सिनेजीवन: 17 साल बाद स्क्रीन पर साथ आएंगे अमिताभ-शाहरुख और फिल्म 'जवान' के लिए फैंस ने मुंडवा लिये सिर
मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान 7 साल बाद स्क्रीन पर एक साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और फिल्म जवान को लेकर फैंस के बीच अलग लेवल का उत्साह है।

17 साल बाद स्क्रीन पर साथ आएंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान!
मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान, जिन्हें आखिरी बार 'कभी अलविदा ना कहना' में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था, एक नए प्रोजेक्ट के लिए 17 साल बाद स्क्रीन पर एक साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बिग बी और शाहरुख आखिरी बार 2006 में करण जौहर द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में नजर आए थे। फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और किरण खेर भी थे। सूत्र के मुताबिक, ''एक दिलचस्प प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इस प्रोजेक्ट से संबंधित बहुत सी खबरें अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन जल्द ही और अधिक अपडेट और समाचार सामने आएंगे।''
यह जोड़ी इससे पहले 'मोहब्बतें', 'कभी खुशी कभी गम' और 'वीर जारा' जैसी आइकोनिक फिल्मों में स्क्रीन साझा कर चुकी है। शाहरुख खान को एक्शन एडवेंचर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा' में नासा के पूर्व वैज्ञानिक 'मोहन भार्गव' के रोल में कैमियो में देखा गया था। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अमिताभ ब्रह्मांश के गुरु रघु की अहम भूमिका में नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ वर्तमान में क्विज-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं। उनके पास पाइपलाइन में 'गणपथ', 'द उमेश क्रॉनिकल्स', 'कल्कि 2898 एडी' और 'बटरफ्लाई' हैं। शाहरुख अपनी एक्शन थ्रिलर 'जवान' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति भी हैं, जबकि दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा एक स्पेशल भूमिका में नजर आएंगी। वह सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में एक कैमियो भूमिका में भी दिखाई देंगे। शाहरुख की झोली में 'डंकी' भी है।

शाहरुख खान की 'जवान' के लिए फैंस ने मुंडवा लिये सिर
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान को लेकर फैंस के बीच अलग लेवल का उत्साह है। बता दें, जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। जवान के प्रमोशन के तहत, SRK के वॉरियर्स फैन क्लब ने सुपरस्टार के लुक्स को अपनाने का फैसला किया है। पठान के दौरान भी इन्होंने काफी जबरदस्त तरीके से फिल्म को प्रमोट किया था। लेकिन जवान के लिए इनका क्रेज काफी हाई है। शाहरुख खान वॉरियर्स फैन क्लब के फाउंडर जावेद शेख ने इस बारे में एक विशेष जानकारी शेयर करते हुए कहा, "पिछली बार, हमने 20,000 पोस्टर लगाए थे। इस बार हमारी योजना 50 शहरों में 50,000 पोस्टर लगाने की है। 15 अगस्त को हमने 30 से ज्यादा शहरों में चैरिटी के साथ-साथ प्रमोशन भी किया। हमने जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटा और स्कूल और कॉलेज के छात्रों को नोटबुक भी प्रदान की।"
इस क्लब के कई सदस्य जवान में शाहरुख की तरह गंजे हो गए हैं। उन्होंने कहा, "जवान प्रीव्यू में शाहरुख खान सर का गंजा लुक देखकर हम इतने उत्साहित थे कि मेरे सहित हमारे फैन क्लब के 4-5 लोगों ने गंजा होने का फैसला किया। बाद में 6-7 फैंस भी प्रेरित हुए और उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया!"

कंगना ने 'चंद्रमुखी 2' में शानदार परफॉर्म किया है: एमएम कीरावनी
एकेडमी अवॉर्ड-विनिंग म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी ने कंगना रनौत की तारीफ करते हुए कहा है कि एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में शानदार परफॉर्म किया है। कंगना और राघव लॉरेंस स्टारर 'चंद्रमुखी 2' का शुक्रवार को चेन्नई में ग्रैंड ऑडियो लॉन्च हुआ। इस इवेंट में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने भाग लिया। कई अन्य लोगों के बीच, कीरावनी ने फिल्म में एक्ट्रेस की प्रशंसा की। लॉन्च के मौके पर म्यूजिक कंपोजर ने कहा, "उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है और बड़े पर्दे पर चंद्रमुखी के रूप में कंगना की एक्टिंग देखकर हर कोई दंग रह जाएगा।" 'चंद्रमुखी 2' राघव लॉरेंस के साथ पहली बार हॉरर कॉमेडी शैली में कंगना की शुरुआत है।
स्टनिंग 6 यार्ड कांजीवरम में शानदार, एक्ट्रेस ने अपने आईजी हैंडल पर म्यूजिक कंपोजर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "मेरे पसंदीदा और भारत अकादमी के गौरव और कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता एमएम कीरावनी के साथ।" यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंगना 'तेजस' में भी नजर आएंगी, जहां वह एक फाइटर पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी। एक्ट्रेस के पास 'इमरजेंसी' भी है। इसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं।

यूट्यूब म्यूजिक ने एंड्रॉइड व आईओएस पर लाइव लिरिक्स फीचर किया लॉन्च
यूट्यूब म्यूजिक आखिरकार म्यूजिक लवर्स के लिए ग्लोबल लेवल पर एंड्रॉइड और आईओएस पर लाइव लिरिक्स फीचर शुरू कर रहा है। लाइव लिरिक्स फीचर एप्पल म्यूजिक में पहले से ही उपलब्ध है और अब, यूट्यूब म्यूजिक का उपयोग करने वाले लोगों को भी यह मिलेगा। 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, नाउ प्लेइंग में मौजूदा लिरिक्स टैब को एक नए डिजाइन और बड़े टेक्स्ट के साथ अपग्रेड किया गया है, जिसमें बेहतर स्पेसिंग देखी गई है। जब गाना अगली लाइन पर जाएगा तो पेज रिफ्रेश हो जाएगा और आगे बढ़ जाएगा। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि बैकग्राउंड ब्लर कवर आर्ट का इस्तेमाल करता है, और यूट्यूब म्यूजिक सॉन्ग शुरू होने से पहले ऑडियो को इंगित करने के लिए एक नोट का उपयोग करता है।
एंड्रॉइड (वर्जन 6.15) और आईओएस (6.16) के लिए यूट्यूब म्यूजिक पर लाइव लिरिक्स जारी होने की कई रिपोर्ट हैं। इस बीच गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह एंड्रॉइड पर एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को गुनगुनाकर प्लेटफॉर्म पर एक सॉन्ग सर्च करने की अनुमति देगा। कंपनी ने 'यूट्यूब टेस्ट फीचर्स एंड एक्सपेरिमेंट्स' पेज पर कहा, "हम लोगों के लिए वर्तमान में चल रहे गाने को गुनगुनाकर या रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर सॉन्ग सर्च करने की क्षमता का प्रयोग कर रहे हैं।" एक्सपेरिमेंट में यूजर्स यूट्यूब वॉयस सर्च से नए सॉन्ग सर्च फीचर पर टॉगल कर सकते हैं, और जिस सॉन्ग को वे सर्च रहे हैं उसे तीन सेकंड से अधिक समय तक गुनगुना सकते हैं या रिकॉर्ड कर सकते हैं ताकि गाने की पहचान की जा सके।

इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी हॉरर कॉमेडी फिल्म DD RETURNS
तमिल कॉमेडी फिल्म 'डीडी रिटर्न्स' पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में है। डर और जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी सफलता का खूब जश्न मनाया। आरके एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और एस. प्रेम आनंद द्वारा निर्देशित, यह फिल्म हॉरर के साथ हाल के दिनों की सर्वश्रेष्ठ तमिल कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जिसे जल्दी ही दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। डीडी रिटर्न्स 1 सितंबर 2023 को विशेष रूप से ZEE5 पर रिलीज होगी, जिसमें संथानम, सुरभि, रेडिन किंग्सले, लोलू सभा मारन, प्रदीप रावत, मासूम शंकर, राजेंद्रन और मुनीशकांत जैसे बेहतरीन कलाकारों मौजूद हैं। फिल्म की कहानी सतीश और उसकी प्रेमिका - सोफिया को खोजने और वापस लाने के प्रयास के इर्द-गिर्द घूमती है। उसे और उसकी पूरी टीम को महल में रहने वाले भूतों द्वारा 'जीतो या भागो' नामक एक खतरनाक खेल खेलने के लिए मजबूर किया जाता है। क्या सतीश और उसकी टीम यह भूतिया खेल जीत पाएंगे और भूतों से बच पायेगें? यह जानने कि लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia