सिनेजीवन: Box Office पर फुस्स हुई ‘लाल कप्तान’ और DDLJ के 24 साल पूरे होने पर काजोल ने रीक्रिएट किया आइकोनिक सीन

लाल कप्तान’ ने पहले दिन करीब 50 लाख की कमाई की है। हालांकि फिल्म के ट्रेलर में सैफ के नागा लुक को देख कर ये कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म ज़बरदस्त ओपनिंग करेगी और DDLJ ने 24 साल पूरे होने पर अभिनेत्री काजोल ने इस पल को इंस्टाग्राम पर सेलीब्रेट किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शुक्रवार को रिलीज हुई अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म कमाई के मामले में फुस्स साबित हुई। बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ की 'लाल कप्तान' पहले दिन एक करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। फिल्म के ट्रेलर में सैफ के जटा जूट और राख में लिपटे हुए लुक को लेकर जो उम्मीदें की जा रही थी, उन पर लाल कप्तान खरी उतर नहीं पाई।

‘लाल कप्तान’ ने पहले दिन करीब 50 लाख की कमाई की है। हालांकि फिल्म के ट्रेलर में सैफ के नागा लुक को देख कर ये कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म ज़बरदस्त ओपनिंग करेगी। 150 करोड़ के बजट के हिसाब से फिल्म की पहले दिन की कमाई बेहद ही कम है। हालांकि इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर सकती है। नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ के अलावा जोया हुसैन, आमिर भसीन, मानव वीजे, सौरभ सचदेवा और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी कम कर रहे हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

DDLJ के 24 साल पूरे होने पर काजोल ने रीक्रिएट किया आइकोनिक सीन

मशहूर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 24 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में फिल्म की अभिनेत्री काजोल ने इस पल को इंस्टाग्राम पर सेलीब्रेट किया है। काजोल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में उन्हें कमरे के कोने में रखे एक फूलदान के पास बैठकर आंखों में चश्मा लगाए किताब पढ़ते देखा जा सकता है। इस छोटे से वीडियो में काजोल ने पीले रंग का एक टॉप और ब्लैक पैंट पहन रखी है और अपने बालों को उन्होंने खुला छोड़ रखा है।

काजोल के इस वीडियो को देखकर आपको फिल्म के उस दृश्य की याद जरूर आएगी जब राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) ट्रेन में साथ सफर कर रहे थे।

वीडियो के कैप्शन में काजोल ने लिखा, "24 सालों के बाद आज भी चश्मा लगाए अजीब जगहों पर पढ़ रही हूं। डीडीएलजे के 24 साल।"


आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट रही और हिंदी फिल्म के इतिहास में इसने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia