सिनेजीवन: दिलजीत-ढिल्लों के विवाद में कूदे बादशाह और करण जौहर ने इस सिंगर को बताया ‘शोमैन

दिलजीत दोसांझ और एपी. ढिल्लों के विवाद में कूद पड़े बादशाह और फिल्‍म मेकर करण जौहर ने पंजाबी सिंगर करण औजला का बताया ‘शोमैन

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिलजीत दोसांझ और एपी. ढिल्लों के विवाद में कूद पड़े बादशाह

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और गायक-गीतकार एपी. ढिल्लों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब रैपर बादशाह दोनों म्यूजिक सुपरस्टार्स के विवाद में कूद पड़े हैं। बादशाह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक नोट शेयर किया, जिसमें वह दोनों से आग्रह करते हुए नजर आए। उन्होंने लिखा, "कृपया वे गलतियां न करें, जो हमने की। दुनिया हमारी है। अगर आप तेजी से जाना चाहते हैं, तो अकेले जाएं। लेकिन, अगर आप दूर जाना चाहते हैं, तो साथ चलें, हम एकजुट हैं।'' बादशाह का यह बयान ‘ब्राउन मुंडे’, ‘एक्सक्यूज़’, ‘समर हाई’ और अन्य जैसे चार्टबस्टर्स देने वाले एपी. ढिल्लों के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने एक शो के दौरान कहा था कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। इसके जवाब में दिलजीत ने अपने लाइव शो के दौरान कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है और उन्होंने किसी को ब्लॉक नहीं किया है।

इसके तुरंत बाद, एपी. ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक स्क्रीन-रिकॉर्डिंग शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि वह दिलजीत के इंस्टाग्राम हैंडल पर कंटेंट नहीं देख सकते हैं क्योंकि उन्हें पंजाबी सुपरस्टार ने ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद ढिल्लों ने एक और स्क्रीन-रिकॉर्डिंग शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि दिलजीत द्वारा उन्हें अनब्लॉक करने के बाद उन्हें दिलजीत के हैंडल पर मौजूद कंटेंट तक पहुंच मिल गई। वहीं, दिलजीत ने एक बार फिर आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सारी लड़ाई सरकारों के खिलाफ है और वह कभी भी किसी साथी कलाकार से लड़ाई नहीं करेंगे क्योंकि वह कला और कलाकारों का सम्मान करते हैं।

फिल्‍म मेकर करण जौहर ने पंजाबी सिंगर करण औजला का बताया ‘शोमैन’

करण जौहर ने पंजाबी सिंगर करण औजला के मुंबई में हुए कॉन्सर्ट की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘शोमैन’ कहा। करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो फिर से शेयर किया, जिसे अभिनेत्री नेहा धूपिया ने पोस्ट किया था, जिनके साथ उन्होंने कॉन्सर्ट में भाग लिया था। क्लिप में औजला स्टेज पर गा रहे थे, जबकि करण वीआईपी एरिया में डांस करते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में कॉमेडियन, गायक और अभिनेता मुनव्वर फारूकी को फिल्म निर्माता के साथ डांस करते देखा जा सकता है। उन्होंने शेयर की गई पोस्ट पर लिखा, “तौबा तौबा, करण औजला कॉन्सर्ट में मेरा समय बहुत बढ़िया बीता, वह वाकई शोमैन हैं, शुक्रिया नेहा।”

नेहा ने भी कॉन्सर्ट के कई पल शेयर किए। उन्‍होंने औजला के स्टेज पर परफॉर्म करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद उन्होंने केजेओ के साथ सेल्फी के लिए पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “हमारा आखिरी 2024।'' फिल्म निर्माता के बारे में बात करें तो पिछले हफ्ते उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ 2025 का अपना प्‍लान शेयर किया था। करण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "विकास ही आपका एकमात्र संकल्प होना चाहिए।" करण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'चांद मेरा दिल' पर काम कर रहे है। जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी मुख्‍य भूमिकाओं में है। विवेक सोनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए करण ने लिखा, "हमारे पास दो चांद हैं जो एक ऐसी गहन और भावुक प्रेम कहानी लाने के लिए तैयार हैं जो किसी और की तरह नहीं है। प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है..चांद मेरा दिल, अनन्या पांडे और लक्ष्य अभिनीत इस फिल्‍म को विवेक सोनी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह 2025 में सिनेमाघरों में आ रही है।"


हमले के बाद घर छोड़ने पर मजबूर हुए अल्लू अर्जुन के बच्चे

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस समय काफी चर्चा में हैं।  22 दिसंबर रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर पर टमाटर कर फेंके गए। रिपोर्ट्स में कहा गया कि विरोधियों ने पथराव भी किया। इस हमले के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेडी ने कड़ी निंदा की और सख्त एक्शन की बात कही। वहीं, अब कहा जा रहा है कि इस हमले के बाद अल्लू का पूरा परिवार डरा हुआ है और उन्हें मजबूरन अपना घर तक छोड़ना पड़ा। घर से जाते हुए अल्लू के बच्चों की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को हमले के बाद मजबूरी में घर छोड़ना पड़ा। ये घटना रविवार को हुई, जहां प्रदर्शनकारी न्याय की मांग कर रहे हैं। इस हमले के बाद, अल्लू अर्जुन के बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। सामने आए वीडियो में सुपरस्टार के दोनों बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को लाल गाड़ी में बैठकर घर से जाते हुए देखा जा सकता है। उनके आस-पास काफी सिक्योरिटी गार्ड भी नजर आ रहे हैं।

गौहर खान ने शो 'लवली लोला' को बताया 'कमाल', टीम के साथ की खूब मस्ती

मनोरंजन जगत की खूबसूरत अभिनेत्री गौहर खान अपने आगामी शो ‘लवली लोला’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। शो के प्रमोशन में जुटी अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा कर रही हैं। गोहर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह टीम के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार पोस्ट साझा करने वाली अभिनेत्री गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक और मजेदार पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “लोला के साड़ी और लवली लोला का क्रू, दोनों ही कमाल। यूट्यूब पेज पर जल्दी आ रही है। 25 दिसंबर से, जल्दी करो आप।“वीडियो में गौहर खान, क्रेटेक्स, क्रुणाल घोरपड़े के मराठी गाने ‘तांबडी चामडी’ पर अपनी टीम के साथ थिरकती नजर आईं। इस गाने को क्रेटेक्स-क्रुणाल ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है, जबकि इसके बोल श्रेयस सागवेकर ने लिखे और गाए हैं। 'बिग बॉस' विजेता गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही ‘लवली लोला’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में गौहर के साथ इशा मालवीय लीड रोल में हैं। गौहर इस शो में 21 साल की मां के किरदार में नजर आएंगी। कॉमेडी से भरपूर इस शो में मां-बेटी के बीच खटपट होती दिखाई देगी।

शो का निर्माण रवि दुबे और शरगुन मेहता ने किया है। शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है। शो यूट्यूब चैनल ड्रीमियता ड्रामा पर स्ट्रीम होगा। 'लवली लोला' शो का पहला एपिसोड 25 दिसंबर को स्ट्रीम होगा। बता दें क‍ि गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ट्रेंडिंग रील बनाती रहती हैं। अभिनेत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मजेदार पोस्ट से भरा पड़ा है। हाल ही में गौहर खान ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह नीति मोहन-साद लैमजारेड के गाने 'होमा डोल' पर थिरकती नजर आई थीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर डांस का वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा था, “मुझे साद लैमजारेड और नीति मोहन का नया गाना बहुत पसंद आया था। ट्रेंडिंग रिल्स, होमा डोल।” ‘होमा डोल’ से पहले गौहर कीर्ति सुरेश और वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ के गाने ‘नैन मटक्का’ पर अभिनेता करण ग्रोवर के साथ थिरकती नजर आई थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia