सिनेजीवन: 'फुकरे 3' की शूटिंग शुरु होते ही आई बुरी खबर? और 'कथल' में पुलिस वाली की भूमिका निभाएंगी सान्या

खबर है कि फिल्म 'फुकरे 3' में इस बरा अली फजल नजर नहीं आएंगे। जो फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है और अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अगली बार महिलाओं पर आधारित फिल्म 'कथल' में अनंत जोशी के साथ नजर आएंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एमेजॉन प्राईम वीडियो एवं मामी ने ‘मैत्रीः फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव’ किया लॉन्च

भारत के सबसे चहेते एंटरटेनमेंट हब, एमेज़ॉन प्राईम वीडियो ने मैत्रीः फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव के लॉन्च के लिए मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) के साथ गठबंधन किया है। वार्ता व सहयोग के लिए महिलाओं को एक मंच पर लाने वाला अभियान, मैत्री महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान होगा, जहां वो अपने विचार साझा कर सकेंगी, एक दूसरे के अनुभवों से सीख सकेंगी और उद्योग के अंदर मौजूद चुनौतियों को दूर करने के लिए काम कर सकेंगी। यह पहल मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक समुदाय का निर्माण करने का प्रयास है, जहां वो त्रैमासिक आधार पर मिलकर अपने अनुभव, चुनौतियों और सफलताओं के बारे में बात कर सकें, और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपने विचार व सुझाव रख सकें। इस सत्र की कुछ झलकियां एमेज़ॉन प्राईम वीडियो भारत के यूट्यूब चैनल, मामी के यूट्यूब चैनल और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी।

सिनेजीवन: 'फुकरे 3' की शूटिंग शुरु होते ही आई बुरी खबर? और 'कथल' में पुलिस वाली की भूमिका निभाएंगी सान्या

'फुकरे 3' की शूटिंग शुरु होते ही आई बुरी खबर!

इस वक्त शानदार कॉमेडी फिल्म फुकरे की तीसरी किस्त की चर्चा है और पता चला है कि फुकरे 3 की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता वरुण शर्मा (चूचा) ने 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन जो खबर हम आपको बताने वाले हैं उससे आप निश्चित तौर पर दुखी होने वाले हैं। पता चला है कि इस बार फिल्म का हिस्सा अली फजल नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली फजल ने पैक्ड वर्क शेड्यूल का हवाला देते हुए फिल्म करने से मना कर दिया है। मिड डे ने बताया कि अली इस वक्त अपनी आगामी 'खुफिया' की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं, और यही कारण है कि वो फुकरे 3 का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। अली के पास 'डेथ ऑन द नाइल' का प्रचार भी है, उनकी 'कंधार' की शूटिंग के साथ जल्दी तक का शेड्यूल है।

सिनेजीवन: 'फुकरे 3' की शूटिंग शुरु होते ही आई बुरी खबर? और 'कथल' में पुलिस वाली की भूमिका निभाएंगी सान्या

सान्या मल्होत्रा 'कथल' में एक पुलिस वाली की भूमिका निभाएंगी

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अगली बार महिलाओं पर आधारित फिल्म 'कथल' में अनंत जोशी के साथ नजर आएंगी। एक छोटे से शहर पर आधारित यह फिल्म एक स्थानीय राजनेता की कहानी है, जिसके बेशकीमती कटहल ('कथल') गायब हो जाते हैं और एक युवा पुलिस अधिकारी महिमा इसकी पता लगाती है। इसमें सान्या मल्होत्रा ने महिमा की भूमिका निभाई है। महिमा के लिए यह मामला महत्वपूर्ण है क्योंकि वह इसे सुलझाकर अपनी काबिलियत साबित करना चाहती है। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक यशवर्धन मिश्रा ने किया हैं, उन्होंने अनुभवी, पुरस्कार विजेता लेखक अशोक मिश्रा के साथ फिल्म भी लिखी है। सिखया एंटरटेनमेंट की सीईओ, निर्माता गुनीत मोंगा ने 'हरामखोर', 'द लंचबॉक्स' और अकादमी पुरस्कार विजेता सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (लघु विषय) 'पीरियड - एंड ऑफ सेंटेंस' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साझा किया कि "हम सान्या मल्होत्रा के साथ एक और रोमांचक यात्रा शुरू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और हमारे भागीदारों, बालाजी और नेटफ्लिक्स से बेहतर कोई नहीं है। कटहल शीर्षक से व्यंग्य और कॉमेडी का निर्देशन यशवर्धन मिश्रा कर रहे हैं।" यह चौथी बार है जब सान्या मल्होत्रा 'लूडो', 'पग्लैट' और 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के बाद नेटफ्लिक्स के साथ काम करेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऑटिस्टिक बच्चों की कहानी है क्राइम थ्रिलर 'थेयावर कुलैगल नदुंगा'

निर्देशक दिनेश लक्ष्मणन की नई खोजी अपराध थ्रिलर में अभिनेता ऐश्वर्या राजेश और अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। इसका शीर्षक 'थेयावर कुलैगल नाडुंगा' रखा गया है। फिल्म की यूनिट के करीबी सूत्र का पहला लुक शुक्रवार को जारी किया गया। इस कथानक की मूल अवधारणा ऑटिस्टिक बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। क्राइम इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर से उम्मीदें तब से बढ़ रही हैं जब से पहली बार खबर आई थी कि फिल्म में अभिनेता अर्जुन और ऐश्वर्या राजेश एक साथ काम करेंगे। फिल्म के फस्र्ट लुक पोस्टर में ऐश्वर्या राजेश अपने चेहरे पर डरी हुई नजर के साथ एक पवित्र पुस्तक पकड़े हुए हैं और अर्जुन उनके पीछे खड़े हैं और एक छाता पकड़े हुए हैं। पोस्टर ने प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों दोनों का ध्यान आकर्षित किया है। जीएस आर्ट्स के जी. अरुल कुमार द्वारा निर्मित, फिल्म में रामकुमार शिवाजी, जीके रेड्डी, प्रवीण राजा, प्रैंकस्टर राहुल और अभिराम वेंकटचलम भी शामिल होंगे। सरवनन अभिमन्यु फिल्म के सिनेमेटोग्राफर है, जिसका संगीत भरत असीवगन ने दिया है और संपादन लॉरेंस किशोर ने किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia