सिनेजीवन: नए पोस्टर के साथ 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान और हिंदी रीमेक के लिए तैयार है ये मलयालम फिल्म

अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म बच्चन पांडे के नए लुक के साथ मेकर्स ने इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है और दमदार मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' हिंदी रीमेक के लिए तैयार है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

साल 2022 में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का इंतजार खत्म होने वाला है। अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म बच्चन पांडे के नए लुक के साथ मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। साजिद नाडियाडवाला की इस साल की बड़ी रिलीज 'बच्चन पांडे' शामिल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 18 मार्च को थिएटर में बच्चन पाडे पूरी तरह से रिलीज के लिए तैयार है। निर्माताओं ने मंगलवार को एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे में से अक्षय कुमार का खतरनाक नाय लुक रिलीज़ कर दिया हैष साथ ही 18 फरवरी को ट्रेलर लॉन्च की भी घोषणा की है। बता दें कि इसी दिन फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला का जन्मदिन भी है। अक्षय कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रूलाने सबके लिए तैयार है। बस अपना प्यार बरसाएं। साथ ही ट्रेलर रिलीज होने की भी जानकारी अक्षय ने दी है। आपको बता दें कि होली के दिन अक्षय कुमार सिनेमाघर में बच्चन पांडे के जरिए अपना रंग बरसाते हुए नजर आयेंगे।

कियारा आडवाणी ने के-ड्रामा के लिए अपना प्यार कबूल किया

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने के-ड्रामा के लिए अपने नए शौक को कबूल किया है और कहा है कि वह 'स्नोड्रॉप' से जुड़ गई हैं। 'स्नोड्रॉप' में ब्लैकपिंक के जिसू और 'समथिंग इन द रेन' स्टार जंग हे-इन शामिल हैं, 16-एपिसोड की श्रृंखला दक्षिण कोरिया में जून 1987 के लोकतंत्र आंदोलन के दौरान एक दक्षिण कोरियाई लड़की और एक उत्तर कोरियाई जासूस के बीच प्रेम की कहानी बताती है। कियारा ने कहा कि मेरे अधिकांश दोस्त के-ड्रामा प्रशंसक हैं और मुझे बस बैंड में शामिल होना था! मुझे बहुत खुशी है कि मैं स्नोड्रॉप में आई, क्योंकि मैं के-ड्रामा और आकर्षक कोरियाई संस्कृति से पूरी तरह से जुड़ी हुई हूं। जो ह्यून-तक द्वारा निर्देशित और यू ह्यून-मी द्वारा लिखित, यह शो जिसू की एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में पहली फिल्म है। दिलचस्प पात्रों, उत्कृष्ट कहानी कहने और शानदार कलाकारों के साथ स्नोड्रॉप एक ऐसा शो है जो दर्शकों को एक भावनात्मक रोलरकोस्टर पर ले जाता है,और उत्साह, एक्शन और रोमांस से भरपूर है। 'स्नोड्रॉप' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में भी उपलब्ध है।

दमदार मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' हिंदी रीमेक के लिए तैयार

बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का क्रेज इन दिनों मेकर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। हॉलीवुड फिल्में, कोरियन फिल्मों से लेकर तमिल, तेलुगु, मलयालम फिल्मों का रीमेक बनाया जा रहा है। ऐसे में अब एक और नाम जुड़ चुका है। हरमन बावेजा और विक्की बहरी ने साल 2021 में आई चर्चित मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन के हिंदी रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं। ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 2022 के मध्य तक फ्लोर पर ले जाने की प्लानिंग है। फिलहाल फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम जारी है। कहानी में उत्तर भारत के ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए थोड़ी तब्दीलियां की जा रही हैं। कई मेकर्स इस फिल्म के हिंदी राइट्स लेने की रेस में शामिल थे, लेकिन अंत में हरमन बावेजा ने बाजी मारी है। फिलहाल फिल्म के कास्टिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन बॉलीवुड हंगामा के एक रिपोर्ट की मानें तो, सान्या मल्होत्रा को फिल्म की मेनलीड भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia