सिनेजीवन: हुमा कुरैशी की हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर रिलीज और अक्षय 'बेल बॉटम' ओटीटी पर होगी रिलीज!

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ से अपना लुक पोस्टर शेयर कर दिया है और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में अब ये संभव नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हुमा कुरैशी की हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ से अपना लुक पोस्टर शेयर कर दिया है। हुमा कुरैशी हॉलीवुड के जाने-माने एक्शन निर्देशक ज़ैक स्नायडर की फ़िल्म आर्मी ऑफ़ द डेड से हॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। हुमा फ़िल्म में गीता नाम का किरदार रही हैं। लुक पोस्टर पर हुमा हाथ में बड़ा-सा चाकू थामे नज़र आ रही हैं। हुमा ने इसके साथ नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, मेरे साथी भारतीय कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से मुश्किलों में हैं। मैं इस दुख में उनके साथ हूं।

अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' सिनेमाघर नहीं, ओटीटी पर होगी रिलीज!

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में अब ये संभव नहीं है। लिहाजा, रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता- निर्देशक अब फिल्म को पोस्टपोन करने की बजाए अब इसे ओटीटी पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन दिखने वाले हैं। सूत्र बताते हैं कि इस बारे में फिल्म के निर्माता और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बीच बातचीत अंतिम दौर में है। अक्षय कुमार समेत पूरी टीम एक चार्टर्ड हवाई जहाज लेकर स्कॉटलैंड पहुंचे थे। जहां उन्होंने बिना किसी व्यवधान फिल्म की शूटिंग पूरी की। फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फिल्म राधे का दिल दे दिया' सॉन्ग हुआ रिलीज़, सलमान और जैकलीन का धमाका!

सलमान खान की 'राधे' से बहुप्रतीक्षित डांस नंबर 'दिल दे दिया' आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस पावर-पैक डांस ट्रैक में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज नज़र आ रही हैं। गाने का टीज़र कल जारी किया गया था, जो दर्शकों के बीच तुरंत हिट हो गया था। यह पेप्पी नंबर ग्रूवी डांस मूव्स और इलेक्ट्रिफाइंग बीट्स का मिश्रण है। जैकलीन यहाँ एथनिक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती से कैरी किया है, जबकि सलमान काले रंग के कैजुअल सूट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं। जैकलीन और सलमान के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों के होश उड़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। "जब भी मैं सलमान के साथ कॉलेब्रेट करती हूं, वह सबसे अच्छा होता है। उनकी एनर्जी दमदार होती है। राधे से दिल दे दिया मेरे पसंदीदा गीतों में से एक है। यह मेरे पिछले सभी डांस नंबर से पूरी तरह से अलग है। इसके अलावा, डांसिंग लेजेंड प्रभुदेवा सर द्वारा लेंस के पीछे हमें डायरेक्ट करते देखना एक अविश्वसनीय अनुभव था। हमने इसकी शूटिंग के दौरान बहुत एन्जॉय किया। मैं बस यह करना चाहती थी और मैं इसे दर्शकों को दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऋषि को याद कर भावुक हुईं नीतू, शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के आज एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है और साथ में दोनों की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की हैं। नीतू ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "पिछला साल दुनिया के लिए बहुत दुख और उदासीभरा रहा है। हमारे लिए यह शायद कुछ और ज्यादा था क्योंकि हमें उन्हें खोया था। एक भी दिन ऐसा नहीं गया है जब हमने उन्हें याद नहीं किया है या उनके बारे में बात नहीं की है क्योंकि वह हमारे अस्तित्व का हिस्सा थे।"

वह आगे लिखती हैं, "कभी उनके बेहतर सलाहों, तो कभी उनकी ठिठोली या उनकी कही गई बातों का जिक्र होता है। होठों पर पर मुस्कान लिए हमने उन्हें पूरे साल सेलिब्रेट किया है, क्योंकि वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। हमने यह मान लिया है कि जिंदगी उनके बिना अब वैसी कभी नहीं रहेगी। लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती रहेगी। हैशटैग ऋषिकपूर।" ल्यूकेमिया से दो साल तक संघर्ष करने के बाद बीते साल 30 अप्रैल को मुंबई में ऋषि कपूर का निधन हुआ था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए जॉन अब्राहम

एक्टर जॉन अब्राहम ने भी देश के लोगों की मदद का फैसला किया है। फैंस उनके इस फैसले की खूब सराहना कर रहे हैं। जॉन ने 30 अप्रैल से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स स्वयंसेवी संस्थाओं के हवाले कर दिए हैं, जो कोरोना पीड़ितों की मदद की अपीलों को एम्प्लीफाई करेंगी और संबंधित लोगों और संस्थानों तक पहुंचाएंगी। जॉन अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ है- 'हमारा देश एक बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहा है। हर गुज़रते मिनट के साथ, ऐसे लोग बढ़ रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन या कभी-कभी खाने की ज़रूरत होती है। हालांकि, इस मुश्किल वक़्त में लोग एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए साथ भी आ रहे हैं। आज से मैं अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हमारी सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं के हवाले कर रहा हूं और मेरे अकाउंट्स पर सिर्फ़ वही कंटेंट पोस्ट किया जाएगा, जो पीड़ित और संसाधनों को जोड़ेगा। यह इस संकट से उबरने के लिए हमारी मानवता के प्रसार करने का दौर है। आइए, कुछ भी करके साथ-साथ इस लड़ाई को जीतें।'

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia