विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर भावुक हुआ बॉलीवुड, जानें किसने क्या कहा?
बॉलीवुड सेलेब्स विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे हैं, आलिया भट्ट, हूमा कुरेशी से लेकर फरहान अख्तर तक ने विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Olympics से बाहर हुईं Vinesh Phogat, सपोर्ट में उतरीं आलिया भट्ट
ओलंपिक गेम्स के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट को फाइनल से डिस्क्वालिफाई हो गई हैं। विनेश का वजन ज्यादा बताते हुए उन्हें फाइनल राउंड से बाहर कर दिया गया। इससे जितना बड़ा झटका विनेश को लगा होगा, उतना ही हर भारतीय का दिल भी टूटा। सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शंस दिए जा रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी दिल तोड़ दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट के लिए एक स्टोरी पोस्ट की है।
विनेश फोगाट को सेलेब्स लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भर-भरकर रिएक्शंस दिए जा रहे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि: “विनेश फोगट आप पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। कोई भी चीज आपकी दृढ़ता, आपकी हिम्मत और इतिहास रचने के लिए झेली गई मुश्किलों को आपसे नहीं छीन सकती। आज आपका दिल टूटा होगा और हम भी आपके साथ दुखी हैं। लेकिन वुमन आप गोल्ड हैं- आप आयरन हैं और आप स्टील हैं। कोई भी चीज आपसे यह नहीं छीन सकता। सदियों से चैंपियन। आप जैसा कोई नहीं है।
विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर टूटा फरहान अख्तर का दिल
विनेश का हौंसला बढ़ाते हुए अभिनेता फरहान अख्तर ने भी एक खास पोस्ट किया है। फिल्म भाग मिल्खा भाग में एथलीट की भूमिका निभाने वाले फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर विनाश की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “डियर विनेश फोगाट…लोग इस एहसास को समझने की सिर्फ कोशिश कर सकते हैं कि आप कितनी हताश होंगी, लेकिन फिर भी पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे होंगे। ये तलाश इस तरह खत्म हुआ कि आपके लिए दिल ही टूट गया। पर प्लीज़ ये जान लें कि हम सभी को आप पर और आपने जो इस खेल के लिए किया उस पर बहुत गर्व है। फरहान ने अपनी पोस्ट में विनेश को चैंपियन बताते हुए लिखा, “आप हमेशा चैंपियन रहेंगी और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगी। अपना सिर उठाकर रखिए।” फरहान अख्तर के इस पोस्ट पर सैकड़ों लोग कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा पोस्ट को कुछ ही देर में करीब 35 हज़ार लोगों ने लाइक किया है। एक यूज़र ने कमेंट किया, “दिल टूट गया। काश ये फैसला बदला जा सकता और फिर से उन्हें मौका मिलता।”
मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा ने भी विनेश के समर्थन में पोस्ट किया है
आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज़ भी विनेश के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद करते दिख रहे हैं। मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा का भी रिएक्शन आ गया है। दिव्येंदु शर्मा ने विनेश की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो मुकाबले के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देती नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “हम सब ने वो देखा है विनेश फोगाट…कुछ ग्राम या किलोग्राम उसे बदल नहीं सकता। हमें आप पर गर्व है और हमेशा रहेगा।” दिव्येंदु के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। कुछ ही मिनटों में पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। विनेश फोगाट के इस तरह ओलंपिक में गोल्ड से चूक जाने पर फिल्मी सितारों का लगातार रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी विनेश की तस्वीर के साथ एक लंबा सा पोस्ट लिखा है। प्रीति लिखती हैं, “डियर विनेश फोगाट आप प्योर गोल्ड हैं और हर भारतीय आपके साथ है। चैंपियनों की चैंपियन और भारतीय महिलाओं की हीरो। आपके लिए चीज़ें जिस तरह से बदली हैं, उससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है। सिर उठाकर रहो और मजबूत बनी रहो। जिंदगी हमेशा निष्पक्ष नही, मुश्किल वक्त हमेशा नहीं रहता, पर मजबूत लोग हमेशा रहते हैं। काश मैं आपको अभी ज़ोर से गले लगा पाती और कह पाती की हमें आप पर गर्व है। मजबूती के साथ वापसी करिये।”
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर हुमा कुरैशी निराश, कहा- आप गोल्ड हैं
पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को अयोग्य ठहरा दिया गया है। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने निराशा जाहिर की है। हुमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस खबर की क्लिपिंग शेयर की और लिखा, 'लेकिन… आप गोल्ड हैं विनेश फोगाट।' नीचे की ओर लिखा- 'हार्ट ब्रोकन'
इससे पहले हुमा ने एक्स पोस्ट में लिखा- 'प्लीज कह दो कि इस मामले में कुछ किया जा सकता है। उन्हें विनेश को खेलने देना होगा।'
बता दें कि देश को विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन उनके बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia