सिनेजीवन: 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन मचाया धमाल और फिल्म रामायण में रावण बने यश 'राम' बने रणबीर कपूर

एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है और फिल्म रामायण में रणबीर कपूर राम के लीड कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अक्षय, टाइगर स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन दुनिया भर में कमाए 36 करोड़ रुपए

एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। एक बयान के मुताबिक, अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 36.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ईद की छुट्टी के चलते फिल्म ने पहले दिन एक मजबूत शुरुआत की है। इस फिल्म की रोमांचक कहानी ने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित किया है। 'बड़े मियां छोटे मियां' में मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं, जो फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।

वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट एएजेड फिल्म्स के सहयोग से 'बड़े मियां छोटे मियां' प्रस्तुत कर रहे हैं। जफर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है।

सिनेजीवन: 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन मचाया धमाल और फिल्म रामायण में रावण बने यश 'राम' बने रणबीर कपूर

अभिनेता अंजुम बत्रा ने कहा, 'दिलजीत और इम्तियाज भगवान के पसंदीदा बच्चे'

'अमर सिंह चमकीला' में ढोलक वादक केसर सिंह टिक्की की भूमिका निभाने वाले एक्‍टर अंजुम बत्रा ने निर्देशक इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'भगवान के पसंदीदा बच्चे' बताया है। उनके साथ काम करने को लेकर अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अंजुम ने कहा: “दिलजीत और इम्तियाज भगवान के पसंदीदा बच्चे हैं। उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा है। उनके पास एक अद्भुत आभा है।”

एक्‍टर इससे पहले अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ 'नमस्ते इंग्लैंड' में काम कर चुके हैं। हालांकि, दिलजीत के साथ वह पहली बार काम कर रहे हैं। अंजुम बत्रा ने कहा, “पहले दिन जब मैं दिलजीत से मिला, तो उन्होंने बहुत अच्छे से मेरा स्वागत किया और मुझे सेट पर बहुत सहज महसूस कराया। रब दे बंदे है वो, मुझे कभी नहीं लगा कि मैं किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रहा हूं।''

उन्‍होंने 'इम्तियाज के बारे में कहा, ''इम्तियाज आपके लिए चीजों को इतना आसान बना देते हैं कि आपको लगता है कि आपका किरदार पानी की तरह बह रहा है। वे बेहद प्रतिभाशाली और जमीन से जुड़े हुए हैं।” 'अमर सिंह चमकीला' इसी नाम के दिवंगत पंजाबी गायक की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्‍म है, जिनकी 1988 में उनकी पत्नी के साथ हत्या कर दी गई थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फिल्म रामायण में  रावण बने यश राम बने रणबीर कपूर

नीतीश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण अपने अनाउंसमेंट से पहले ही जबरदस्त सुर्खियों में है। जहां फिल्म में रणबीर कपूर राम के लीड कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं तो वहीं रावण की बहन मंदोदरी के किरदार के लिए साक्षी तंवर का नाम फाइनल बताया जा रहा है। इसके साथ ही अब फिल्म में रावण के इंटेंस निगेटिव किरदार के लिए सुपरस्टार यश का नाम सामने आया है। एक्टर यश का नाम शुरू से ही इस फिल्म के साथ जोड़ा गया है। वहीं फिल्म में उनके रावण के किरदार निभाने की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। नीतीश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण में अभिनेता यश की भूमिका का खुलासा हो गया है। वह रावण का किरदार निभा रहे हैं।

रणबीर कपूर द्वारा भगवान राम की भूमिका निभाने और साईं पल्लवी द्वारा भगवान सीता की भूमिका निभाने के खुलासे के बाद, यश के कैरेक्टर का खुलासा एक और बड़ी बात है। यह जानते हुए कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता को आगामी फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में से एक में दिखाया जाएगा, प्रशंसक उनके प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं। सोने के गहने और चूड़ियाँ पहने यश का किरदार रावण के किरदार में अपने सिक्स पैक एब्स दिखाएंगे तो सिनेमाघरों में बवाल मचना तो तय है।

सिनेजीवन: 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन मचाया धमाल और फिल्म रामायण में रावण बने यश 'राम' बने रणबीर कपूर

करण जौहर ने फिल्‍म 'ऐ दिल है मुश्किल' की यादें कीं ताजा

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी 2016 की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन का एक सीन शेयर किया। साथ ही एक्‍ट्रेस द्वारा कही गई लाइनों की भी प्रशंसा की। करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्‍टोरी पर फिल्‍म से एक सीन शेयर किया, जिसमें रणबीर, ऐश्वर्या से कहते नजर आ रहे हैं कि वे विमान में "चिट चैट" करेंगे, जिस पर फिल्‍म में कवयित्री की भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या कहती हैं "गुफ्तगू बेज़ार लोगों की आदत है, जो आंखें कह देती हैं, उनके आगे लफ्जों का दर्जा क्या।”

करण जौहर द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी हैं। यह फिल्‍म दोस्ती और दिल टूटने की कहानी बताती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia