सिनेजीवन: 'क्वीन ऑफ द साउथ' सिल्क स्मिता की बनेगी बायोपिक, फर्स्ट लुक आया सामने और 'वनवास' का ट्रेलर रिलीज
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ के नाम से मशहूर 'सिल्क स्मिता' के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों के लिए खास खबर सामने आई है, अभिनेत्री के जीवन पर फिल्म बनेगी और त्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फिल्म वनवास लंबे समस से चर्चाओं में बनी हुई थी।

'क्वीन ऑफ द साउथ' सिल्क स्मिता की बनेगी बायोपिक, फर्स्ट लुक आया सामने
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ के नाम से मशहूर 'सिल्क स्मिता' के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों के लिए खास खबर सामने आई है। अभिनेत्री के जीवन पर फिल्म बनेगी। फिल्म में सिल्क का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री चंद्रिका रवि ने पहली झलक भी दिखाई है। एसटीआरआई सिनेमाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सिल्क के बायोपिक का ऐलान किया है। इसके साथ ही फिल्म में स्मिता का रोल प्ले करने को तैयार अभिनेत्री चंद्रिका रवि ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ'', सदाबहार खूबसूरत सिल्क स्मिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके परिवार के आशीर्वाद और आभार के साथ उनकी बायोपिक 'सिल्क स्मिता - क्वीन ऑफ द साउथ' की एक झलक आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं।
टीजर की शुरुआत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अखबार और मैग्जीन में हर जगह सिल्क स्मिता की खबर देखकर पूछती हैं ''आखिर कौन है यह स्मिता।'' इसके बाद उनका असिस्टेंट कहता है साउथ ब्यूटी और फिर सिल्क की पहली झलक सामने आती है। टीजर में स्मिता सड़क पर निकलती हैं और फिर उन्हें वहां पर खड़ी भीड़ देखने लगती है। टीजर में यह भी बताया जाता है कि सिल्क ने अपने 17 साल के करियर में 5 भाषाओं में 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्म के टीजर में अभिनेत्री को एक महिला नहीं राजकुमारी बताया गया है। 'सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ' पर पहले भी 'द डर्टी पिक्चर' टाइटल के साथ फिल्म बन चुकी है। मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म में विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, तुषार कपूर लीड रोल में थे। साल 2011 में सिनेमाघरों में आई 'द डर्टी पिक्चर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

‘तनाव 2’ की शूटिंग के दौरान कश्मीरियों ने शूटिंंग के अनुभव को बनाया खास : मानव विज
जल्द ही ओटीटी सीरीज 'तनाव' के दूसरे सीजन में नजर आने वाले अभिनेता मानव विज शो की शूटिंग के दौरान कश्मीर में स्थानीय लोगों से मिले प्यार के लिए खुलकर बात करते नजर आए। शो की शूटिंग कश्मीर की शानदार जगहों पर की गई है। इसके सभी कलाकारों ने अपने काम से सीरीज में जान डाल दी है। वहीं अभिनेता मानव विज भी इसमें एक खास भूमिका में नजर आने वाले है। कश्मीर की वादियों में शो की शूटिंग करने को लेकर बात करते हुए मानव ने कहा, "शूटिंग का हर एक दिन बेहद खास था। कश्मीर में पहलगाम मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। यह जगह बेहद ही खूबसूरत है। यह मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। उन्होंने वहां स्थानीय लोगों की गर्मजोशी और मेहमान नवाजी के लिए भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से ही वहां शूटिंग का अनुभव बेहद खास रहा। उन्होंने आगे बताया, “स्थानीय लोग बेहद मददगार थे। उनके सहयोग के बिना हम इसकी शूटिंग बेहतर तरीके से नहीं कर पाते। मैं वहां के स्थानीय लोगों से मिले प्यार और उनकी भावना को सलाम करता हूं।''
अभिनेता वहां की स्थानीय संस्कृति के साथ वहां के स्वादिष्ट कश्मीरी व्यंजनों के बारे में भी बात करते नजर आए कश्मीर के जायकों का लुत्फ उठाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “कश्मीरी व्यंजनों, खासकर राजमा और मटन के जायके मेरे पसंदीदा बन गए हैं। इसकी खुशबू ऐसी है जैसी मैंने पहले कभी महसूस नहीं की”। अभिनेता ने कश्मीर से बेहतरीन कालीन लेकर आए। उन्होंने कहा कि कश्मीर अपने शानदार कालीनों के लिए प्रसिद्ध है, और मुझे खुशी है कि मेरे पास भी अब यह है।'' एप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और सुधीर मिश्रा और ई. निवास द्वारा निर्देशित, 'तनाव' इजरायली सीरीज 'फौदा' का आधिकारिक भारतीय रीमेक है। इस शो में गौरव अरोड़ा, सत्यदीप मिश्रा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, कबीर बेदी, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राजदान और सुखमणि सदाना भी हैं। 'तनाव' का दूसरा सीजन 6 दिसंबर से सोनी लिव पर प्रसारित होने के लिए तैयार है।

‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज
साल की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपने फैन बेस को 'आर्मी' कहकर संबोधित किया था, जिसे लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। गौड़ ने अभिनेता के खिलाफ हैदराबाद के जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फैन बेस के लिए 'आर्मी' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। ग्रीन पीस एनवायरनमेंट एंड वाटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास ने एक वीडियो में कहा, "हमने टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनसे अनुरोध किया है कि वे अपने फैन बेस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल न करें। "आर्मी एक सम्मानजनक पोस्ट है, वे हमारे देश की रक्षा करते हैं, इसलिए आप अपने प्रशंसकों को यह नहीं कह सकते। इसकी बजाय वे दूसरे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।"
‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में ‘श्रीवल्ली’ की भूमिका में रश्मिका मंदाना, मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल और प्रकाश राज भी अहम रोल में हैं। मुंबई में एक प्रेस मीट में पहुंचे अल्लू अर्जुन ने रश्मिका मंदाना के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। अभिनेता ने उन्हें “शानदार शख्सियत” बताया। अल्लू अर्जुन ने कहा, "मैं दो मिनट का समय निकालकर इस फिल्म के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।" उन्होंने कहा कि रश्मिका का समर्थन बहुत बड़ा है। श्रीवल्ली के समर्थन के बिना यह फिल्म पूरी नहीं हो सकती थी। मैं और मेरे निर्देशक उनके फैन हैं। 'पुष्पा 2: द रूल' का निर्देशन सुकुमार ने किया है।

अनिल कपूर ने 'सूबेदार' का शेड्यूल पूरा किया, शेयर की BTS तस्वीरें
मेगास्टार अनिल कपूर ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सुबेदार' के शेड्यूल को पूरा कर लिया है और फैंस के साथ सेट से कुछ अनदेखी BTS (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें साझा की हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए, अनिल कपूर ने एक दिल छूने वाला कैप्शन लिखा, “सपनों से हकीकत तक, दृष्टि से सृजन तक—सुबेदार टेक शेप विथ डिडिकेशन ! 🧿 शेड्यूल खत्म, लेकिन जादू तो अभी शुरू हुआ है। इस जुनून और इस सफर के लिए टीम का आभारी हूँ। 🙏”
'सुबेदार’ की कहानी अर्जुन मौर्य (अनिल कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व सैनिक है और अब नागरिक जीवन में समायोजित होने की कोशिश कर रहा है। उसे व्यक्तिगत और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही अपनी बेटी श्यामा (राधिका मदान) से बिगड़े रिश्ते को सुधारने के लिए संघर्ष भी करना पड़ता है। इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेनी ने किया है और इसका निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और त्रिवेनी ने किया है। यह फिल्म एक सम्मोहक कहानी होने का वादा करती है। फिल्म का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा।
उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' का ट्रेलर हुआ रिलीज
उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फिल्म वनवास लंबे समस से चर्चाओं में बनी हुई थी। बता दें कि अब फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो इंसानी रिश्तों की उलझनों में गहरी डुबकी लगाने वाला एक इमोशन से भरा सफर पेश करता है। अनील शर्मा के निर्देशन, निर्माण और लेखन में बनी इस फिल्म में परिवार के सच्चे अर्थ को फिर से दिखाया गया है, जिसमें यह पेश किया गया है कि रिश्ते खून से नहीं, बल्कि प्यार और स्वीकार्यता से बनते हैं। ट्रेलर में दिग्गज नाना पाटेकर के साथ ही उभरते हुए स्टार उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अपने सबसे नेचुरल होने के साथ बदलते हुए किरदारों में नजर आ रहे हैं। यह ट्रेलर एक ऐसी कहानी का झलक दिखाता है, जिसमें भावनाओं, ताकत और अपनापन पाने की तलाश भरी हुई है।
अनील शर्मा, जो अपनी हिट फिल्मों जैसे अपने, गदर: एक प्रेम कथा, और गदर 2 के लिए जाने जाते हैं, अब एक ऐसी कहानी के साथ वापस आए हैं जो दिल छू लेने वाली है। वनवास के बारे में बात करते हुए शर्मा कहते हैं,
'यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवार के असली मतलब को दिखाती है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष, सिमरत, राजपाल यादव और बाकी सभी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में गहरी और असली भावना डाली है। मैं दर्शकों को उनके सफर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।'
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia