सिनेजीवन: अंगद बेदी को जन्मदिन पर पत्नी नेहा धूपिया ने दे डाली 'नसीहत' और अक्षय ओबेरॉय ने खुद को तोहफे में दी कार
अभिनेता अंगद बेदी के जन्मदिन को और भी खास बनाने में उनकी पत्नी और अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कोई कसर नहीं छोड़ी और अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने अपनी एक पुरानी इच्छा पूरी की है। अभिनेता ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है।

अंगद बेदी को जन्मदिन पर पत्नी नेहा धूपिया ने दे डाली 'नसीहत'
अभिनेता अंगद बेदी का आज 42वां जन्मदिन है। अभिनेता के जन्मदिन को और भी खास बनाने में उनकी पत्नी और अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अभिनेत्री ने अंगद से कहा कि वह वादा करती हैं कि हमेशा उनका साथ देंगी। इसके साथ ही नेहा ने अंगद को सरल अंदाज में फोन से दूर रहने की नसीहत भी दे दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने खुद को अंगद के लिए एक बेहतर श्रोता बनने का वादा किया। नेहा ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक माई लव, तुम्हारे लिए तोहफे के रूप में मैं एक बेहतर श्रोता बनने का वादा करती हूं। मैं हर जगह समय पर आपके साथ रहूंगी। अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि अंगद की फिल्मों को लेकर पसंद उनकी तुलना में बेहतर है और इस बात को वह स्वीकार करती हैं। नेहा ने लिखा, “मैं उन चीजों की कम चिंता करूंगी जो कभी नहीं हो सकती हैं। मैं शायद कभी कम बात करूं और तुम्हें ज्यादा बात करने दूं। मैं तुम्हें विश्वास दिलाती हूं कि फिल्मों की तुम्हारी पसंद (जो फिल्में हम देखते हैं) मेरी तुलना में बेहतर है। तुम खूब क्रिकेट देखो, खेलो, धीरे खाओ, तेज दौड़ो। कम से कम आज तो फोन कम चलाओ। मैं तुम्हारे होने का हर दिन जश्न मनाती हूं। हैप्पी बर्थडे माई लव।”
अंगद बेदी ने साल 2018 में अभिनेत्री नेहा धूपिया से दिल्ली में शादी की थी। अंगद-नेहा दो बच्चों के माता-पिता हैं। बता दें, अंगद बेदी भारतीय क्रिकेट कप्तान रहे दिवंगत बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। अंगद बेदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अंगद भले ही मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्मों में नजर न आए हों, लेकिन उन्होंने 'डियर जिंदगी', 'सूरमा', 'गुंजन सक्सेना', 'टाइगर जिंदा है', 'घूमर' जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
प्रियंका चोपड़ा के भाई की प्री-वेडिंग सेरेमनी में नहीं दिखे निक जोनास
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से पहले की रस्मों (प्री वेडिंग सेरेमनी) के दौरान खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री प्रशंसकों को शादी के हर एक रस्म की झलक भी दिखा रही हैं। इन रस्मों का हिस्सा प्रियंका के पति निक जोनास शामिल नहीं बने। प्रियंका जहां अपने परिवार के साथ जश्न का लुत्फ उठाती दिखीं, वहीं निक की अनुपस्थिति ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। नेटिजन्स पूछ रहे हैं कि क्या निक शादी में शामिल होंगे या नहीं? वहीं, सूत्रों का कहना है कि उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण शायद वह प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन शादी में शामिल होंगे। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने इसे हैशटैग सिडनी (सिद्धार्थ और नीलम) का नाम दिया है।
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ‘कल हो ना हो’ के ‘माही वे’ और ‘दिल से’ के ‘छैय्या छैय्या’ गानों पर डांस करती नजर आईं। तस्वीरों में प्रियंका अपने परिवार और दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह डांस करती और उत्सव मनाती नजर आई थीं। एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री अपनी कार में बैठकर पैपराजी का अभिवादन करती दिखीं थी। एक क्लिप में सिद्धार्थ के एक दोस्त को हल्दी लगाते हुए उनका कुर्ता फाड़ते भी नजर आई थीं। प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा को साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की अगली फिल्म के लिए चुना गया है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का अस्थाई टाइटल 'एसएसएमबी29 है। प्रोजेक्ट के निर्देशक 'आरआरआर' मेकर एसएस राजामौली हैं। बता दें, सिद्धार्थ चोपड़ा ने अभिनेत्री नीलम उपाध्याय से अगस्त 2024 में सगाई की थी। अप्रैल 2024 में उनका रोका रस्म भी हुआ था।
अक्षय ओबेरॉय ने खुद को तोहफे में दी कार
अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने अपनी एक पुरानी इच्छा पूरी की है। अभिनेता ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। एक सूत्र ने बताया कि अभिनेता को ऑटोमोबाइल से खासा लगाव है। अभिनेता अपनी खुद की कार को कस्टमाइज और डिजाइन करके अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। वोल्वो सी40 सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि यह अक्षय को करियर में मिल रही सफलता को भी दिखाता है। अभिनेता ने अपनी पत्नी ज्योति के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जो उनका निरंतर समर्थन करती हैं। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अक्षय ने कहा, "वोल्वो सी40 खरीदना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। पिछली बार मैंने 10 साल पहले कार खरीदी थी और उसे खुद डिजाइन करने में अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल किया था। इस बार मैंने अपने करियर में कड़ी मेहनत और सफलता के लिए खुद को लग्जरी कार गिफ्ट की।" उन्होंने आगे कहा, "मैं पत्नी ज्योति का बहुत आभारी हूं, जो हर मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ी रही। मैं अपने प्रशंसकों का भी आभार जताता हूं, जो मुझे नए काम और किरदार को सीमाओं से निकलकर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रशंसकों का प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं यह उपलब्धि आप सभी को समर्पित करता हूं।"
अक्षय ओबेरॉय जल्द ही करण जौहर की अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में दिखाई देंगे। अभिनेता ने अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए हाल ही में बताया था कि करण जौहर के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है। उन्होंने बताया था, "धर्मा प्रोडक्शंस जैसे पावरहाउस का ध्यान आकर्षित करने में मुझे 14 साल लग गए और मेरे लिए यह बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि है।" अभिनेता ने आगे कहा, "हमारी इंडस्ट्री में करण जौहर की फिल्में न केवल उनकी कहानी कहने बल्कि दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने के लिए भी जानी जाती हैं। धर्मा फिल्म का हिस्सा बनना एक विरासत में शामिल होने जैसा है। यह किसी भी अभिनेता के लिए एक सपना है क्योंकि इसके साथ एक्सपोजर और सम्मान मिलता है।" शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल समेत अन्य सितारे अहम भूमिका में हैं।
राजकुमार राव के डेब्यू प्रोडक्शन में कैमियो के लिए क्यों तैयार हुए अभिषेक बनर्जी, बताई वजह
अभिनेता राजकुमार राव के साथ 'स्त्री' समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक बनर्जी ने बताया कि उनके और राव के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता है। दोस्ती की वजह से ही उन्होंने राव के डेब्यू प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘टोस्टर’ में कैमियो भूमिका के लिए हामी भरी। राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी ‘स्त्री’ के साथ ही कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों को साथ में ऑन-स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है। ऑफ-स्क्रीन भी उनकी दोस्ती गहरी है। टोस्टर में अपनी भूमिका के बारे में अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जब राजकुमार ने मुझसे अपने प्रोडक्शन में शामिल होने की बात की, तो मुझे ज्यादा सोचना नहीं पड़ा और मैंने हामी भर दी। हमारी दोस्ती प्रोफेशनल साझेदारी से आगे बढ़कर गहरी दोस्ती में बदल चुकी है।" पत्रलेखा और राजकुमार राव ‘टोस्टर’ के साथ बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं।
अभिनेता ने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा क्यों बने? उन्होंने बताया, “ इस खास प्रोजेक्ट के साथ राव और पत्रलेखा बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं, इस वजह से मैंने सोच रखा था कि किसी भी तरह से उनका साथ जरूर दूंगा। यह सिर्फ एक प्रोफेशनल फैसला नहीं था। यह दोस्तों के साथ खड़े रहने और दोस्ती को और मजबूत करने का मौका था।” टोस्टर, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का पहला प्रोडक्शन है, जिसमें शानदार सितारे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। ‘टोस्टर’ की घोषणा नेटफ्लिक्स ने एक इवेंट में की थी। नेटफ्लिक्स ने साल 2025 के लिए स्लेट का खुलासा किया था, जिसमें कई वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं। फिल्म ‘टोस्टर’ में सान्या मल्होत्रा, अर्चना पूरन सिंह, उपेंद्र लिमये, फराह खान, अभिषेक बनर्जी और सीमा पाहवा जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। विवेक दास चौधरी के निर्देशन में बनी ‘टोस्टर’ एक कंजूस व्यक्ति की कहानी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia