सिनेजीवन: ‘आर्टिकल 15’ में दिखा आयुष्मान का दबंग अवतार और ‘83’ की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुई फिल्म की स्टार कास्ट

अपनी आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के टीजर में अभिनेता आयुष्मान खुराना एक दबंग पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे और फिल्म ‘83’ की शूटिंग के लिए रणवीर सिंह समेत फिल्म की स्टार कास्ट लंदन के लिए रवाना हो गयी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म विकी डोनर से अपने करियर की हिट शुरुआत करने के बाद बधाई हो और अंधाधुन जैसी कमाल की फिल्में देने वाले बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म आर्टिकल 15 का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। हमेशा की तरह अलग-अलग किरदारों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले आयुष्मान इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं।

फिल्म की कहानी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। फिल्म में समानता के अधिकार पर फोकस किया गया है। टीजर में आर्टिकल 15 की व्याख्या की गई है कि धर्म, जाति, नस्ल और जन्मस्थान इनमें से किसी भी आधार पर राज्य अपने किसी भी नागरिक से भेदभाव नहीं करेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टीजर शुरू होने के करीब 27 सेकंड बाद पुलिस की वर्दी में एंट्री होती है आयुष्मान खुराना की और तभी टीजर का अंत होता है आयुष्मान के डायलोग से, जिसमें वे कहते हैं "फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे"

इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक टीजर को 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ‘रा वन’ और ‘मुल्क’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले अनुभव सिन्हा इस फिल्म के निर्देशक हैं। हालांकि ‘रा वन’ की विफलता के बाद अनुभव काफी समय तक गायब रहे थे।


जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में आयुष्मान के साथ इशा तलवार, कुमुद मिश्रा, सयानी गुप्ता और मनोज पाहवा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'83' की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुई फिल्म की स्टार कास्ट

आगामी फिल्म '83' के कलाकार काले व सफेद रंग के सूट में सजे और नीले रंग की टाई पहने इसकी शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गए हैं।

फिल्म में भारत की 1983 में क्रिकेट विश्व कप में हुई जीत को दिखाया जाएगा। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं।


फिल्म के अन्य कलाकारों में साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, ऐमी विर्क, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, साहिल खट्टर, धैर्य करवा, निशांत दहिया और आर बद्री शामिल हैं।

रणवीर ने मंगलवार को ट्वीट किया, "एक यादगार सिनेमाई सफर पर जाने के लिए तैयार हूं। गर्व और खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं।"

फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभा रहे सलीम ने ट्वीट किया, "खेल शुरू होने दो।"

रिलायंस एंटरटेनमेंट की पेशकश '83' 10 अप्रैल 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia