सिनेजीवनः ‘रेड-2’ में ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे अमय पटनायक और 43 के हुए ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन
रजत कपूर और मोनिका पंवार स्टारर 'खौफ' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। सस्पेंस-हॉरर सीरीज 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। पीरियड ड्रामा ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि इतिहास पर बनी फिल्में दर्शकों को पसंद आती हैं।

‘रेड-2’ में ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे अमय पटनायक
अजय देवगन स्टारर ‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। एक बार फिर से ‘अमय पटनायक’ काला धन जमा करने वाले सत्ताधारी के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आएंगे। ‘रेड 2’ के ट्रेलर में अजय देवगन और ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “एक तरफ सत्ता, दूसरी तरफ सच। ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है।” 2 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में ‘अंदर शस्त्रधारी देख रहे हो, बाहर सरकारी कर्मचारी देख रहे हो’, ‘किसने कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं’ जैसे दमदार डायलॉग के साथ रोमांच का हाई लेवल है।
‘अमय पटनायक’ 75वां छापा ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के घर में मारने पहुंचे। फिल्म में रितेश देशमुख एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में एकदम अलग तरह के किरदार में हैं। वहीं, अजय देवगन फिर से ईमानदार ऑफिसर के रूप में छाने को तैयार हैं। दादा भाई अपनी चालें चलते हैं। वहीं, उन्हें विफल करने में जुटे निडर आईआरएस अधिकारी पटनायक की हिम्मत इस बार और भी बढ़ती दिखी। इस बार वह 4,200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को सुलझाते नजर आएंगे।
‘रेड 2’ के निर्माताओं ने रिलीज डेट की हाल ही में घोषणा की और बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 1 मई को रिलीज होगी। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तैयार 'रेड 2' में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल ‘रेड 2’ आयकर विभाग के अधिकारियों के वास्तविक जीवन की आयकर छापों पर आधारित है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने अप्रैल 2020 में की थी, जिसका प्री-प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था।
43 के हुए ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन, परिवार संग मनाया जश्न
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 43 साल के हो गए। अभिनेता ने अपने जन्मदिन का जश्न परिवार के साथ मिलकर मनाया। अभिनेता की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीर साझा कर झलक दिखाई है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 43 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने अपने जन्मदिन का जश्न परिवार के साथ मिलकर मनाया। अभिनेता की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीर साझा कर झलक दिखाई है। स्नेहा रेड्डी ने जश्न की तस्वीरों को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे।” शेयर की गई तस्वीर में अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों के साथ केक काटते नजर आए। अल्लू अर्जुन ने साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से हैदराबाद में शादी की थी। अल्लू और स्नेहा के दो बच्चे हैं। उन्होंने बेटी का नाम अरहा और बेटे का नाम अयान रखा है।
अल्लू अर्जुन की पिछली रिलीज 'पुष्पा 2: द रूल' की बात करें तो बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हैं। 'पुष्पा 2' 2021 की हिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल हुई थी। अर्जुन अपने दमदार अभिनय और स्वैग के दम पर बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। अभिनेता ने दो साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार तेलुगू फिल्म 'विजेता' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह बाल कलाकार के तौर पर ही अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘स्वाति मुथ्यम’ में नजर आए। हालांकि, अल्लू अर्जुन को पहचान सुकुमार की फिल्म ‘आर्या’ से मिली। सुकुमार ने 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2: द रूल' बनाई जो अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी सफलता साबित हुई। हालांकि, इस फिल्म का विवादों से भी नाता रहा। 'पुष्पा 2: द रूल' हैदराबाद में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद अर्जुन पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
रजत कपूर स्टारर सीरीज 'खौफ' की रिलीज डेट आई
रजत कपूर, मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला स्टारर अपकमिंग सीरीज 'खौफ' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। सस्पेंस-हॉरर सीरीज 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आठ एपिसोड वाली इस सीरीज का निर्माण करने के साथ ही इसकी कहानी को भी स्मिता सिंह ने ही लिखी है। सीरीज की कहानी पर नजर डालें तो यह मधु नाम की युवा लड़की पर आधारित है, जो नए शहर में जिंदगी की नई शुरुआत के लिए आती है और एक हॉस्टल में शिफ्ट होती है, लेकिन वह इस स्थान के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है। जैसे-जैसे वह अपने अतीत के साये से बचने की कोशिश करती है, वह खुद को एक भयानक संघर्ष में फंसा हुआ पाती है, जहां उसके कमरे में और उसके बाहर अज्ञात शक्तियां उसका पीछा करती हैं। यह खतरनाक ताकतें अपनी पकड़ मजबूत करती हैं और मधु की वास्तविकता एक जागते हुए बुरे सपने में बदल जाती है।
प्राइम वीडियो इंडिया ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, "सस्पेंस हॉरर-ड्रामा में साइकोलॉजिकल गहराई और रोंगटे खड़े कर देने वाले सस्पेंस को मिलाकर दर्शकों को लुभाने की शानदार क्षमता होती है, जो उन्हें कहानी कहने की सबसे दिलचस्प शैलियों में से एक बनाती है। ‘खौफ’ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।" मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले बनी सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने किया है। लेखिका और निर्माता स्मिता सिंह ने कहा, "खौफ की कहानी में हमने हॉरर भावनाओं को डाला और ऐसी कहानी बनाई जो बेचैन करने वाली है। मधु की यात्रा सिर्फ बाहरी भयावहताओं से नहीं जुड़ी है बल्कि यह अंदर से भी जुड़ी है। यह उसके अपने डर और पिछले ट्रॉमा का सामना करने के बारे में भी है।" उन्होंने आगे बताया कि प्राइम वीडियो के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा। पहली बार शो-रनर के रूप में सामने आईं सरिता पाटिल ने कहा, "इस सीरीज को जो अलग बनाता है, वह है स्मिता सिंह की कहानी और उनके द्वारा माहौल में खौफ पैदा करना और एक मनोवैज्ञानिक गहराई जो दर्शकों को सस्पेंस के साथ जोड़े रखती है। यह सवाल उठाती है कि क्या सच है और क्या छिपा हुआ है।"
इतिहास से जुड़ी कहानियां दर्शकों को पसंद आती हैंः गुरप्रीत घुग्गी
अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी की पीरियड ड्रामा ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच अभिनेता ने बताया कि इतिहास पर बनी फिल्में बेहतरीन होती हैं और ये कहानियां दर्शकों को पसंद आती हैं। अभिनेता का मानना है कि इतिहास दिलचस्प होता है और हमारी नजर सबसे पुरानी चीजों पर ही सबसे पहले और ज्यादा देर तक ठहरती है। उन्होंने बताया, “गुजरे कल में लोगों की दिलचस्पी होती है। घटना कैसे हुई? क्यों हुई? कहां हुई? इसे लेकर लोगों में जिज्ञासा और उत्सुकता बनी रहती है। मुझे लगता है कि आपको अपने घर की फोटो एलबम को खोलना चाहिए, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें होंगी। उनमें ऐसी तस्वीरें भी होंगी, जो ब्लैक एंड व्हाइट से ज्यादा येलो पड़ चुकी होंगी। मतलब पुरानी पड़ चुकी होंगी। ऐसे में आप वहीं रुकेंगे और उसी तस्वीर पर आपकी नजर थम जाएगी। ये चीजें दिखाती हैं कि अतीत में लोगों की दिलचस्पी होती है।”
अभिनेता ने बताया, “इतिहास दिलचस्प है क्योंकि यह पहले ही घटित हो चुका है। आप इसके बारे में जो कुछ भी जानते हैं, वह तथ्यात्मक होता है। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्में शानदार होती हैं और यही वजह है कि हर कोई उस दौर में वापस लौटना चाहता है।" फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी अभिनेत्री-गायिका निमरत खैरा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में निमरत ने बताया था कि उन्हें इतिहास पढ़ना पसंद है। निमरत ने बताया, "सच कहूं तो, मैंने पहले बहुत ज्यादा इतिहास नहीं पढ़ा था। मैंने हाल ही में इसे पढ़ना शुरू किया है। जैसे-जैसे मैंने पढ़ना शुरू किया, मेरी रुचि काफी बढ़ गई। खास तौर पर सिख साम्राज्य का इतिहास, जिस पर महाराजा रणजीत सिंह ने 40 साल तक शासन किया। जब मैंने उसे पढ़ा, तो मुझे ताकत का अहसास हुआ। उसके बाद, मैंने हरि सिंह नलवाजी, शाम सिंह अटारीवाला जी, बाबा बंदा सिंह बहादुर को पढ़ा।"
'अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड' फिल्म 1840 दशक के पंजाब पर आधारित है। यह सरदार अकाल सिंह और उनके गांव की कहानी को पेश करेगी, जिसमें महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद जंगी जहान और उनकी सेना हमले का सामना करते हैं। गिप्पी ग्रेवाल 'अकाल' में अभिनय करने के साथ ही प्रोजेक्ट के निर्देशक और लेखक भी हैं। फिल्म में निमरत खैरा, अपिंदरदीप सिंह, मीता वशिष्ठ, प्रिंस कंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, गुरप्रीत घुग्गी, शिंदा ग्रेवाल, एकोम ग्रेवाल और जग्गी सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ‘अकाल’ के साथ करण जौहर पंजाबी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘अकाल’ 10 अप्रैल को पंजाबी और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
स्वरा भास्कर ने की इजरायल की निंदा, बोलीं- यह मानव जाति से छीन रहा मानवता
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इजरायल के हमलों की निंदा की है। उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन पर हुए हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इजरायल मानव जाति से मानवता छीन रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में स्वरा ने लिखा, "हम हर दिन बस चुपचाप इस नरसंहार को देखते हैं और कुछ भी नहीं करते... दुनिया धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।" स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “मैं हर रोज तैयार होती हूं, मेकअप करती हूं और सेल्फी पोस्ट करती हूं, मैं खुश रहने की कोशिश करती हूं। इसी कोशिश में मैं अपनी बच्ची के साथ खेल के दिनों और जन्मदिन की पार्टियों से प्यारी तस्वीरें लेती हूं और रील भी बनाती हूं। मैं बेकार की लाइफस्टाइल पोस्ट स्क्रॉल करती हूं, इंटरनेट पर शॉपिंग करती हूं और ऐसी चीजें खरीदती हूं जिनकी मुझे जरूरत भी नहीं होती। केवल इस वजह से कि खुद को डायवर्ट कर सकूं। हालांकि, मेरे दिमाग से नरसंहार और अत्याचार की तस्वीर हटती नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, “मैं हर दिन रोते-बिलखते माता-पिता को देखती हूं, जो अपने मृत बच्चों को गोद में लिए खड़े हैं। वो बच्चे जिनके शरीर इजरायल के बमों से टुकड़े-टुकड़े हो गए। कहीं अपने परिवार के सदस्यों के शरीर के अंग को ले जाते लोग हैं तो कहीं व्यक्ति को टेंट में जिंदा जलाया गया।" अभिनेत्री ने आगे कहा, "हम नरसंहार देख रहे हैं, सबसे भयानक युद्ध जो अपराध है, सबसे घृणित अमानवीयता हमारे फोन पर लाइव स्ट्रीम की जा रही है और हम इसके लिए कुछ नहीं कर सकते। हम सभी धीरे-धीरे मर रहे हैं। इजरायल न केवल गाजा और फिलिस्तीन को नष्ट कर रहा है, बल्कि यह मानव जाति से उसकी मानवता को छीन रहा है और हम मोबाइल को स्क्रॉल करने या इंटरनेट पर शॉपिंग करने में व्यस्त हैं।" अभिनेत्री ने एक अन्य पोस्ट में आगे लिखा, “नरसंहार सामान्य नहीं है। इंसानों या किसी भी जीवित प्राणी को जिंदा जलते देखना सामान्य नहीं है। लोगों को जिंदा जलाना सामान्य बात नहीं है। बच्चों की हत्या करना सामान्य बात नहीं है। अस्पतालों, स्कूलों में बमबारी करना सामान्य बात नहीं है। जघन्य अपराधों के खिलाफ लोगों को आगे आना पड़ेगा। नरसंहार के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia