा- अपराधी हैं ऐसे लोग

पिछले कुछ समय में ऐसी वीडियो काफी वायरल भी हुई हैं जिनमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर्स को उनकी अपनी ही सोसाइटी में ना आने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि ये डॉक्टर्स कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों के संपर्क में आ चुके होते हैं। इस मामले में अजय देवगन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ ऐसी रिपोर्ट्स देख चुका हूं जिनमें पढ़े-लिखे लोग भी अपने आस-पड़ोस के डॉक्टर्स पर आधारहीन धारणाओं के चलते अटैक कर रहे हैं। ये जानकर बहुत गुस्सा आ रहा है। ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे खतरनाक अपराधी होते हैं। सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें। #IndiaFightsCorona'


दीपिका पादुकोण को है यह बीमारी? शेयर की एक तस्वीर

दीपिका पादुकोण ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। जिसे उन्होंने पति रणवीर सिंह के साथ साझा किया। इस तस्वीर में दीपिका ने ज्यादा सोने से होने वाली बीमारी का जिक्र किया। उन्होंने स्लीपिंग पैटर्न का मजाक उड़ाया और इस पर रणवीर सिंह का रिएक्शन भी देखने को मिला। दरअसल दीपिका पादुकोण ने हाइपरसोमनिया जैसी बीमारी का जिक्र किया। जो कि ज्यादा सोने की वजह से हो जाती है। इसी बीमारी का जिक्र करते हुए दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने पति रणवीर सिंह को शेयर किया। दीपिका ने जैसे ही हाइपरसोमनिया नाम की बीमारी के बारे में पोस्ट शेयर किया, साथ ही इसकी पूरी डिटेल भी बताई। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस को फेवरेट स्टार के लिए चिंता होने लगी। दरअसल ये पोस्ट दीपिका ने मस्ती में शेयर किया। उन्होंने खुद के ही स्लीपिंग पैटर्न का मजाक उड़ाया।

इसे भी पढ़ें- सिनेजीवन: रैपिड टेस्टिंग किट-पीपीई के लिए अक्षय ने दान किए 3 करोड़ और कुछ बड़ा लिखने की सोच रहे हैं सलीम खान

तीन हफ्तों से उत्तराखंड में फंसे हैं मनोज बाजपेयी-दीपक डोबरियाल

बॉलीवुड स्टार्स मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में फंसे हुए हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल उत्तराखंड के एक सुदूर इलाके में हैं। दोनों एक्टर्स वहां फिल्म की शूट‍िंग के लिए गए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन के अनाउंसमेंट के बाद वे फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ वहीं फंस गए। हालांकि सभी वहां सुरक्ष‍ित हैं। मनोज बाजपेयी ने पोर्टल को इस बात की जानकारी दी। मनोज बाजपेयी और दीपक डोबर‍ियाल अपनी फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे। शूट‍िंग को 4 दिन ही हुए थे और फिर कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी। मनोज के पास वापस मुंबई जाने का कोई साधन नहीं था। वे उत्तराखंड में पिछले 3 हफ्तों से फंसे हुए हैं।


 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जल्द आएगा 'रॉबिन हुड' का एनिमेटेड रीमेक

डिज्नी, साल 1973 की अपनी एनिमेटेड म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 'रॉबिन हुड' की रीमेक को फिर से बना रहा है, वहीं वे इसके शुरुआती चरण में हैं। वेरायटी़ डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रीमेक को सीजीआई/लाइव एक्शन हाइब्रिड फॉरमेट में तैयार किया जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे डिज्नी का 'द जंगल बुक' और 'डंबो' है। यह फिल्म स्ट्रीमिंग सर्विस डिज्नी प्लस के लिए फिर से बनाया जा रहा है। 'ब्लाइंडस्पोटिंग' के निर्देशक कार्लोस लोपेज एस्ट्राडा ने प्रोजेक्ट का संचालन कर रहे हैं, जबकि करी ग्रानलैंड नए 'रॉबिन हूड' की स्क्रिप्ट तैयार करेंगी। जस्टिन स्प्रिंगर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। एस्ट्राडा और ग्रानलैंड ने कोविड-19 महामारी के शुरू होने से पहले ही पिछले महीने इस प्रोजेक्ट को साइन किया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */