सिनेजीवन: बॉलीवुड स्टार्स को डांस सिखाने वाले वीरू कृष्णनन का निधन और जापान में रिलीज होगी आलिया-रणवीर की ‘गली बॉय’

प्रियंका, टिस्का चोपड़ा और लारा दत्ता जैसे बॉलीवुड स्टार्स को डांस सिखाने वाले कत्थक गुरु वीरू कृष्णनन का अचानक निधन हो गया है और जापान में जल्द रिलीज की जाएगी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मशहूर कथक डांसर वीरू कृष्णन का मुंबई में निधन हो गया है। वह 'हम हैं राही प्यार के' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों में अपने निभाए गए किरदारों की वजह से जाने जाते हैं। शनिवार को कृष्णन के आकस्मिक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है।

ऐसे में प्रियंका चोपड़ा जोनस, टिस्का चोपड़ा और करणवीर बोहरा जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने उनसे कथक का प्रशिक्षण प्राप्त किया था

प्रियंका ने ट्वीट किया, "आपने मुझे डांस सिखाया जब मुझे इसकी समझ नहीं थी। डांस के प्रति आपका रुझान और जुनून इतना प्रभावित करने वाला था कि हम में से हर किसी ने आपसे न केवल कथक सीखा बल्कि और भी बहुत कुछ सीखा। आप हमेशा याद किए जाएंगे गुरूजी।"


टिस्का ने इस तस्वीर को पोस्ट किया है जिसमें कृष्णन 'चटनी' एक्ट्रेस को नृत्य का प्रशिक्षण देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही टिस्का ने एक पोस्ट भी लिखा है जिसमें टिस्का ने जीवन के बहुमूल्य सबक सिखाने के लिए उनकी सराहना की है।

उन्होंने लिखा, "एक बहुत दुखद दिन..मेरे गुरूजी पंडित वीरू कृष्णन हम सबको छोड़कर चले गए। उन्होंने कथक के अलावा भी मुझे बहुत कुछ सिखाया जैसे कि पैसे की कीमत को समझना, किसी भूमिका का पालन अच्छे ढंग से करना, उत्कृष्टता की तलाश में थकान से परे जाना, एक कलाकार के तौर पर ऑल राउंडर बनना और कुछ अच्छा करते हुए सदैव मुस्कुराना। गुरूजी मैं आपको बहुत याद करूंगी।"

लारा दत्ता भूपति ने कहा, "यह वास्तव में एक दुखद खबर है। गुरूजी के परिवार के प्रति दिल से मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। वह वास्तव में एक संस्थान थे और कथक के लिए अपने जुनून और छात्रों के प्रति धर्य ने उन्हें एक अनुकरणीय शिक्षक बनाता है।"


करणवीर ने इसे एक 'विराट क्षति' बताते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे प्रिय गुरूजी ने स्वर्ग की अपनी यात्रा के लिए हमें छोड़कर चले गए हैं..हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके जैसे शिक्षक बहुत कम ही होते हैं। यह हम सबके लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जापान में रिलीज होगी आलिया-रणवीर की ‘गली बॉय’

फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' जिसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था, अब यह अक्टूबर में जापान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस खबर से उत्साहित रणवीर ने कहा, "जापान में 'गली बॉय' रिलीज हो रही है और मैं इसके लिए बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। मैं कभी जापान गया नहीं, लेकिन उगते हुए सूरज के इस देश के बारे में बेहद खूबसूरत व अच्छी चीजें जानी हैं, सुनीं हैं और देखी हैं।"


उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी दिन वहां जाने की उम्मीद करता हूं। 'गली बॉय' जापान में रिलीज हो रही है और यह हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व का पल है जिन्होंने इस फिल्म पर काम किया है कि हमारी फिल्म अब जापान में दिखाई जाएगी और हमें उम्मीद है कि आप सब इसे देखेंगे और पसंद करेंगे।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia