सिनेजीवन: अक्षय कुमार स्टारर बेल बॉटम की रिलीज डेट का ऐलान और केके मेनन को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। बेल बॉटम 28 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और एक्टर केके मेनन को दादा साहब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सिनेमाघरों में आएगी अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम', इस दिन होगी रिलीज

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। बेल बॉटम 28 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन दिखने वाले हैं। कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार फैंस के इस खबर से बेहद उत्साहित होंगे। जहां फिलहाल 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। बेल बॉटम का मई में आना लॉक हो चुका है। वहीं, खास बात है कि अफवाहों से इतर फिल्म ओटीटी पर नहीं, बल्कि थियेटर्स में आएगी। इस जासूसी थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग स्कॉटलैंड और लंदन में की गई है। इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया गया था।

सिनेजीवन: अक्षय कुमार स्टारर बेल बॉटम की रिलीज डेट का ऐलान और केके मेनन को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के आखिरी शेड्यूल को यहां करेंगे शूट

आमिर खान ने कारगिल में मई-जून के बीच 'लाल सिंह चड्ढा' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के लिए अपनी कमर कस ली है। परियोजना से जुड़े एक सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, "फिल्म की टीम बर्फ के पिघलने का इंतजार कर रही है ताकि मई-जून के महीने में कारगिल युद्ध के सीक्वेंस को शूट किया जा सके। यह सीक्वेंस फिल्म की कहानी में बहुत महत्व रखता है।"

ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' के इस हिंदी रूपांतरण में मुख्य किरदार निभाने के अलावा आमिर इस प्रोजेक्ट के निर्माता भी हैं। सूत्र ने आगे कहा, "एक परफेक्टनिस्ट के रूप में जाने जाने वाले आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' को अपना पैशन बना लिया है। यही वजह है कि वह फिल्म के एडिट और बैकएंड के काम पर भी अपनी नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो जाती, तब तक वह अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखेंगे, जिससे वह शत-प्रतिशत फिल्म पर अपना ध्यान केंद्रित रख सके।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

केके मेनन को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

एक्टर केके मेनन ने बॉलीवुड में खास जगह बनाई है। केके मेनन को दादा साहब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जिसकी जानकारी केके मेनन ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। एक्टर ने अवॉर्ड की तस्वीर शेयर की है। जो खूब पसंद की जा रही है। केके मेनन ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड की तस्वीर शेयर की है। जिस पर दादा साहेब फाल्के की मूर्ति बनी हुई है। केके मेनन ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को टैग करते हुए लिखा- धन्यवाद। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और एक्टर को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

लव रंजन की अगली फिल्म 2022 की होली पर होगी रिलीज

लव रंजन द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 मार्च 2022 में होली के अवसर पर रिलीज होगी। आखिरकार दर्शकों के लिए रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा की है। वे लिखते है, "अपने कैलेंडर पर टिक लगाकर रखें। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की अगली फिल्म 18 मार्च, साल 2022 की होली पर रिलीज होगी। लव रंजन और अंकुर गर्ग इसके निर्माता हैं, भूषण कुमार और गुलशन कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया जाने वाला है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी हैं। " इस अनटाइटल्ड रोम-कॉम की शूटिंग इस जनवरी से दिल्ली में शुरू हो गयी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैन्स इस नई रोमांटिक जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित महसूस कर रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल ने बॉलीवुड में किया डेब्यू

अभिनेत्री पूनम ढिल्लन और निर्माता अशोक ठकेरिया के बेटे अनमोल ठकेरिया ढिल्लन, संजय लीला भंसाली समर्थित फिल्म 'मंगल और शुक्रवार' से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। अनमोल ने आईएएनएस से कहा, "मैं वरुण नाम के लड़के का रोल निभा रहा हूं। वह लंदन में रहने वाला एक भारतीय लेखक है। वह एक लड़की से मिलता है, जो कि वकील है। इसके बाद वे दोनों मिलकर तय करते हैं कि वे केवल मंगलवार और शुक्रवार को ही डेट पर जाएंगे।" क्या वह वास्तविक जीवन में ऐसा कर पाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं ऐसा करने पर मैं मुश्किल में पड़ जाऊंगा। मुझे नहीं लगा कि यह कॉन्सेप्ट असल जिंदगी में काम करेगा क्योंकि यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो आप उससे रोज मिलना चाहेंगे।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia