सिनेजीवन: अक्षय की 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट का ऐलान और रिलीज़ हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला 'शेरनी' का स्पेशन ट्रैक

रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बेल बॉटम' 27 जुलाई 2021 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और विद्या बालन स्टारर अनकंवेंशनल ड्रामा शेरनी की रिलीज से पहले, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने एक खास गाना 'मैं शेरनी' को जारी कर दिया जिसमें विद्या बालन के साथ कुछ अनूठी पर्सनालिटीज दिखेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट का ऐलान

देश भर के कई राज्यों से लॉकडाउन हट चुका है और धीरे धीरे बाजार और सिनेमाघर भी खुल रहे हैं। ऐसे में फैंस को सरप्राइज देते हुए अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट का ऐलान किया है। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 जुलाई 2021 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लॉकडाउन के बाद, थियेटर्स में रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म होगी। बता दें, लंबे समय से अफवाह चल रही थी कि बेल बॉटम को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब मेकर्स ने सभी अफवाहों को शांत कर दिया है। ना सिर्फ भारत में, बल्कि ओवरसीज में भी फिल्म थियेटर्स में आने वाली है। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन दिखने वाले हैं। 1980 के समय पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी लिखी है असीम अरोरा और परवेज़ शेख ने। फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

विद्या बालन स्टारर अनकंवेंशनल ड्रामा 'शेरनी' का शानदार ट्रैक रिलीज

विद्या बालन स्टारर अनकंवेंशनल ड्रामा शेरनी की रिलीज से पहले, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने एक खास गाना 'मैं शेरनी' को जारी कर दिया जिसमें विद्या बालन के साथ कुछ अनूठी पर्सनालिटीज दिखेंगी। संघर्ष की कहानियों को सेलीब्रेट करते हुए, इस विशेष साउंडट्रैक को सिंगर अकासा और रफ्तार ने अपने सुरों से सजाया है। ट्रैक इन शेरनियों के साहस को सलाम करता है... उनको सराहता है, जिन्होंने अपनी सभी बाधाओं को हराया और पुरानी मान्यताओं को नकारते हुए अपनी जगह बनाई है। म्यूजिक वीडियो में विद्या बालन के साथ मीरा एरडा (एफ4 रेसर और ड्राइवर कोच), नताशा नोएल (बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर और योगा ट्रेनर), ईशना कुट्टी ( सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और हुला-हूप डांसर) और त्रिनेत्र हल्दर (कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर में से एक), जयश्री माने (बी.वाई.एल नायर अस्पताल की एक फ्रंट लाइन वॉरियर), रिद्धी आर्य (एक छात्रा जो फ्रंटलाइन वॉरियर्स में भोजन बांटती है), अनीता देवी (सेक्युरिटी गार्ड), सीमा दुग्गल (शिक्षक), अर्चना जादव (हाउस हेल्प) नजर आएंगे। राघव द्वारा लिखे गए, 'मैं शेरनी' को उत्कर्ष धोटेकर ने कंपोज किया है। यह गाना 15 जून से सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म- अमेज़न प्राइम म्यूजिक, स्पॉटिफाई, गाना, सावन, विंक आदि पर लाइव होगा।

मदार्नी से पहले 250 ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे ताहिर राज भसीन

अभिनेता ताहिर राज भसीन का कहना है कि फिल्म 'मदार्नी' के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा साइन किए जाने से पहले उन्हें लगभग 250 बार रिजेक्ट किया गया था। ताहिर ने कहा, "जो कुछ भी सार्थक होता है उसमें समय लगता है और जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मुझे यह समझ में आया था। 'मदार्नी' से तीन साल पहले मुझे लगभग 250 ऑडिशन से खारिज कर दिया गया था, लेकिन मैंने इसे पॉजिटिव ईंधन और प्रतिक्रिया के रूप में इस्तेमाल किया।" उन्होंने आगे कहा, "इसका मतलब था कि मुझे बढ़ने की जरूरत है और विकास वर्कशॉप और घंटों अभ्यास के बाद आता है।" अनगिनत रिजेक्शन के बावजूद कभी उम्मीद नहीं खोने वाले ताहिर ने कहा, "शक्ति हिट होने में और आगे बढ़ने की इच्छा में निहित है। आज की दुनिया उस सरल संदेश के बारे में है जब हम सभी एक अप्रत्याशित समय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं । साहस के साथ आने वाले समय में परीक्षा के लिए खुद को बेहतर, फिटर और मजबूत बनाते है। " ताहिर 'लूप लपेटा' में तापसी पन्नू के साथ रोमांटिक लीड के रूप में दिखाई देंगे। 'बुलबुल तरंग' में सोनाक्षी सिन्हा और 'ये काली काली आंखें' के साथ वह श्वेता त्रिपाठी के साथ नजर आएंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

विश्वनाथन आनंद बायोपिक पर बोले आमिर- 'विशी का रोल करना मेरे लिए खुशी की बात होगी'

विश्वनाथन आनंद की बायोपिक में आमिर खान शतरंज का खेल खेलते दिख सकते हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर किसी तरह की तैयारियां नहीं हुई हैं लेकिन आमिर खान ने इसपर अपना रिएक्शन जरूर दिया है। आमिर खान ने इस फिल्म में करने को लेकर कहा है.. 'क्या ये सवाल है?अगर हां तो मेरे लिए ये रोल काफी सम्मान की बात होगी। मुझे काफी खुशी होगी कि मैं विशी को स्क्रीन पर प्ले करूं। इसके लिए उनकी तरह दिमाग में उतरना काफी चैलेंजिंग होगा। क्योंकि जब मैं कोई रोल करता हूं तो मैं दिमाग को समझने की कोशिश करता हूं। विशी के साथ काफी समय बिताना होगा। उनकी वाइफ और परिवार से मिलू्ंगा और उनके दिमाग को समझूंगा।' आमिर खान का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी बातों की तारीफ करते हुए इस फिल्म की आस भी लगा चुके है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी ने मिलाया हाथ?

जैसे जैसे सबकुछ खुल रहा है नई नई फिल्मों की सुगबुगाहट भी सुनाई दे रही है। कई ऐसी फिल्में हैं जिनका ऐलान अभी होने वाला है लेकिन इस फिल्म की बात कुछ अलग होगी। खबर है कि सुपरस्टार रणवीर सिंह एक फिल्म में काफी जल्दी नजर आने वाले हैँ। इस फिल्म को लेकर हालांकि किसी तरह का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ये एक रीमेक होगी। बड़ी बात तो ये है कि फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। 'कोईमोई' की एक रिपोर्ट में इसको लेकर दावा किया गया है कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी पहली बार इस फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा ये भी दावा किया गया है कि फिल्म अन्नियन की रीमेक होगी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */