सिनेजीवन: फिल्म 'नीयत' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका और दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो का इंस्टाग्राम डेब्यू

बॉलीवुड इंटस्ट्री की जानी मानी अदाकारा विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है और दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने सुपरस्टार पति दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सायरा बानो का इंस्टाग्राम पर डेब्यू, दिवंगत पति दिलीप कुमार संग तस्वीरें की शेयर

दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और अपने दिवंगत पति व अभिनेता दिलीप कुमार की तस्वीर शेयर की। सदाबहार अभिनेत्री ने अपनी पहली पोस्ट में दिलीप कुमार के साथ दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें पहले मोनोक्रोमैटिक और दूसरी कलरफुल है। उन्होंने दिलीप साहब के पसंदीदा उर्दू दोहों में से एक को कैप्शन में लिखा: "सुकून-ऐ-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेडूं फसाना कहां तमाम करूं"

वह आगे कहती हैं: "मैं 7 जुलाई के दिन खासतौर पर ये नोट दुनिया भर के शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं, जिन्होंने आज तक मुझे और दिलीप साहब को बेशुमार प्यार से आबाद रखा है। मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए उनका प्यार और सम्मान।"

दिलीप कुमार को याद करते हुए सायरा बानो ने एक और उर्दू दोहा लिखा, "उठ अपनी जुंबिश-ऐ-मिजगां से ताजा कर दे हयात, के रुका-रुका कदम-ए-कायनात हैं साकी।" उन्होंने कैप्शन में लिखा- "मेरा प्यार गहरी नींद में सो रहा है इसलिए पूरी दुनिया रुकी हुई सी लग रही है, मैं बार-बार उसे उठने के लिए कह रही हूं, वो उठ जाए तो सारा जहां फिर से जग जाएगा।"

"आज तक हर दिन मुझे ऐसा लगता है जैसे वो अब भी मेरे साथ हैं। मुझे लगता है कि कुछ भी हो जाए हम आज भी एक-दूसरे का हाथ पकड़े साथ-साथ चलते हैं और हम इसी तरह खयालों में डूबे समय के अंत तक साथ चलते रहेंगे। वह गरिमा के साथ विनम्रता की सच्ची तस्वीर हैं।"

सायरा और दिलीप आइकोनिक कपल रहे हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने हमेशा उनके फैंस को प्रभावित किया है। 'गोपी', 'बैराग', 'सगीना महतो' और 'दुनिया' जैसी फिल्में हमेशा दर्शकों के लिए मनोरंजन का केंद्र रही हैं। यह जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा के रूप में उभरी। जीवन के सभी उतार-चढ़ाव के दौरान सायरा हमेशा उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं और उन्होंने शादी के पांच खूबसूरत दशक बिताए।

उन्होंने पोस्ट के आखिर में कहा, ''दिलीप साहब न सिर्फ मेरे लिए बल्कि एक पूरी जेनरेशन के लिए दिशा दिखाने वाली रोशनी की तरह हैं। वो न सिर्फ एक बहुत बढ़िया ऐक्टर थे बल्कि उससे कहीं बेहतर इंसान भी थे। जिस किसी की भी जिंदगी को दिलीप साहब ने छुआ है वो उनकी मौजूदगी और उनकी पर्सनालिटी कभी नहीं भूल पाएगा। इंस्टाग्राम पर मैं उनकी जिंदगी, उनके विचार, फिल्म इंडस्ट्री के प्रति उनकी लगन उनसे जुड़े किस्से शेयर करूंगी।''

'नीयत' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, लीक हुई विद्या बालन की फिल्म!

बॉलीवुड इंटस्ट्री की जानी मानी अदाकारा विद्या बालन लंबे समय बाद एक बेहतरीन और अलग फिल्म 'नीयत' में दिखाई दे रही हैं। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, परंतु रिलीज के कुछ देर बाद ही फिल्म मेकर्स और विद्या बालन को बड़ा झटका लगा है, फिल्म ऑनलाइन मतलब पाइरेसी वेबसाइट्स पर लीक हो गई है। विद्या बालन की फिल्म रिलीज के कुछ वक्त बाद ही ऑनलाइन जैसे ही लीक हुई तो मेकर्स और कलाकारों को बड़ा झटका लगा है। जाहिर है कि किसी भी फिल्म के रिलीज के बाद ऐसे इतनी जल्दी लीक होना फिल्म के कलेक्शन पर गहरा असर दिखा सकता है। लेकिन इस वक्त फिल्म एचडी में कई सारी बेवसाइट पर मौजूद है और धड़ाधड़ दर्शक इस फिल्म को अपने फोन और अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर रहे हैं। इस वक्त फिल्म तमिल रॉकर्स और तमिल ब्लास्टर्स जैसे कई सारी वेबसाइड पर फिल्म मौजूद है।

सिनेजीवन: फिल्म 'नीयत' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका और दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो का इंस्टाग्राम डेब्यू

'वायरस 2062' में स्टोरी टेलिंग के बारे में एक्सप्लोर करना दिलचस्प रहा अनुभवः ऋचा चड्ढा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा थ्रिलर ऑडियो सीरीज 'वायरस 2062' के सीजन-2 में 'डॉक्टर गायत्री राजपूत' के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक वॉइस एक्टर के रूप में स्टोरी टेलिंग के बारे में एक्सप्लोर करना दिलचस्प अनुभव है। 'वायरस 2062' चिली के स्पॉटिफाई ओरिजिनल 'कैसो 63' का हिंदी रूपांतरण है। मुख्य पात्र के रूप में रियल लाइफ कपल ऋचा और अली फजल द्वारा आवाज दी गई, ऑडियो थ्रिलर का यह सीजन टाइम, स्पेस और रियलिटी मिस्ट्री को वापस लाता है।

ऋचा ने कहा, "पहले सीजन की सफलता के बाद, वायरस 2062 के दूसरे सीजन के लिए डॉ. गायत्री राजपूत के रूप में भूमिका दोहराना चुनौती भरा रहा है। सीजन-2 में, हम एक नई टाइमलाइन में उभरते हैं, जहां गायत्री को भूमिकाओं के उलटफेर और एक नई वास्तविकता से जूझना पड़ता है।'' उन्होंने आगे कहा, "स्पॉटिफाई और मंत्रा के साथ एक वॉइस एक्टर के रूप में स्टोरी टेलिंग के बारे में एक्सप्लोर करना दिलचस्प अनुभव है, और हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि श्रोता 'वायरस 2062' के इस सीजन पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।"

सिनेजीवन: फिल्म 'नीयत' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका और दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो का इंस्टाग्राम डेब्यू

सेंसर बोर्ड ने 'भारतीयन्स' से हटाया 'शिव तांडव', शंकर नायडू ने जतायी नाराजगी

लव स्टोरीज बेस्ड 'प्रेमिनचुकुंदम रा' और 'कलिसुंदम रा' के लिए जाने जाने वाले दीना राज 'भारतीयन्स' नामक देशभक्ति फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। यह फिल्म चीन की नापाक रणनीति को दर्शाती है और इसे भारत के विभिन्न हिस्सों में स्पेशल स्क्रीनिंग में सेवानिवृत्त भारतीय सेना के जवानों से काफी सराहना मिली है। फिल्म में निर्रोज पुचा, सोनम थेंडुप बारफुंगपा, सुभा रंजन, समायरा संधू, राजेश्वरी चक्रवर्ती और महेंदर बर्गस प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

निर्माता डॉ शंकर नायडू अदुसुमिल्ली, जो एक एनआरआई हैं और अमेरिका के जाने-माने सर्जन हैं, फिल्म में चीन का उल्लेख करने पर सेंसर पैनल की आपत्तियों का विरोध कर रहे हैं। फिल्म अब 70 कट्स के बाद रिलीज होगी।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 'शिव तांडव' पर बना एक गाना भी हटा दिया है। सेंसर टीम के इस फैसले से निराशन निर्माता शंकर नायडू ने कहा: "हमें सेंसर बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला है। 'शिव तांडव' एक गाना है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, हमारी अपील के बावजूद सेंसर बोर्ड ने इसे बिना किसी विचार के काट दिया। क्या यह हिंदुओं का अपमान करने वाला कदम है जैसे कि हमें अपने महाकाव्यों के सकारात्मक विषयों का प्रचार करने का कोई अधिकार नहीं है? उन्होंने हिंदू देवताओं को नीचा दिखाने वाले और अपमानित करने वाले सीन्स वाली कई फिल्मों को अनुमति दी है।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia