सोनाली बेंद्रे के बाद नफीसा अली भी हुईं कैंसर का शिकार, सोनिया गांधी ने बढ़ाया हौसला 

सोनाली बेंद्रे के बाद एक और एक्ट्रेस कैंसर की चपेट में आ गई हैं। हम बात कर रहे हैं वेटरन एक्ट्रेस नफीसा अली की जो इन दिनों स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद फैंस को दी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के बाद एक और एक्ट्रेस कैंसर की चपेट में आ गई हैं। अभिनेत्री नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिखाई दे रही हैं। नफीसा अली ने लिखा, “मैंने तीसरे चरण का कैंसर डायग्नोस कराया है। अपने बेहतरीन दोस्त से मिली और उन्होंने मुझे कैंसर से लड़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।”

एक दूसरी पोस्ट में नफीसा ने अपने परिवार और बच्चों को अपनी हिम्मत का स्त्रोत बताया। नफीसा ने लिखा कि इनकी मदद से ही वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ पा रही हैं। पश्चिम बंगाल में जन्मी नफीसा ने 1979 में शशि कपूर की फिल्म ‘जुनून’ के साथ फिल्मी दुनिया का अपना सफर शुरू किया था।

61 साल की नफीसा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पूर्व कांग्रेस नेता भी रह चुकी हैं। सोशल एक्टविस्ट होने के अलावा उन्होंने 1976 में 'मिस इंटरनेशनल' कम्पटिशन में हिस्सा लिया और सैंकेड रनर-अप रहीं। वर्तमान में नफीसा अली कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं। उन्होंने 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

बता दें कि कभी मशहूर मॉडल रहीं नफीसा ने फिल्म ‘मेजर साब’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘साहेबी बीवी और गैंगस्टर 3’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में काम किया है। नफीसा ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर पोलो प्लेयर कर्नल आरएस सोढी से शादी की थी। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia