सिनेजीवन: BMC ने सोनू सूद को भेजा नोटिस और 'RRR' से एनटीआर का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज

बीएमसी ने सोनू सूद को जुहू स्थित एक रेजिडेंट बिल्डिंग को होटल बनाने और उसमें अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है और फिल्म आरआरआर से एनटीआर का पोस्टर हुआ रिलीज किया गया है।

फोटोः gettyimages
फोटोः gettyimages
user

नवजीवन डेस्क

BMC ने सोनू सूद को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला?

एक्टर सोनू सूद किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं। हाल ही में बीएमसी ने सोनू को नोटिस भेजा है। बीएमसी ने एक्टर को ये नोटिस जुहू स्थित एक रेजिडेंट बिल्डिंग को होटल बनाने और उसमें अवैध निर्माण को लेकर भेजा है। जुलाई में बीएमसी ने सोनू को अपने जुहू होटल को वापस रेजिडेंट बिल्डिंग में बदलने और किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा था। सोनू ने बीएमसी से कहा था कि वह खुद ही इस बिल्डिंग को रिनोवेट करेंगे लेकिन एक्टर ने ऐसा नहीं किया। बीएमसी ने सोनू को भेजे नोटिस में लिखा है- 'आपने अपने पत्र में कहा था… कि आपने बिल्डिंग की मौजूदा पहली से छठी मंजिल में रहने/खाने की गतिविधि बंद कर दी है और इसका उपयोग स्वीकार की गई प्लानिंग के अनुसार रेजिडेंट्स के लिए किया जाएगा। साथ ही आपने उस आवश्यक कार्य का भी उल्लेख किया है। साथ ही आपने उल्लेख किया था कि जोड़ने/बदलने/पुनर्स्थापन के लिए आवश्यक कार्य प्रगति पर है … इस कार्यालय (बीएमसी का कार्यालयल) ने 20.10.2021 को साइट का निरीक्षण किया है और यह देखा गया है कि आपने अभी तक स्वीकृत योजना के अनुसार काम शुरू नहीं किया है।'

सिनेजीवन: BMC ने सोनू सूद को भेजा नोटिस और 'RRR' से एनटीआर का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म आरआरआर से एनटीआर का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज

जब से एस एस राजामौली ने अपनी अगली अखिल भारतीय फिल्म 'आरआरआर' की घोषणा की है, तब से इसकी रिलीज़ के प्रति उत्साह अपने चरम पर है। यही वजह है कि यह राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। रिलीज़ तारीख की घोषणा करने के बाद, निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर दिया है जिसमें जूनियर एनटीआर को कोमाराम भीम के रूप में दिखाया गया है, जिससे हमें इस बात की एक छोटी सी झलक मिलती है कि फिल्म में अभिनेता से क्या उम्मीद की जा सकती है। नए 'आरआरआर' पोस्टर में निडर, खून से लथपथ भीम सिक्स पैक एब्स में रस्सियों से बंधे हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि बैकड्राप में आरआरआर के सिम्बल में रामचरण का चेहरा अंकित है। निर्माताओं ने एक प्रभावशाली पोस्टर रिलीज के साथ ट्रेलर की उलटी गिनती शुरू कर दी है। इससे पहले मेकर्स फिल्म के दो गाने रिलीज कर चुके हैं।

सिनेजीवन: BMC ने सोनू सूद को भेजा नोटिस और 'RRR' से एनटीआर का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज

जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया

जैकलीन फर्नांडिस को रविवार को मुंबई हवाई अड्डे पर रोका गया। काफी समय से जैकलीन फर्नांडिस का नाम लगातार 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ता चला आ रहा है। इस पूरे मामले में जैकलीन लगातार खबरों में छाई हुई है अब उनके लिए अधिक मुश्किल हालात सामने आ गया है। इसकी वजह यह है कि 200 करोड़ रुपए की वसूली मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी आया है। इसी के बाद से एक्ट्रेस लगातार मुश्किल में फंसती जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जैकलीन अपने एक शो के काम के लिए विदेश जा रही थी। अंत समय पर जैकलीन को विदेश जाने से रोक दिया गया। ईडी के लुक आउट सर्कुलर के कारण जैकलीन को एयरपोर्ट पर रोका गया है। ताकि जांच पूरी होने तक वह देश से बाहर नहीं जा सके। समाचार एजेंसी एएनआइ की जानकारी मुताबिक जैकलीन फर्नांडिस को फिर से घर भेज दिया गया है। जैकलीन फर्नांडिस को मस्कट के लिए काम के सिलसिले में जाना था।

सिनेजीवन: BMC ने सोनू सूद को भेजा नोटिस और 'RRR' से एनटीआर का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज

ऋतिक, सैफ-स्टारर 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर, 2022 को वैश्विक रिलीज के लिए तैयार

एक्शन से भरपूर थ्रिलर 'विक्रम वेधा' का पहला फिल्मांकन शेड्यूल, जिसे भूषण कुमार की टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्‍स और एस. शशिकांत के वाईएनओटी स्टूडियोज के सहयोग से सह-निर्मित किया जा रहा है, ऋतिक रोशन के साथ अबू धाबी में पूरा हो गया है। दूसरा शेड्यूल सैफ अली खान के साथ लखनऊ में शुरू हो गया है। यह फिल्म 30 सितंबर, 2022 को वैश्विक स्तर पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसमें राधिका आप्टे ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुष्कर और गायत्री, मूल लेखक और निर्देशक, हिंदी रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं। 'विक्रम वेधा' लोक कथा 'विक्रम और बेताल' पर आधारित एक नव-नोयर एक्शन थ्रिलर है। फिल्म एक सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है जो एक समान रूप से सख्त गैंगस्टर का पता लगाने और उसे मारने के लिए निकल पड़ता है। मूल तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं है। निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने एक बयान में कहा कि हम दो महान अभिनेताओं ऋतिक और सैफ के साथ काम करके खुश हैं। हमारे चारों ओर एक शानदार टीम के साथ, हम एक ऐसी फिल्म देने की उम्मीद करते हैं जो रोमांचक होगी। टी-सीरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा कि 'विक्रम वेधा' साल की सबसे रोमांचक और मनोरंजक फिल्मों में से एक होने वाली है। घोषणा ने ही दर्शकों में काफी दिलचस्पी जगाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

विनय पाठक-स्टारर 'भगवन भरोसे' 2022 में होगी रिलीज

विनय पाठक अभिनीत फिल्म निर्माता शिलादित्य बोरा की आगामी फिल्म 'भगवान भरोसे', अपने अंतिम पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। यह 2022 में रिलीज होने के लिए तैयार है। विनय पाठक ने कहा, "'भगवान भरोसे' एक प्यारी और विशेष कहानी है, और मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैं शिलादित्य के पहले निर्देशन का हिस्सा बन गया हूं। यहां से उनकी लंबी शानदार सिनेमा यात्रा की शुरूआत हो रही।" प्लाटून वन फिल्म्स, लाइटहाउस इनोवेंचर्स और श्री सत्य साई आर्ट्स के साथ श्रीलंकाई ऑटोरियर फिल्म निर्माता प्रसन्ना विथानगे द्वारा यह फिल्म सह-निर्मित है। साथ ही नीलमणि और मोहित चौहान ने इसकी पटकथा लिखी है। दो प्रतिभाशाली युवा सतेंद्र सोनी और स्पर्श सुमन इस फिल्म से अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता विनय पाठक, मासूमेह मखीजा, मनु ऋषि चड्ढा, श्रीकांत वर्मा, सावन टैंक और कृष्ण सिंह बिष्ट हैं। मासूमेह मखीजा ने कहा, "'भगवान भरोसा' एक ऐसी फिल्म है जो बहुत ही कठिन विषयों की खोज करती है और समकालीन भारत में इसकी अत्यधिक प्रासंगिकता है। यह एक सच्ची जुनून के साथ बनाई गई परियोजना है और यह जुनून फिल्म के हर पहलू में दिखाई देता है।" बोरा ने आगे कहा कि कई बार मैं अपनी पहली फीचर को निर्देशित करने के करीब आया लेकिन असफल रहा, और अंत में करीब 20 वर्षों के इंतजार के बाद, मैंने अपनी फीचर निर्देशित पहली फिल्म भगवान भरोसे की शूटिंग पूरी कर ली है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia