सिनेजीवन: सहदेव की किस्मत चमकी, बादशाह संग रिलीज हुआ 'बचपन का प्यार' गाना और फिल्म शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा

'बचपन का प्यार' गाने में सहदेव की आवाज से इम्प्रेस हुए मशहूर सिंगर बादशाह ने उस बच्चे के साथ गाना बना है, जिसे आज रिलीज कर दिया गया है और फिल्मसिटी में खंडाला रोड़ पर एक भयानक हादसा हो गया है। यह हादसा फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कार पलटने से हुआ है, जिसमें एक अटेंडेंट घायल हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

सहदेव की चमकी किस्मत, बादशाह संग रिलीज हुआ 'बचपन का प्यार' सॉन्ग

'बचपन का प्यार' गाना गाकर सहदेव दिर्दो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सहदेव को उस गाने के लिए लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। 'बचपन का प्यार' गाने में सहदेव की आवाज से इम्प्रेस हुए मशहूर सिंगर बादशाह ने उस बच्चे के साथ गाना बना है, जिसे आज रिलीज कर दिया गया है। बादशाह के साथ सहदेव दिर्दो का पहला ऑफिशियल सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। गाने का टाइटल 'बचपन का प्यार' ही रखा गया है। इस सॉन्ग में रैप के जरिए बचपन से लेकर बड़े होने तक की लव स्टोरी को दर्शाया गया है। बता दें, इस सॉन्ग को बादशाह के अलावा आस्था गिल और रिको, सहदेव दिर्दो ने मिलकर गाया है। गाने के बोल बादशाह ने ही लिखे हैं।

फिल्म शूटिंग के दौरान हादसा, कैमरा ट्रॉली से टकराई बेकाबू कार, अटेंडेंट घायल

मुंबई के फिल्मसिटी से एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्मसिटी में खंडाला रोड़ पर एक भयानक हादसा हो गया है। यह हादसा फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कार पलटने से हुआ है, जिसमें एक अटेंडेंट घायल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग दौरान एक स्टंट सीन फिल्माया जा रहा था। इस स्टंट के दौरान एक कार को एक निश्चित जगह पर पलटना और घिसटते हुए रुकना था, मगर कार अपने चिह्नित स्थान पर पलटने व रुकने की बजाय , कैमरा की ट्रॉली और वहां खड़े एक टैम्पो से जाकर टकरा गई, जिसकी वजह से एक अटेंडेंट घायल हो गया। यह दुर्घटना मंगलवार शाम 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। खबरों के अनुसार, फिल्मसिटी के खंडाला रोड पर'द गर्ल' नामक फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अभिनेता प्रकाश राज का एक्सीडेंट के बाद हुआ फ्रैक्चर

फिल्म अभिनेता प्रकाश राज को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके चलते उन्हें फ्रैक्चर हुआ है। एक्टर के मुताबिक उनके साथ एक दुर्घटना घटी। इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें हैदराबाद ले जाया गया और अस्पताल में पता चला कि उन्हें फ्रैक्चर भी आया है। इस चलते उनकी सर्जरी की जाएगी। प्रकाश राज ने खबरों पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने ट्विटर पर बताया, एक छोटी से घटना हो गई, एक छोटा फ्रैक्चर हो गया है। हैदराबाद जा रहा हूं मेरे डॉक्टर गौरव रेड्डी के पास। मेरी सर्जरी होनी है। मैं ठीक हूं, घबराने की बात नहीं है। जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते रहना। एक्सीडेंट की खबरें आने के बाद प्रकाश राज ने खुद ही अपनी हालत के बारे में बताया। उनकी सर्जरी होनी है इस बारे में भी उन्होंने कंफर्म किया। साथ ही फैंस से दुआएँ मांगने के लिए कहा। जल्द ही वह दोबारा अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सारा अली खान ने 'मिशन फ्रंटलाइन' से अपने 'वीरांगना' लुक को किया रिलीज

सारा अली खान ने बुधवार को 'मिशन फ्रंटलाइन' का पोस्टर रिलीज किया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर डिस्कवरी प्लस पर अपने आगामी शो का पोस्टर साझा किया। सारा शो के लिए असम में वीरांगना फोर्स के साथ एक्शन करती नजर आएंगी। दर्शक सारा को राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से निपटने के लिए भारत की पहली महिला कमांडो यूनिट, वीरांगना फोर्स के साथ अत्यधिक शारीरिक प्रशिक्षण दिनचर्या का प्रदर्शन करते देखेंगे। वीरांगना फोर्स को तमिलनाडु में एक साल के प्रशिक्षण के बाद नवंबर 2012 में लॉन्च किया गया था। वे असम पुलिस की महिला कमांडो फोर्स का एक समूह हैं। उन्हें 'साइलेंट ड्रिल' में प्रशिक्षित किया गया है, जो केवल अमेरिकी नौसैनिकों, मार्शल आर्ट, बाइक की सवारी, घुड़सवारी, छेड़खानी करने वालों के खिलाफ हथियारों के इस्तेमाल या महिलाओं के शील को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए होता है। साथ ही वे काली वर्दी और बैंगनी टोपी पहनते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अब बनेगी किशोर कुमार की बायोपिक!

ऐसी खबरें कई बार सामने आई हैं कि किशोर कुमार की बायोपिक बनने वाली है लेकिन किसी भी तरह की ऑफिशियल खबर कभी भी नहीं आई। कई फिल्ममेकर्स की इच्छा थी कि वो मशहूर सिंगर की बायोपिक बनाए लेकिन किसी ना किसी कारणवश ये संभव नहीं हो सका। लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो काफी चौकाने वाली है क्योंकि उनकी बायोपिक बनने जा रही है। जी हां.. खबरें हैं कि किशोर के बेटे और सिंगर अमित कुमार उनकी बायोपिक बनाएंगे और इसके लिए पहले से ही तैयारी शुरु की जा चुकी है। एक रिपोर्ट की मानें तो अमित कुमार काफी समय से इसको लेकर कोशिश कर रहे थे और अब वो काफी जल्दी फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे। पता चला है कि अमित कुमार का कहना है कि किशोर कुमार जी को उनके परिवार से ज्यादा भला कौन जानता होगा। इस बायोपिक की कहानी पर काम हो रहा है और इसको पूरा होने में करीब एक साल लग सकता है। अमित कुमार के इस बयान के बाद ये खबर चर्चा में है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia