सिनेजीवनः बिग बी ने बताई थी ‘दंगल’ में आमिर के अभिनय की खामी और फरहान ने लीजेंड बॉक्सर के निधन पर जताया शोक
अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान इन दिनों रोम में छुट्टियां मना रही हैं। गौरी ने रोम को अपना पसंदीदा शहर बताया। कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जैमी लीवर भारत के बाद अब अमेरिका में दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं।

बिग बी ने बताई थी ‘दंगल’ में आमिर खान के अभिनय की खामी
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने स्पोर्ट्स बायोपिक ‘दंगल’ में अपने अभिनय की एक बड़ी और एकमात्र खामी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह खामी अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताई थी। आमिर खान हाल ही में मुंबई में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इवेंट के दौरान सुपरस्टार ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ के बारे में बात की और बताया कि वह इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते हैं। हालांकि, अभिनेता अपनी गलती स्वीकार करते हुए खुद की आलोचना करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि ‘दंगल’ के शुरुआती दृश्यों में से एक में उनका किरदार, युवा महावीर सिंह फोगाट मैच में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए “हां” कहता है। अभिनेता ने याद किया कि बिग बी ने भी यही बात कही थी और उनसे कहा था कि इस खास हाव-भाव ने आमिर को महावीर के किरदार से बाहर कर दिया, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से होने के कारण वह कभी भी "हां" नहीं कह सकते थे। आमिर ने कहा कि उन्हें इसका पछतावा है और अंतिम संपादन में उस हिस्से को हटाने का कोई तरीका नहीं था क्योंकि इससे पूरी फिल्म प्रभावित होगी।
आमिर जिस बात को समझाने की कोशिश कर रहे थे, वह यह थी कि कभी भी एक आदर्श प्रदर्शन नहीं हो सकता क्योंकि मानव स्वभाव को देखते हुए कुछ गलतियां होना तय है। इससे पहले, मुंबई के बांद्रा इलाके में एक फाइव स्टार होटल में अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर अपनी खास दोस्त गौरी को मीडिया से मिलवाते नजर आए थे, जिससे मीडिया हैरान रह गया था। यह सुपरस्टार और निर्माता-निर्देशक किरण राव के तलाक के 16 साल बाद हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार की किरण से मुलाकात ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना के साथ पैसे लगाए थे, जो उस फिल्म की एग्जिक्युटिव प्रोड्यूसर भी थीं।
फरहान ने लीजेंड बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन के निधन पर जताया शोक
बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता फरहान अख्तर, जिनकी हालिया प्रोडक्शन 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, ने अमेरिकी लीजेंड मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शनिवार को फरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर जॉर्ज की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, "रिप जॉर्ज फोरमैन। दुनिया के पूर्व हैवीवेट चैंपियन। उन्हें अब तक के सबसे विनाशकारी मुक्का मारने वालों में से एक माना जाता है। फोरमैन की मुक्केबाजी की क्षमता और आंकड़ों के अलावा, जो सबसे प्रभावशाली था, वह था जिस तरह से उन्होंने 'द रंबल इन द जंगल' के नाम से मशहूर एक करारी हार का सामना करने के बाद अपने जीवन को फिर से बनाया। मेरे लिए, प्यार, अनुग्रह, विनम्रता और अपने जीवन को अपने सबसे बुरे पल से परिभाषित न होने देने के दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की उनकी क्षमता ही उन्हें एक महान चैंपियन बनाती है।" जॉर्ज फोरमैन दो बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे।
इससे पहले, फरहान ने मुंबई में साइबरबुलिंग और सेक्सटॉर्शन के पीड़ितों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन के शुभारंभ में भाग लिया। अभिनेता ने इस अवसर पर मीडिया से बात की और इस पहल की सराहना की। अभिनेता ने कहा कि सेक्सटॉर्शन के मामलों में पीड़ितों को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने कोई गलती की है। दूसरा कदम उन लोगों से बात करना है जो उनकी मदद कर सकते हैं और सही रास्ता अपनाने के लिए समाधान दे सकते हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, "बच्चे शर्म या किसी दुर्घटना के कारण बड़े होते हुए खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, 'ब्रश ऑफ होप' एक बहुत अच्छी चीज है। हम इसके समर्थन में यहां आए हैं। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि हम और हमारे दोस्त इस जागरूकता को फैला सकते हैं।"
जब उनसे पूछा गया कि समस्या क्षेत्र से प्रभावी ढंग से कैसे निपटा जा सकता है, तो अभिनेता ने कहा कि यह सब शर्म की बात है। फरहान ने साझा किया, "हर किसी को लगता है कि उन्होंने जो किया है वह गलत है। अगर आपको लगता है कि आपने कोई गलती की है, तो सबसे पहले आपको अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। और आपको उन लोगों से बात करनी चाहिए जो आपकी मदद कर सकते हैं"। उन्होंने कहा, "मैं बस इतना ही कहूंगा कि महाराष्ट्र साइबर ने जिस तरह का ढांचा बनाया है और ब्रश फॉर होप ने जिस तरह की हेल्पलाइन बनाई है, वह देखकर बहुत खुशी होती है। मुझे बहुत खुशी है कि ऐसे सभी उपकरण हैं जो लड़के, लड़कियों, पुरुषों और महिलाओं की मदद कर सकते हैं।"
रोम में छुट्टियां मना रहीं गौरी खान, बताया 'पसंदीदा शहर'
अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान रोम में छुट्टियां मना रही हैं। गौरी ने रोम को अपना पसंदीदा शहर बताया। गौरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ मां सविता और कुछ दोस्त भी नजर आए। वीडियो में इटरनल सिटी के खूबसूरत नजारे भी दिखे। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, "प्रकृति, यात्रा, कला, फैशन और व्यक्तिगत अनुभव सभी प्रेरणा के बेहतरीन स्रोत हैं... मेरा पसंदीदा शहर रोम।"
बता दें, हाल ही में गौरी की बेटी सुहाना खान अपने खास दोस्त अगस्त्य नंदा के साथ एक रेस्टोरेंट में नजर आई थीं। अभिनेत्री डेनिम पैंट के साथ ब्लैक टॉप पहने रेस्टोरेंट से बाहर निकलती नजर आई थीं। उन्होंने अपने लुक को स्टाइलिश हैंडबैग, रिस्ट वॉच और खुले बालों के साथ पूरा किया। कुछ समय पहले सुहाना मुंबई में अगस्त्य के साथ डिनर डेट पर नजर आई थीं। दोनों के साथ अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन नंदा भी दिखी थीं। इन तीनों के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। क्लिप में अगस्त्य और श्वेता को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते और अपनी कार में बैठते हुए दिखाया गया, जबकि सुहाना को अपनी सवारी का इंतज़ार करते हुए देखा गया।
बता दें, सुहाना और अगस्त्य ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस प्रोजेक्ट में खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा मुख्य कलाकार के रूप में नजर आए थे। 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई ‘द आर्चीज’ 1960 के एनिमेटेड कार्टून ‘द आर्ची शो’ में दिखाई देने वाले काल्पनिक रॉक बैंड द आर्चीज’ का रूपांतरण है। सुहाना खान जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में पहली बार अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। दूसरी ओर, अगस्त्य श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में अभिनय करेंगे। वह फिल्म में परमवीर चक्र के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
अनन्या और माधवन संग ‘केसरी चैप्टर 2’ में दिखेंगे अक्षय
अभिनेता अक्षय कुमार की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। अभिनेत्री अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया और बताया कि टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा। मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंट की दीवार है, जिस पर गोलियों के निशान हैं और लिखा है “साहस में रंगी क्रांति…केसरी चैप्टर 2।” मोशन पोस्टर में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जा सकती है। अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को आएगा। फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर 'केसरी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, "6 साल पहले... साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।" इसमें आगे कहा गया, “हजारों अफगानों के खिलाफ 21 सिख। संख्या में कम, घिरे हुए लेकिन साहस के साथ आगे बढ़े और पराजित नहीं हुए। वे शेरों की तरह लड़े और लीजेंड बन गए। इतिहास ने एक अध्याय लिखा… अब, हम अगला बताते हैं। नई जंग उसी तपिश के साथ सामने होगा, भगवा फिर लहराएगा।” पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “केसरी के 6 साल पूरे होने का जश्न। केसरी की भावना का जश्न। शुरू होने वाले एक नए अध्याय का जश्न।”
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। ‘केसरी’ में सारागढ़ी किले की कहानी दर्शायी गई थी, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी। इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में दिखे थे। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में तैयार 'केसरी चैप्टर 2' के मोशन पोस्टर के अनुसार यह जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है।
अमेरिकी टूर पर धूम मचाएंगी जैमी लीवर, दिखाई झलक
अभिनेता-कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जैमी लीवर भारत के बाद अब अमेरिका में दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एडिटेड वीडियो निराले अंदाज में शेयर किया। जैमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मजेदार अंदाज में ट्रंप के एक एडिट भाषण के साथ अपने शो की मार्केटिंग कर रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए जैमी ने कैप्शन में लिखा, "उत्तरी अमेरिका टूर ‘द जेमी लीवर शो’। स्थान जल्द ही अपडेट किए जाएंगे!” वीडियो क्लिप में ट्रंप के अलग-अलग भाषणों के कुछ अंश लिए गए हैं, जिसमें ट्रंप के सवाल हैं और जैमी की हाजिर जवाबी भी है। ये जवाब भी उन आर्टिस्ट्स के अंदाज में हैं जिनकी मिमिक्री के लिए वह मशहूर हैं।
शुरुआत होती है जब ट्रंप बोलते हैं, "आप कहां से हैं?" इस पर जैमी करीना के 'कभी खुशी कभी गम' की पूजा वाला एटीट्यूड दिखाते हुए कहती हैं, "प्लीज, आपको नहीं पता मैं कहां से हूं, जहां से सुनीता विलियम्स हैं, मैं भी वहीं से हूं।" जैमी की जैमिंग आगे बढ़ती है और फिर ट्रंप कहते सुने जा सकते हैं, "क्या आप थोड़ा तेज बोल सकती हैं?" इस पर जैमी करीना के 'पूजा अवतार' में कहती हैं, "ड्रामा ना करो, वो कौन है, जिसने मुझे मुड़कर नहीं देखा।" एडिट किए हुए मजेदार बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता है, जिसमें ट्रंप कहते हैं, "यही समस्या है कि मैं नहीं समझ पा रहा कि आप क्या कह रही हैं।" इस पर जैमी कंगना रनौत की तरह कहती हैं, "देखिए भारत एक खूबसूरत देश है और अमेरिका प्रेरणा है। कभी-कभी हममें प्रेरणा की कमी होती है, लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं भ्रष्टाचार को खत्म करने में मदद करूंगी।" ट्रंप कहते हैं, "शुभकामनाएं और शांति से रहें।" इस पर जैमी कहती हैं, "लेकिन ट्रंप जी, हम आपको शांति में नहीं रहने देंगे।" जैमी फिर कहती हैं, "हम आ रहे हैं 5, 6, 7 को जैमी लीवर शो के साथ उत्तरी अमेरिका में जल्द ही मिलते हैं।" यहां पर उनके अंदर की फराह बाहर निकलती हैं और आखिर में आशा भोसले की मिमिक्री में फैंस को न्योता देते दिखती हैं।
उनके इस अंदाज पर नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। किसी ने कहा शानदार तो किसी ने लोट पोट होते इमोजी से दिल के जज्बात जाहिर किए। जैमी कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी होने के साथ ही बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उन्होंने साल 2012 में लंदन स्थित मार्केट रिसर्च एजेंसी विजनगैन में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। जैमी, कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में भी अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसके बाद वह 'हाउसफुल 4', 'भूत पुलिस' और विद्युत जामवाल अभिनीत 'क्रैक' में नजर आईं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia